फूड पाॅइजनिंग से आदिवासी हाॅस्टल के 100 से अधिक बच्चे बीमार

भोपाल, बुधवार 18 अक्टूबर 2023

‘‘19 मामलों में संज्ञान’’

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ‘19 मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा हैः-

खबर नेशन/ Khabar Nation

सीवेज प्रेशर मशीन नहीं होने से चैंबर चोक

भोपाल शहर के संत हिरदाराम नगर के जोन-1 के अतंर्गत वार्ड नंबर 3, 4 एवं 5 में आये दिन सीवेज लाइनें चोक होने की गंभीर समस्या सामने आ रही है। सीवेज प्रेशर मशीन नहीं होने से नागरिकों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को देखते हुये पिछली जोन समिति ने अपनी पहली ही बैठक में सीवेज प्रेशर मशीन का प्रस्ताव पारित किया था। नगर निगम मुख्यालय ने जल्द ही मशीन उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया, लेकिन सात साल बाद भी इस पर अमल नहीं हो सका। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

कोचिंग से लौट रही छात्रा का पीछा कर की छेड़छाड़

भोपाल शहर के जहांगीराबाद इलाके में कोचिंग जा रही एक छात्रा को दो बाइक सवार मनचलों द्वारा छेड़छाड़ का मामला आया है। वहीं गुनगा इलाके में एक युवक ने विवाहित के साथ अशलील छेड़खानी कर दी। दोनों मामलों में पुलिस आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की दी है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर कोंचिग सेन्टर्स के पास छात्राओं/महिलाओं के साथ ऐसी घटनाऐं रोकने हेतु कार्यवाही किये जाने के साथ इस मामले में दोषी के विरूद्ध की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 15 दिन में मांगा है।

मधुमक्खियों के काटने से सास-बहू की मौत

कटनी जिले के एसकेपी काॅलोनी स्थित रेलवे काव्र्टर में बेलपत्र तोड़ रही सास-बहू पर मधुमक्खियों के झुण्ड ने हमला कर दिया। हमले के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिरीं। सूचना मिलने पर परिजनों ने दोनों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान बहू ने दम तोड़ दिया, तो वहीं सास की निजी अस्पतला में मृत्यु हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, कटनी से जांच कराकर आपदाग्रस्त दोनों मृतक महिलाओं के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार अथवा रेडक्रास सहायता के अन्तर्गत देय आर्थिक सहायता राशि के सम्बन्ध में एक माह में जवाब मांगा है।

आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत

टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव धसान में बारिश के बीच आकशीय बिजली गिरने से शिवेंद्र यादव (17) और केशव यादव (24) की मृत्यु हो गई। व अन्य दो युवक अस्पताल में भर्ती हैं। सभी चारों युवक मवेशी चराने गये थे। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, टीकमगढ़ से प्रकरण की जांच कराकर दोनों मृतकों के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

पोखर में डूबने से दो बच्चांे की मौत

मन्दसौर जिले के सीतामउ थानाक्षेत्र में पोखर में नहाने गये दो बच्चों की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम सूर्याखेड़ा में बंजारा समाज के दो बच्चे खेत के पास बनी पोखर में नहाने गये थे, इस दौरान दोनों पानी में डूब गये और उनकी मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मन्दसौर से प्रकरण की जांच कराकर दोनों मृतकों के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एक माह में जवाब मांगा है।

लापता युवक का शव नदी से मिला

राजगढ़ जिले के पचैर निवासी एक युवक का शव बीते सोमवार को स्थानीय नदी से तैरता हुआ मिला। युवक बीते दो दिन से अपने घर से एकाएक लापता हो गया था। शरीर पर चोट के निशान मिलने के साथ ही उसके पास मौजूद नगदी, मोबाईल व अन्य सामान गायब थे। परिजनों ने युवक के साथ अनहोनी होने का आरोप लगाया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, राजगढ़ से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

घर में सोई हुई बच्ची का जंगल में मिला सिर

बड़वानी जिले के सेंधवा के पहाड़ी क्षेत्र में बसे रावलिया माल गांव में घर में सोई सात साल की बच्ची गुड्डी पिता मिसिया का सिर घर के पास जंगल में मिला। बच्ची के सिर पर जानवर के काटने के निशान और जानवर के बाल होने से प्रथम दृष्टया जानवर द्वारा उस पर हमला करने का मामला लग रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं डीएफओ, बड़वानी से प्रकरण की जांच कराकर मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि एवं घटना क्षेत्र के रहवासियों की सुरक्षा हेतु की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में एक माह में जवाब मांगा है।

सरकारी अस्पतालों में एमआर का रहता है मेला, मरीज होते हैं पेरशान

इंदौर जिले के सरकारी अस्पतालों में आये दिन मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) की भारी बीड़ रहती है। जिसके कारण ईलाज के आये मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पतालों में मरीजों के सुविधाओं के लिये लगाई गई कुर्सिया पर एमआर ही बैठ जाते है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने संचालक स्वास्थ्य सेवाएं (मप्र) संचालनालय भोपाल से निम्नबिन्दुओं पर प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है-

1. क्या प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में ईलाज हेतु आये मरीजों को प्रायवेट कम्पनियों की दवाएंें अस्पताल से बाहर प्रायवेट मेडिकल स्टोर से क्रय करने के लिये प्रिस्क्राइब करने की अनुमति है ?

2. क्या शासकीय चिकित्सक शासकीय अस्पतालों मे उपलब्ध निःशुल्क दवाओं के स्थान पर बाहर के मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध अन्य प्रायवेट कम्पनियों की दवाऐं प्रिस्क्राइब कर सकते है ?

3. क्या शासकीय चिकित्सालय में शासकीय चिकित्सकों के पास, मरीजों के इलाज/जांच हेतु नियत समय में प्रायवेट कम्पनियों के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का आकर दवाओं का प्रचार करने की अनुमति है?

4. शासकीय चिकित्सालयों में मरीजों के इलाज/जांच के समय शासकीय चिकित्सकों को प्रिस्क्रांइब की जाने वाली दवाओं, अस्पताल में उनकी उपलब्धता एवं उपलब्धन न होने पर वैकल्पि व्यवस्था के क्या निर्देश दिये गये है ?

शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुराचार, तीन माह बंधक बनाये रखा

इंदौर जिले में 28 वर्षीय आसिफ खां पिता आरिफ खां निवासी ई सेक्टर ग्रीन पार्क काॅलोनी ने 23 साल की युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार किया। और उसे तीन माह बंधक बनाये रखा। युवती गर्भवती हुई तो मारपीट की, जिससे उसका गर्भ गिर गया। बाद में युवती को भगा दिया। पीड़ित युवती ने चंदन नगर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, इंदौर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

बेटे पर कट्टा अड़ाकर महिला के साथ किया गैंगरेप

शिवपुरी जिले के एक गांव में बीते रविवार को अपने बेटे को खाना देने गई एक 35 वर्षीय महिला के साथ दों भाईयों ने सामुहिक दुराचार किया। पीड़ित महिला का कहना है कि रास्ते में भास्कर गुर्जर और भगवान सिंह गुर्जर दोनों ने उसेे रास्ते में पकड़ लिया, और उसने बचाव के लिये चीख-पुकार मचाई तो उसका बेटा मौके पर पहुंचा। जहां बेटे के कनपटी पर कट्टा अड़ाकर दोेेनों भाईयों ने बारी-बारी दुराचार किया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी से प्रकारण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में प्रतिवदेन मांगा है।

शव वाहन नहीं मिलने पर युवक पिता का शव कंधे पर ले गया

टीकमगढ़ जिले के जिला अस्पताल में शव वाहन नहीं मिलने से एक युवक को अपने पिता का शव कंधे पर ले जाना पड़ा। मवई निवासी रमेश के पिता मुन्ना की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। युवक शव को गांव तक ले जाने के लिये शव वाहन तलाश करता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सीएमएचओ एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, टीकमगढ़ से प्रकरण की जांच कराकर मृत्यु पर शव वाहनों की उपलब्धता के सम्बन्ध मे परस्पर समन्वय/व्यवस्था हेतु की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है। जिससे उपरोक्तानुसार अमानवीय परिस्थिति उत्पन्न न हो और मृतक को भी प्राप्त सम्मानजनक स्थिति के साथ अंतिम संस्कार तक की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकें।

स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर की मारपीट

नर्मदापुरम जिले के जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पांजरा कलां के शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं पर कुछ युवक द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बीते शनिवार को जब छात्र-छात्राएॅ स्कूल गये थे तो कुछ लड़को ने छेड़छाड़ की। बच्चों द्वारा शिक्षक के पास शिकायत करने पर अभिभावक और कुछ स्कूली छात्र पांजरा कलां के लड़को को समझाने गये, तो वहाॅ आपसी विवाद हो गया। जिस पर पांजरा के लकड़ो ने स्कूल में जाकर शिक्षकों और बच्चों के साथ गंभीर मारपीट की। जिससे शिक्षक को चोट आई। बच्चे भी डरे सहमें है और स्कूल जाने से मना कर रहे है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, नर्मदापुरम से जांच कराकर स्कूलों छात्राओं से छेड़छाड़ की रोकधाम के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

पालतु कुत्ते ने बच्चे को काटा, पुलिस ने दर्ज नही की शिकायत

विदिशा जिले के गंजबासौदा क्षेत्र में रविदास काॅलोनी निवासी, 11 वर्षीय करन पिता ज्ञानेश्वर अहिरवार पालुत कुत्ते ने काटने मामला सामने आया है। शिकायत दर्ज करवाने जब परिजन थाने पहुंचे तो किसी भी पुलिस अधिकारी ने शिकायत दर्ज नहीं की। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, विदिशा से जांच कराकर ऐसी स्थिति में रिपोर्ट नहीं लिखने वाले पुलिस अधिकारी के विरूद्ध की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

दो माह से पुत्री लापता, पुलिस नहीं लगा पाई सुराग

पन्ना जिले के सिमरिया थाना अन्तर्गत पुलिस चैकी हरदुआ के मडवा ग्राम निवासी राम गोपाल राय की कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली पुत्री 17 अगस्त को अंकसूची लेने घर से हरदुआ खमरिया हायर सेकेन्ड्री स्कूल गई थी तथा उसके बाद वह आज दिनांक तक घर नहीं पहुंची और न ही उसका अब तक कुछ सुराग मिला है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, पन्ना से जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

जिला अस्पताल में बने नए टाॅयलेट में जड़ दिया ताला

जबलपुर जिले के सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय (विक्टोरिया) में कुछ महीने पहले नवीन टाॅयलेट का निर्माण हुआ था। पंरतु इसमें काफी दिनों से ताला लगा हुआ है, जिससे मरीजों और साथ में आये परिजनों व स्टाॅफ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी चिकित्सालय में ईसीजी कक्ष के सामने बने टाॅयलेट में भी कई दिनों से ताला डला हुआ है। ओपीडी से निकलकर सुलभ शौचालय तक आना किसी भी मरीज के लिये बेहद कष्टदायक हो जाता है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, जबलपुर से जांच कराकर बंद पड़े टाॅयलेट को खुलवाकर जनसुविधा उपयोग हेतु उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

नालियों में बह रहा लाखों लीटर पीने का पानी

जबलपुर जिले में मदन महल किला रोड़ पर पाईप लाईन में लंबे समय से लीकेज होने के कारण रोज लाखों लीटर पीने का पानी सड़क से नालियों में जा रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पिछले 10 दिनों से सुबह फोर्स के साथ पानी बहता है। इसकी शिकायत नगर निगम से कई बार की गई, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर तथा आयुक्त नगर निगम, जबलपुर से मामले की जांच कराकर 15 दिन में जवाब मांगा है।

नाली का गंदा पानी पीने को मजबूर आधा शहर

जबलपुर जिले के अधिक्तम नगर निगम वार्डों में रह रहे आधे शहर के रहवासी नाली का गंदा पानी पीने को मजबूर है। दरअसल पेजयजल की आपूर्ति करने वाले नगर निगम ने बहुत से वार्डों में प्राॅपटी कनेक्शन की पाइप लाइन न सिर्फ नालियों के भीतर से बिछाई है, बल्कि इनसे घरों में कनेक्श्न भी दिया है। पाइप लाइन सालों पुरानी होने से जंग खाकर सड़ने लगी है, जिससे पाइपो में कई जगह छेद को गये है। जिससे पाइप लाइन के भीतर नाली का पानी घुसने लगा है। जिससे रहवासीयों को गंभीर बीमारी और संक्रमण फैलने का डर है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर तथा आयुक्त नगर निगम, जबलपुर से जांच कराकर शुद्ध पेजयजल/उपयोग योग्य जल की व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

फूड पाॅइजनिंग से आदिवासी हाॅस्टल के 100 से अधिक बच्चे बीमार

जबलपुर शहर में रामपुर के एकलव्य आदर्श विद्यालय में बीते सोमवार को खाना खाने के बाद 100 से अधिक बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत सामने आई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। कई बार उन्हें सुबह नाश्ते में पोहे के जगह रात या एक दिन पहले सुबह के बासी चावल ही दिया जाता था। और कई बार दिन और रात का भोजन भी बासा दिया जाता था। जिससे उन्हें उल्टी और दस्त जैसी समस्या होने लगी। इस घटना के बाद विद्यालय की प्रभारी, आदिवासी बालिका एवं बालक छात्रावास की अधीक्षक और मैस प्रभारी को तत्काल प्रभार से निलम्बित कर दिया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, जबलपुर से जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

गरीबों के खाद्यान्न में कटौती, पर्याप्त आवंटन नहीं मिलने से हितग्राही परेशान

जबलपुर जिले में सिहोरा तहसील के अंतर्गत सार्वजनिक खाद्यान्न वितरण में कटौती की जा रही है। तहसील में संचालित लगभग 58 पीडीएस दुकानों में शासकीय स्तर पर पर्याप्त राशन आंवटन नहीं मिलने के कारण गरीब कार्डधारियों को महीने भर का भरपूर राशन नहीं मिल पा रहा है। इस मामले की शिकायत कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से की जा चूकी है। सीएम हेल्पलाइन में भी आवेदन लगाये जा चुके है। परंतु शिकायत की सुनवाई करने वाला कोई नही है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, जबलपुर से जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री? 

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment