17 को सैयदना से मिलने इंदौर आ सकते हैं राहुल
खबर नेशन / Khabar Nation
इंदौर में चल रहे बोहरा समुदाय के धर्म समागम में शामिल होने अखिल भारतीय काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी संभवतः पहुँच सकते है। गौरतलब है कि राहुल गांधी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर भोपाल आ रहे हैं। भोपाल में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के साथ साथ विदिशा भी जा सकते हैं।
14 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर में बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरु आलीकादर मुफद्दल सैफुद्दीन मौला की वाइज में शामिल होंगे।आगामी दिनों में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं। बोहरा समाज खासकर मध्यप्रदेश के पश्चिमी इलाकों निमाड़ मालवा के कई विधानसभा क्षेत्र में प्रभावी भूमिका निभा सकते है।जिसकों लेकर भारतीय जनता पार्टी और काँग्रेस कोई कोर कसर छोड़ने के मूड में नहीं है ।
हाल ही में राहुल गांधी मानसरोवर की यात्रा कर राजनैतिक तौर पर चौंका चुके हैं।