शिवराज , थावरचंद, भागीरथ को हराने कमर कसेगा सपाक्स
पूर्व IAS , IPS और IFS सहित महत्वपूर्ण हस्तियां लड़ सकती हैं अगला चुनाव
खबर नेशन / Khabar Nation
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत और भिंड़ सांसद भागीरथ प्रसाद को किसी भी हालत में चुनाव ना जीतने को लेकर सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ की राजनीतिक विंग कमर कस रही है। गौरतलब है कि सपाक्स आगामी विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीट पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है।
हाल ही में एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में भारत बंद के दौरान सपाक्स भी मध्यप्रदेश में बंद कराए जाने को लेकर मैदान में आ गया। मध्यप्रदेश में सपाक्स पदोन्नति में आरक्षण को लेकर सरकारी नीतियों का विरोध कर रहा है। सपाक्स को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब अजाक्स के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से खुलेआम कह दिया कि मेरे होते कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से सपाक्स अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को पदोन्नति में आरक्षण दिए जाने को लेकर नाराज है । केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत से एट्रोसिटी एक्ट विधेयक को लेकर नाराज है। सांसद भिण्ड भगीरथ प्रसाद से वर्ग विशेष के प्रेम को लेकर नाराज है।