मैन टू मैन मार्किंग में बदली हॉट सीट छिंदवाड़ा 

कमलनाथ ने चुनाव लड़ने का पैटर्न बदला भाजपा तोड़ ढ़ूढने में जुटी 

इन सात दिनों में गर्माएगा माहौल

छिंदवाड़ा से गौरव चतुर्वेदी / खबर नेशन/Khabar Nation 

 

देशभर में चल रहे लोकसभा चुनाव के दौरान हॉट सीट में गिनी जाने वाली मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा -कांग्रेस "मैन टू मैन मार्किंग" पैटर्न पर चुनाव लड़ रही है। चालीस सालों से कब्जा जमाए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ को पहली बार संकट का सामना करना पड़ रहा है। 

छिंदवाड़ा से कांग्रेस ने दुबारा नकुल नाथ को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने बंटी साहु को अपना प्रत्याशी बनाया है। 

जहां कमलनाथ मतदाताओं को अपने रिश्तों की दुहाई दे रहे हैं, वहीं कमलनाथ को हर रोज झटके पर झटके लग रहे हैं। कमलनाथ के कई करीबी साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं। जनता भी पहली बार कमलनाथ के विरोध में मुखर होती जा रही है।

माना जाता रहा है कमलनाथ के गढ़ में भाजपा के कार्यकर्ता और नेता या तो अंदरूनी तरीके से कमलनाथ का साथ देते थे या फिर कमलनाथ की दहशत में घर बैठ जाते थे। कमलनाथ के इस तिलिस्म को भारतीय जनता पार्टी के रणनीतिकारों ने पहली बार भेद दिया है। हांलांकि भाजपा के रणनीतिकारों ने भी यह महसूस किया है कि कमलनाथ ने इस बार चुनाव लड़ने का पैटर्न बदल दिया है। कमलनाथ आक्रामक प्रचार शैली की बजाय साइलेंट प्रचार प्रसार और संपर्क की शैली अपनाए हुए हैं। भाजपा के रणनीतिकारों का कहना है कि साइलेंट शैली में कमलनाथ की टीम छोटी-छोटी राशियां लेकर निकल रही है और पैसा बांट रही है। जिसका तोड़ ढ़ूढने में भाजपा के रणनीतिकार लगातार सक्रिय हैं।

पिछले चुनावों में चुनाव के आखिरी तीन दिन कमलनाथ अपना मैनेजमेंट स्थापित करे रहते थे। भाजपा के रणनीतिकारों ने आने वाले सात दिनों को लेकर अपनी रणनीति बना ली है। रणनीतिकारों के अनुसार कमलनाथ अब वोटिंग प्रतिशत गिराने के लिए क्षेत्र में शराब और पैसा बंटवाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। जिसे भाजपा के रणनीतिकार इस बार किसी भी हालत इस पैटर्न को में सफल नहीं होने देंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment