भाजपा प्रत्याशी बंटी साहु और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ चुनावी परिदृश्य से गायब 

भाजपा के रणनीतिकारों ने डेढ़ से तीन लाख वोटों से जीतने का लक्ष्य रखा, मुकाबला फिर भी कशमकश भरा 

 छिंदवाड़ा से गौरव चतुर्वेदी /खबर नेशन/ Khabar Nation 

मध्यप्रदेश का बहुचर्चित लोकसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ का राजनीतिक भविष्य तय करेगा। पूरा मुकाबला भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  V/S कमलनाथ के बीच मुड़ चुका है। जिसकी वजह से चुनावी परिदृश्य से भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ गायब है। चर्चा का केंद्र कमलनाथ और मोदी बन गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी के रणनीतिकारों ने इस बार छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र को डेढ़ से तीन लाख वोटों से जीतने का लक्ष्य रखा है। 

कमलनाथ का छिंदवाड़ा में लगभग चालीस सालों से कब्जा है। पहली बार छिंदवाड़ा में कमलनाथ को चुनौती मिलती दिखाई दे रही है। हांलांकि छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार अपने शबाब पर नहीं आया है। इसके बावजूद भाजपा ने अपनी पूरी ताकत जीत के लिए लगा दी है। चुनाव नजदीक आते आते रामनवमी आ जाएगी। जिसको लेकर माना जा रहा है कि छिंदवाड़ा का चुनावी परिदृश्य और तेजी के साथ भाजपा के पक्ष में झुक जाएगा।

 

कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के कमलनाथ का साथ छोड़ने के बाद जनता के बीच यह मुद्दा जबरदस्त तरीके से चर्चा का विषय बन गया है। जिसने जनता के मन को परिवर्तित करने में बड़ा योगदान दिया है।

इसके पूर्व के चुनाव में छिंदवाड़ा का मतदाता इकतरफा कमलनाथ के पक्ष में रहता आया है।जनता पहली बार कमलनाथ के साथ साथ भाजपा के पक्ष में मुखर हुई है। जिसका सारा श्रेय मोदी को जाता हुआ दिखाई देता है। 

हांलांकि कमलनाथ जनता अपने रिश्तों की दुहाई दे रहे हैं। जनता जिसकी तुलना मोदी के कार्यो और भविष्य में छिंदवाड़ा के विकास को लेकर विचार कर रही है।

पांच लाख वोटों से जीतेंगे छिंदवाड़ा -कैलाश विजयवर्गीय 

मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि इसी तरह उत्साह बना रहा तो छिंदवाड़ा पांच लाख वोटों से ऊपर जीतेंगे। उन्होंने कहा कि जब मैं छिंदवाड़ा में पहली बार आया था तबसे और आज में जबरदस्त अंतर देख रहा हूं।नागपुर और छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि मै छिंदवाड़ा को गोद लूंगा और यहां की तस्वीर बदल दूंगा। छिंदवाड़ा को इंदौर सा बनाएंगे और एक नंबर की लोकसभा बनाएंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment