फूड पाॅइजनिंग से एक की मौत, बारह बीमार

भोपाल,  अक्टूबर 2023

‘‘उन्नीस मामलों में संज्ञान’’

मप्र मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लघन के ‘उन्नीस मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा हैः-

खबर नेशन/ Khabar Nation

नवविवाहित से घर में घुसकर छेड़छाड़
भोपाल शहर के छोला मंदिर थानाक्षेत्र में बाइक सवार युवक ने नव विवाहिता से घर में घुसकर छेड़छाड़ कर दी। महिला ने थाने पहुंचकर उसके खिलाफ नामजद एफआईआर करवाई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में 15 दिन में जवाब मांगा है।

बीमाकुंज मार्केट के मुख्य रोड पर बह रहा सीवेज
भोपाल जिले के कोलार के वार्ड 80 स्थित बीमाकुंज में बाजार में कोलार सिक्स लेन की खुदाई के कारण सीवेज का एक बड़ा चैंबर फोड़ दिया गया। जिसके कारण व्यापारी और बाजार पहुंचने वाल ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम भोपाल से जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में एवं जन स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिये की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

जीएमसी के डाॅक्टर ही बीमार, एक माह में 24 को हेपेटाइटिस
भोपाल जिले के गांधी मेडिकल काॅलेज (जीएमसी) के हाॅस्टल में दूषित पानी के कारण एक माह में 17 जूनियर डाॅक्टर और 7 सीनियर डाॅक्टर हेपेटाइटिस ए की चपेट में आ चुकी है। यह जानकारी छात्रों ने प्रबंधन को पत्र लिखकर भी दी है। और सोशल मीडिया पर भी हाॅस्टल के किचन में रखे वाॅटर प्यूरीफायर और बाथरूम के फोटो भी वायरल हो रहे है, जिसमें प्यूरीफायर के टैंक में जंग व बाथरूम और किचन में गंदगी दिख  रही है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने अधीक्षक, गांधी मेडिकल काॅलेज भोपाल से जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में  प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

प्रबंधन की लापरवाही, मरीज सीढ़ियां चढ़ने को मजबूर
भोपाल जिले के जय प्रकाश जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले बुजुर्ग और गंभीर मरीज अधिकारियों की लापरवाही के चलते सीढ़ियां चढ़ने के लिये मजबूर हैं। जबकि मरीजों के लिये अस्पताल में पांच लिफ्ट हैं। लेकिन सभी लिफ्ट अधिकारी और कांट्रेक्टर विवाद के चलते बंद पड़ी हुई हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने सचांलक स्वास्थ्य सेवाएं (म.प्र.), संचालनालय, भोपाल से जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में 15 दिन में जवाब मांगा है।

शातिर बदमाश ने रंगदारी अड़ीबाजी कर मांगे रूपये
भोपाल जिले के कमला नगर में एक शातिर बदमाश ने गणेश झंाकी के दौरान एक युवक पर अड़ीबाजी कर रूपये मांगे। युवक द्वारा रूपये नहीं देने पर उसके साथ मारमीट कर दी। आरोपी के खिलाफ पहले से ही 26 आपराधिक मामले पूर्व से दर्ज है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से जांच कराकर कमलनगर क्षे़त्र में जन-सुरक्षा के लिये और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 15 दिन में मांगा है।

लो फ्लोर बसों में छेड़छाड़ और लूट की घटनाएं बढ़ी
भोपाल जिले में संचालित हो रही 200 से ज्यादा लो फ्लोर बसों में ठेकेदारों की मनमानी की वजह से प्रतिदिन हजारों यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के लगभग हर रूट पर इन बसों में भीड़भाड़ की आड़ में महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ हो रही है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर (भोपाल), आरटीओ एवं आयुक्त, नगर निगम भोपाल से प्रकरण की जाॅच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 15 दिन में मांगा है।

आईएसबीटी पर लिफ्ट बंद, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी
भोपाल जिले के आईएसबीटी परिसर में आवाजाही के लिये आ रहे महिला, बुजुर्ग एवं दिव्यांगो को लिफ्ट बंद होने के कारण कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिसर में मौजूद लिफ्ट पर बोर्ड लगा दिया कि  महापौर और कर्मचारियों के उपयोग के लिये है। स्टैड के फस्र्ट फ्लोर से ग्राउंड तक जाने के लिये मुख्य साधन सीड़िया है। सुविधा के लिये यहां लिफ्ट भी है। लेकिन यह बंद है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम भोपाल से जांच कराकर लिफ्ट प्रारंम्भ करने के सम्बन्ध में प्रतिवदेन 15 दिन में मांगा है।

कैदी की भोपाल में मौत, नरसिंहगढ़ जेल में घायल मिला था
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ सब-जेल में दुष्कर्म मामलें में बन्द एक कैदी की शनिवार को भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बीते शुक्रवार को गम्भीर अवस्था में नरसिंहगढ़ के सिविल अस्पताल से भोपल रेफर किया गया था। घटना के बाद एसडीपीओ ने बताया था कि विचारधीन कैदी की जेल की दीवार फांदकर भागने की कोशिश करते समय गिरने की वजह से घायल हो गया। उसे इलाज के लिये भोपाल रेफर किया गया था। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने अधीक्षक सब-जेल नरसिंहगढ़ से विहित प्रारूप में प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

जेल में बंद आरोपी की मौत
खरगोन जिले के जेल में बंद आबकारी एक्ट में बंद आरोपी की मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित परिवार और समाजजनों ने कलेक्टर कार्यालय के सामने घंटो एंबुलेन्स में शव रखकर जमकर नारेबाजी की। घटना के बाद ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिये है। साथ ही जेल प्रहारी को निलंबित कर दिया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने अधीक्षक जिला जेल, खरगोन से विहित प्रारूप में प्रतिवेदन एक माह में जवाब मांगा है।

चे खड़े किसानों पर गिरी बिजली, दो की मौत
शहडोल जिले के श्यामडीह निवासी मुनेश सिंह (48) और लखन सिंह (52) पर आकाशीय बिजली गिरने से दोनों किसानों की मौत गई। दोनों जंगल लकड़ी बीनने गए थे, तबी अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिये दोनों पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान बिजली गिरने के चपेट में आने से दोनों किसानों की मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, शहडोल से प्रकरण की जांच कराकर मृतकों के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

फूड पाॅइजनिंग से एक की मौत, बारह बीमार
जबलपुर जिले के गोहलपुर थाना के मनमोहन नगर में एक पापुलर फूड कंपनी में काम करने वाले एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी फूड पाॅइजनिंग से बीमार पड़ गये। ईलाज के लिये अस्पताल ले जाते समय एक कर्मचारी की रास्ते में मौत हो गई। ये सभी कंपनी में ही रहते थे। इन्होंने सुबह नाश्ते में यही के बने ब्रेड और टोस्ट खाए थे। उसके बाद उनकी दोपहर में तबीयत बिगड़ने लगी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला खाध अधिकारी, जबलपुर से जाॅच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

जबरन कार में ले जाकर किया गैंगरेप
अशोकनगर जिले के शाढ़ौरा में एक महिला के साथ गांव के ही लोगों ने रेप किया। इसके बाद महिला को शाढ़ौरा से करीब 8 किमी दूर रैंझा गांव के पास खेत में घायल अवस्था में फेंक गये। पुलिस के अनुसार बदरवास क्षेत्र की महिला 35 से 40 वर्ष की हैं जो शाढ़ौरा थनाक्षेत्र के म्यापुर और रैंझा गांव के पास मिली। पीड़ित महिला का इलाज के दौरान कहना है कि बीते शनिवार को ईसगढ़ के सुखपुर अस्पताल में इलाज के लिये आई थी, जहां उसके गांव के तीन लोग एक कार चालक के साथ आए और जबरदस्ती कार में बैठा कर रातभर रेप किया, जिससे वह बेहोश हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, अशोकनगर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवक की डूबने से मौत
भोपाल शहर में गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। बीते गुरूवार को वह गांव के अन्य लोगों क साथ गणेश विसर्जन के लिये बिलखिरिया थानांतर्गत ग्राम नरेला बजाप्ता पहुंचा था। मृतक युवक राहुल पुत्र कन्हैयालाल मांझी (22) ग्राम तरावली, थाना उमरावगंज जिला रायसेन का रहना वाला था। वह बीते गुरूवार गांव के अन्य लोगों के साथ गणेश विसर्जन करने बिलखिरिया थानांतर्गत ग्राम नरेला बजाप्ता पहुंचा था। जहां विसर्जन के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

निर्माणाधीन तालाब में डूबने से तीन बालकों की दर्दनाक मौत
ग्वालियर जिले के करहिया गांव में निर्माणाधीन तालाब में डूबने से तीन मासूम बालकों की मौत हो गई । पुलिस के अनुसार भितरवार ब्लाॅक के ग्राम करहिया में गोलेश्वर महादेव मंदिर के पास पंचायत द्वारा तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंचे तीन मासूम बालकों की पेर फिसलकर मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, ग्वालियर से प्रकरण की जांच कराकर मृतकों के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

नदी में नहाने गये दो मासूमों की डूबने से मौत
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। पहला हादसा भैसाकलां निवासी सुरेंद्र इनवाती पिता सुखभान उईके अपने गांव की नदी में शाम को नहाने गया था, इसी दौरान उसकी पैर फिसलने के कारण उसकी मौत हो गई। दूसरा हादसा ग्राम खंतरा में गणेश विसर्जन करने गया एक 14 वर्षीय मासूम की गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, छिंडवाड़ा से प्रकरण की जांच कराकर मृतकों के वैद उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

मूर्ति विसर्जन के बाद नहाते हुए तीन बच्चों की मौत, दो को आसपास के लोगों ने बचाया
इंदौर जिले में मूर्ति विसर्जन के बाद नहाते समय तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि उनके दो साथियों को बचा लिया गया। गांधीनगर थाना प्रभारी के अनुसार तीनों बच्चें कंडिलपुरा निवासी थे। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, इन्दौर से प्रकरण की जांच कराकर मृतकों के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

घर के आंगन में वृद्ध पर हमला कर बाघ ने उतारा मौत के घाट
सीधी जिले के संजय टाईगर रिजर्व क्षेत्र के दुबरी परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरा में एक 60 वर्षीय वृद्ध को उसके घर के आंगन में पहले से ताक लगाए बैठे बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हमला करने  के बाद बाघ बाउंड्री वाॅल कूदकर भाग गया जबकि वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने डी.एफ.ओ., सीधी से प्रकरण की जांच कराकर मृतकों के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।
कमरे में अकेले बुलाकर बदसलूकी करते हैं प्रिंसिपल
कटनी जिले के विजयराघावगढ़ थानाक्षेत्र के कन्हवारा गंाव में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य राम सिंह उईके द्वारा स्कूली बच्चियोें के साथ छेड़-छाड़ और आपत्तिजनक बातें करने का प्रयास किया जाता है। डर के मारे छात्राएं शिकायत करने से कतराती रही, क्योंकि उन्हें डर था कि कही प्राचार्य टीसी न दे दें या रिजल्ट न बिगाड़ दें। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, कटनी से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

सीवर की गंदगी से परेशान 200 परिवार, न हेल्पलाइन में सुनवाई और न ही निगम में
भोपाल जिले के गुलमोहर काॅलोनी के 200 परिवार इन दिनों मुख्य सड़क पर बह रही सीवर की गंदगी से परेशान हैं। गुलमोहर काॅलोनी से लगी अनामिका नगर में सीवर लाइन डल रही है। यहां पहले से मौजूद लाइन को भी ब्लाॅक कर दिया। काॅलोनी वासियों द्वारा कई बार महापौर हेल्पलाइन एवं निगम में सुनवाई के लिये गये, लेकिन अफसरों द्वारा केवल भरोसा दिलाया है, लेकिन हल फिर भी नहीं निकला। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम भोपाल से जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में एवं जन स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिये की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment