तहसीलदार और उसकी फर्जी डॉक्टर महिला मित्र की दादागिरी ?

 

किराया मांगने पर मकान मालिक को तहसीलदार दिखाता है रिवाल्वर

 

पत्नी बताकर दिलवाया था मकान

 

गौरव चतुर्वेदी /खबर नेशन/ Khabar Nation

 

इंदौर की एक तहसीलदार और उसकी फर्जी डॉक्टर महिला मित्र किराया मांगने पर मकान मालिक को डरा धमका रहे हैं। तहसीलदार ने फर्जी डॉक्टर महिला मित्र को अपनी पत्नी बताकर एरोड्रम रोड पर मकान दिलवाया था । जब मकान मालिक किराया लेने पहुंचा तो उसे रिवाल्वर दिखाकर डराया गया और बाद में फर्जी डॉक्टर महिला मित्र ने मकान मालिक को झूठे प्रकरण में फसाने का प्रयास किया । मकान मालिक पीड़ित प्रताड़ित होकर कलेक्टर के दरवाजे जनसुनवाई में पहुंच गया।

तहसीलदार श्रीकांत तिवारी उर्फ कंतु पहलवान है। मकान मालिक के अनुसार जो अपने आपको कनाड़िया क्षेत्र का तहसीलदार बताता है। उक्त तहसीलदार पर चाणक्य पुरी चौराहे पर किसी वकील का बोर्ड लगाकर अवैध एवं विवादित संपत्तियों का संदिग्ध लेन-देन भी किया जाता है। इसी साल जनवरी में श्री तिवारी ने एक मकान हास्पिटल संचालित करने के लिए अपनी कथित पत्नी बताकर महिला मित्र को दिलवाया था। सामाजिक पहलूओं को दृष्टिगत रखते हुए हम उक्त महिला का नाम इस समाचार में उल्लेख नहीं कर रहे हैं। 

एग्रीमेंट होने के दौरान मकान मालिक को यह पता चला कि उक्त महिला उनकी वैधानिक पत्नी नहीं है। श्री तिवारी के पद का लिहाज करते हुए उन्होंने मकान का पजेशन उक्त महिला को सौंप दिया। उक्त महिला मित्र ने किराया मांगने पर समय मांगते हुए बाद में टालमटोल शुरू कर दी। जब मकान मालिक तहसीलदार श्रीकांत तिवारी के पास किराए को लेकर चर्चा करने गए तो उन्हें रिवाल्वर दिखाकर डराने का प्रयास किया गया।

हाल ही में उक्त महिला मित्र फर्जी डॉक्टर ने मकान मालिक को किराया देने के बहाने मकान पर बुलाकर एक अन्य महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाते हुए मारपीट करवा डाली। मकान मालिक ने भविष्य में अनहोनी के डर से मकान खाली करवाने का नोटिस देते हुए जिला प्रशासन से जनसुनवाई में मदद की गुहार लगाई है।

जब इस बारे में तहसीलदार श्रीकांत तिवारी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि जब कलेक्टर मुझसे कुछ नहीं पूछ रहे हैं तो आप क्यों पूछ रहे हैं।

Share:

Next

तहसीलदार और उसकी फर्जी डॉक्टर महिला मित्र की दादागिरी ?


Related Articles


Leave a Comment