आठवीं की छात्रा से दुष्कर्म

भोपाल,   अक्टूबर  2023

‘‘दस मामलों में संज्ञान’’

खबर नेशन/ Khabar Nation

मप्र मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लघन के ‘दस मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा हैः-

बिना मुंडेर के 35 फीट गहरे कुएं में गिरा छात्र, मौत

रायसेन जिले के शाहपुर हदाईपुर में स्थित सरकारी माध्यमिक स्कूल में माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 3 के छात्र की बिना मुंडेर के 35 फीट गहरे कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना बीते शनिवार दोपहर 3 बजे की है, जब स्कूली छात्र लंज के समय खेलता हुआ स्कूल से 50 फीट दूर बिना मुंडेर वाले कुएं में पैर फिसलने से गिर गया और उसकी मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, रायसेन से प्रकरण की जांच कराकर मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक सहायता राशि तथा घटना से सम्बन्धित कुएं मे सुरक्षात्मक उपाय में त्रुटि और उसे सुरक्षित कराये जाने के सम्बन्ध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

आठवीं की छात्रा से दुष्कर्म

इंदौरा जिले के परदेशीपुरा में कक्षा आठवीं की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी अक्सर उसे कोचिंग के बाहर खड़ा मिलता और उसे प्यार का इजहार कर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म पीड़िता जब गर्भवती हुई तब उसे और घर वालों को पता चला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केज दर्ज कर लिया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, इन्दौर से जांच कराकर पीड़िता की देखभाल एवं सरंक्षण तथा गर्भवती होने से गर्भपात की सम्भावना के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 15 दिन में मांगा है।

शादीशुदा महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कुए में मिली लाश

भोपाल जिले के नजीराबाद थानाक्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसकी लाश कुए में मिली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, भोपाल (देहात) सेे जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

हैजा के मरीजों को रास्ते में छोड़कर भागे एंबुलेंसकर्मी, महिला की मौत

रीवा जिले के त्योंथर क्षेत्र में रहने वाले मुसहर परिवार के सदस्य अचानक हैजा की गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गये। परिजनों ने 108 एंबुलेंस को सुचना दी। मरीजों को जब एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था तब एंबुलेंसकर्मी को हैजा का ऐसा खोज हुआ की वह मरीजों को बीच रास्ते में ही छोड़कर भाग गये। और इसके बाद रास्ते मे ही एक महिला मरीज की मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर और सीएमएचओ, रीवा से प्रकरण की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

रेप पीड़िता को धमकाया, दिया पांच लाख का आॅफर

इंदौर जिले में दो दिन पहले परदेशीपुरा पुलिस ने आठवीं की छात्रा की शिकायत पर भाजपा नेता के नाबालिक बेटे पर रेप का मामला दर्ज किया था। जब पीड़िता ने शिकायत की तो आरोपी की मां राजनीतिक दबाव बनाने लगी। और मामला रफा-दफा करने के लिये पांच लाख का आॅफर भी दिया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, इंदौर से जांच कराकर पीड़िता की ओर से की गई शिकायत/रिपोर्ट और उसकी सुरक्षा के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 7 दिन में मांगा है।

हाॅस्टल का बजट खत्म, छात्रों को नहीं मिल पा रहा खाना

राजधानी भोपाल के रजत नगर स्थित महाविद्यालय अनुसूचित जाति छात्रावास में बजट खत्म होने की वजह से छात्रों को भोजन नहीं मिल पा रहा हैं। हाॅस्टल अधीक्षक का कहना है कि व्यवस्था कर रहे हैं। हमें बजट ही नहीं मिला। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से प्रकरण की जाॅच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 07 दिन में मांगा है।

गढ्ढे में भरे पानी में डूबने से दो बच्चियों की मौत

बड़वानी जिले के पलसूद नगर के वार्ड क्रंमाक 15 उंडी खोदरी फलिया में बीते गुरूवार गिट्टी क्रेशर के गढ्ढे मे जमा बारिश के पानी में नहाते समय दो बच्चियों की मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, बड़वानी से प्रकरण की जांच कराकर मृतकों के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक सहायता राशि के सम्बन्ध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

रैन बसेरा की जर्जर दीवार गिरी, एक मृत

सागर जिले के बीना में विद्युत मंडल आॅफिस के बाजू से लगे रेन बसेरा की वर्षाे पुरानी दीवार गिरने से काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई एवं दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। दीवार जर्जर अवस्था में हो जाने के कारण जब नगर पालिका द्वारा नाली की खुदाई मजदूरों द्वारा करवाई जा रही थी तो अचानक यह हादसा हो गया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सागर से प्रकरण की जांच कराकर मृतकों के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक सहायता राशि और घटना से सम्बन्ध मे त्रुटिकर्ता व्यक्ति/अधिकारी के विरूद्ध की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

बालक पर गिरा बिजली का तार, करंट से मौत

बैतूल जिले के अनकावाड़ी गांव में घर के आंगन में खेल रहे ढाई साल के बालक पर बीते बुधवार को बिजली का तार टूटकर गिरने से उसे करंट लगा और मौके पर ही मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं कार्यपालन यंत्री म.प्र. पूर्वीक्षेत्र विद्युत वितरण क.लि. बैतूल से प्रकरण की जांच कराकर मृतकों के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक सहायता राशि के सम्बन्ध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

तीन मंजिला इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

सतना जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र अन्तर्गत मार्केट में स्थित एक तीन मंजिला इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई व पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, सतना से प्रकरण की जांच कराकर मृतकों के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक सहायता राशि के सम्बन्ध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री? 

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment