21 मामलों में संज्ञान

Khabar Nation 

भोपाल

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं सदस्य श्री राजीव कुमार टण्डन ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’21 मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

रोड मार्किंग गायब, अनियंत्रित हो रहे वाहन

भोपाल शहर के संत हिरदाराम नगर क्षेत्र में
 सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर से रोड़ मार्किंग गायब हो जाने से दो पहिया एवं चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर गिरकर वाहन चालक घायल हो रहे है। इसके बावजूद जिम्मेदार अफसर नागरिकों की इस बड़ी समस्या का समाधान नहीं करा रहे है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम भोपाल से मामले की जंाच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

रहवासियों ने किया जाॅगिंग ट्रैक पर कब्जा, कई परिवार परेशान

भोपाल शहर के बावड़ियाकलां स्थित विष्णु हाईटेक सिटी काॅलोनी में
 बने जाॅगिंग ट्रैक पर काॅलोनी के ही कुछ रहवासियों ने कब्जा कर लिया है। अन्य रहवासियों का कहना है कि बिल्डर ने काॅलोनी में जाॅगिंग टैªक एवं स्वीमिंग पूल बनाये थे। किन्तु कुछ दबंगों रहवासियों ने जबरन कब्जा कर किचन गार्डन और स्वीमिंग पूल बनाकर पक्का निर्माण कर लिया है। जिससे कई परिवारों के लोागों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में सुसगंत दस्तावेजों सहित एक माह में जवाब मांगा है।
सालभर बाद भी अनुपयोगी बिजली के खम्भे नहीं हटाए


भोपाल शहर के संत हिरदाराम नगर में
 लगे पुराने बिजली के अनुपयोगी खम्भों को सालभर बाद भी नहीं हटाये जाने का मामला सामने आया है। ये बिजली के खंम्भें न केवल यातायात में बाधक बन रहे हैं, बल्कि दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमडी, म.प्र. मध्यक्षेत्र विद्युत वि.क.लि. भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

स्कूल और ट्यूशन गई छात्राएं संदिग्ध हालात में गायब


भोपाल शहर के हबीबगंज थानाक्षेत्र एवं कोलार थानाक्षेत्र में स्कूल एवं ट्यूशन जाने वाली छात्राएं संदिग्ध हालत में गायब हो जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
 
कुएं में डूबने से महिला और युवक की मौत

देवास जिले के ग्राम जामनिया के भेरूपुरा गंाव के समीप जंगल में
 बकरी चराने गये एक युवक और महिला की बिना मुंडेर के कुएं में डूबने से मौत हो जाने की घटना सामने आई है। घटना उस समय की है जब कांताबाई पत्नी ताराचंद 30 वर्षीय व छोटू पुत्र सिद्धलाल 22 वर्षीय बकरी के बच्चे को बचाने कुएं में कूदे और वह दोनों की डूबने से मौत हो गई। जंगल में आये लोगों द्वारा सूचना देने पर दोनों के शव बाहर निकालर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार ने कलेक्टर, देवास से घटना की जांच कराकर मृतकों के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

कुंए में मिला पूर्व सरपंच का शव, मामला संदिग्ध

छतरपुर जिले के ग्राम उर्दमऊ के पूर्व 
सरपंच दिनेश उर्फ चैनी कुशवाहा की लाश उसके ही खेत पर बने कंुए में मिलने की घटना सामने आई है। मृतक के भाई का कहना है कि दिनेश किसी काम से गढ़ीमलहरा गया था और यहां से लौटने के बाद वह फिर से खेत पर चला गया था। इसके बाद दिनेश का शव खेत पर बने कुंए में मिला। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, छतरपुर से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।  

दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण

सतना जिले में एक ही मोहल्ले में 
रहने वाली दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण होने की घटना सामने आई है। घटना सिविल लाइन थानाक्षेत्र के ग्राम सोहावल ही है। 16 वर्षीय नाबालिग स्कूल में परीक्षा देने गई थी, तब से नाबालिग लापता हैं। घटना के दिन शाम को नाबालिग ने परिजन को वीडियों काॅल किया और बताया कि एक अंकल ने चाकू दिखाकर डराया और बोरे में बंद कर ट्रेन से प्रयागराज लाये है। यहां होटल के कमरे में बंद रखा है। इसी इलाके से 6 साल की एक बच्ची भी गायब है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, सतना से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।  

महिला सरपंच की पिटाई, पति पर प्राणघातक हमला

नर्मदापुरम जिले के ग्राम पंचायत बड़ोदिया कलां के गंाव पलासडोह में
 महिला सरपंच की बेरहमी से पिटाई करने एवं पति पर प्राणघातक हमला करने की घटना सामने आई है। ग्राम रोजगार सहायक ने अतिक्रमण वाले स्थान पर सरपंच द्वारा काम होता देख, अपने एक दर्जन लोगों के साथ सरपंच के घर में घुसकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, नर्मदापुरम से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में प्रतिवेदन मांगा है।  

रेत माफियाओं ने निजी वाहन चालक का सिर फोड़ा

नर्मदापुरम जिले में 
रेत चोरों ने अवैध रेत से भरी ट्राॅली पकड़ने पर महिला नायब तहसीलदार के प्राइवेट ड्राइवर का सिर फोड़ दिया। साथ ही नायब तहसीलदार और खनिज टीम पर पथराव भी किये। महिला अधिकारी ने थाने में एफआईअर दर्ज कराई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, नर्मदापुरम से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

दो सगी बहनों के कुएं में मिले शव

सागर जिले के विनायका थानाक्षेत्र के राख गांव में 
चार दिन से लापता दो सगी बहनों के शव कुएं में मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दोनों बहनें चार दिन पहले लापता हुई थी। परिजनों ने उन्हें बहुत खोजा, लेकिन कोई सुराग मिलने पर विनायका थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, सागर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

विद्युतकर्मी की करंट लगने से मौत


खरगौन जिले के बिस्टान थानांतर्गत अंजनगांव के उमरिया में बिजली कंपनी का आउटसोर्स कर्मचारी भाव सिंह बिजली के खम्बे पर लाईन सुधार का काम कर रहा था। उसी दौरान उसे इसका तेज कंरट लगा कि वह खम्बे पर ही बुरी तरह से झुलस गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, खरगौन एवं कार्यपालन यंत्री, मप्रमक्षेविविकं लिमिटेड, खरगौन से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबधं में एक माह में जवाब मांगा है।

नाबालिग लड़की के साथ दुराचार

रायसेन जिले के नूरगंज थानांतर्गत
 ईट भट्टे पर काम करने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है। भट्टा संचालक के भाई के द्वारा नाबालिग के साथ दुराचार की घटना को अंजाम देने पर पुलिस ने उसके विरूद्व पाॅस्को एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, रायसेन से मामले की जांच कराकर पीड़िता को आवश्यक परामर्श, सुरक्षा एवं देखभाल की व्यवस्था के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

घर में घुसकर युवती के अपहरण का प्रयास

ग्वालियर शहर के कंपू थानांतर्गत गुड़ीगुड़ा नाका स्थित खजांची दरगाह
 के पास रहने वाली युवती के घर में दो सगे भाईयों द्वारा जबरन घुसकर उसका अपहरण करने का प्रयास करने एवं युवती के माता-पिता द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास करने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कंपू थाना पहंुच कर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

पोस्टमार्टम रूम में रखे शव की आंख गायब, परिजन का हंगामा

जिला अस्पताल, गुना में 
बीते शनिवार को मृत अवस्था में लाये गये एक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। कुछ घंण्टे बाद मृतक के भाई ने पीएम रूम में शव को देखा तो उसने बाहर आकर हंगामा मचा दिया। उसका कहना था कि शव की आंख गायब है। सिविल सर्जन का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, चूंकि युवक की मौत ऊपर से गिरकर हुई है, इसलिये उसके चेहरे पर चोट के निशान भी थे। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, गुना से मामले की जांच कराकर की गई कर्यावाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

गाली-गलौच से परेशान महिलाएं पहंुची थाना

शाजापुर शहर के कोतवाली थानांतर्गत वार्ड 25 के लक्ष्मीनगर में
 रहने वाली दर्जनों महिलाएं बीते रविवार को कोतवाली थाना पहंुची और शिकायत करते हुये बताया कि उनके मोहल्ले में रहने वाला एक व्यक्ति आये दिन गाली-गलौच करता है। उसे समझााने का प्रयास करते है तो, घरों मे पत्थर फेकता है। इतना ही नही आरोपी अपने कपड़े उतार कर अश्लील हरकते करता है। महिलाओं ने आरोपी के विरूद्व कार्यवाही करने की मांग की है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, शाजापुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।

बच्चों को भरपेट नहीं मिल रहा मध्यान्ह भोजन

टीकमगढ़ जिले के उत्तरीकारी माध्यमिक स्कूल में
 समूह संचालक की मनमानी के कारण स्कूली बच्चों को भरपेट मध्यान्ह भोजन नहीं मिल पाने का मामला सामने आया है। स्कूली बच्चों को ना तो नियमानुसार खाना दिया जाता है और ना हीं उनको भरपेट भोजन दिया जाता है। प्रभारी प्रधान अध्यापक ने वरिष्ठ कार्यालय को भी सूचित किया था, किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई हैै। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, टीकमगढ़ से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

रास्ते पर खुदाई कर बनाया जा रहा है भवन

बैतूल जिले के मुलताई तहसील अंतर्गत ग्राम खेरवानी 
के सरपंच-सचिव द्वारा उनकी ही पंचायत के हिरवा गांव में ग्रामीणों के आवाजाही के शासकीय रास्ते पर जेसीबी मशीन से खुदाई कर आंगनबाड़ी भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम ने की है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, बैतूल़ से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

महिलाओं के खाते से धोखाधड़ी कर उड़ाये पैसे

गुना जिले के ग्राम विनायकखेड़ी में
 महिलाओं के साथ बैक खाता खोलने के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसे निकाल लेने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बीते आठ दिसम्बर को विनायक खेड़ीगांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति एवं पंचायत सचिव द्वारा किसी अनजान व्यक्ति को गंाव मे खाता खुलवाने के लिये लाये थे। उन्होेंने सभी महिलाओं से डिवाईस मशीन पर अंगूठे लगवाये थे। जिसके बाद महिलाओं के खातों से 10 से 15 हजार रूपये निकाल लिये गये थे। महिलाओं को इसकी जानकारी बाद में पता चली तो, उन्होंने कैंट थाने मे शिकायती आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, गुना से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

दिनदहाड़े बदमाशों ने की फायरिंग

मुरैना शहर के स्टेशन रोड़ थानांतर्गत सुभाष नगर में 
रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर स्कूटी एवं बाईक से आये दर्जनभर बदमाशों ने गाली-गलौच करते हुये फायरिंग कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने एसपी, मुरैना से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

कलेक्टर साहब.... हमें भरपेट भोजन दिला दीजिये

अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील अंतर्गत शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास, चोलना में 
छात्रावास अधीक्षक की तानाशाही से त्रस्त छात्रों ने कलेक्टर से शिकायत की है कि उन्हें छात्रावास में भरपेट भोजन नहीं दिया जा रहा है। उन्होेंने यह भी बताया कि अधीक्षक के आदेशानुसार सुबह दाल-चावल और सब्जी खाने को दी जाती है। जब रोटी मांगते है तो अधीक्षक द्वारा हमेे डराया-धमकाया जाता है।  मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, अनूपपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

राशन की कमी से सैकड़ों परिवार प्रभावित


अलीराजपुर जिले के खट्टाली गंाव में राशन की कमी के कारण कई हतग्राही उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिलने का मामला सामने आया है। बीते समय से हो रही लापरवाही से परेशान होकर हितग्राहियों ने जमकर हंगामा किया। हंगामें के बाद सेल्समैन ने एडवास अनाज लिया और नवंबर का राशन बंाटा। जबकि चमार बेगड़ा इलाके में अनाज गोदाम अभी खाली है। ग्रामीणों के अनुसार विक्रेता ने बताया कि मशीन में गेहूं और चावल का स्टाॅक दिख रहा है, लेकिन गोदाम में अनाज ही नहीं है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार ने कलेक्टर, अलीराजपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment