रिश्वत दी, फिर भी एरियर नहीं निकला तो कर्मचारी ने फांसी लगाई

भोपाल, ‘‘तीन मामलों में संज्ञान’’

मप्र मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने तीन मामलों में संज्ञानलेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

 

खबर नेशन / Khabar Nation


गढ्ढे में डूबने से दस साल के मासूम की मौत

भोपाल शहर के गोविंदपुरा थानाक्षेत्र के विश्वकर्मा नगर में रेलवे कोचिंग संस्थान के पास पानी के गढ्ढे में डूबने से दस साल के मासूम की मौत हो गई। घटना बीते गुरूवार की है। करीब एक घंटे बाद एम्स हास्पिटल की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम के लिये मर्चुरी में रखवा दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक दीपक माझी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने विश्वकर्मा नगर में रहता था। बच्चों ने बताया कि वह एक गहरे गढ्ढे में मछली पकड़ने गया था, तभी उचानक उसी गढ्ढे में गिर गया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर मृतक के वैध वारिसों को शासन की योजनानुसार मुआवजा राशि दिये जाने के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

हफ्ता न देने पर कंडक्टर से मारपीट, बस में तोड़फोड़

भोपाल शहर के अयोध्यानगर थानाक्षेत्र में अर्जुन नगर चैराहे पर बीते रोज कुछ बाईक सवार बदमाशों ने बीसीएलएल के बस कंडक्टर से हफ्ता मांगा। बस कंडक्टर ने इंकार कर दिया, तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करते हुये पत्थर से बस के कांच फोड़ दिये। बस पर पथराव होने से यात्रियों में हड़कंप मच गई। वे दहशत में आ गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही एवं सुरक्षित बस संचालन हेतु की गई व्यवस्थाओं के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

रिश्वत दी, फिर भी एरियर नहीं निकला तो कर्मचारी ने फांसी लगाई

नीमच जिले के मनासा बीआरसी केन्द्र में एक कर्मचारी ने पेड़ से गमछा बांधकर आत्महत्या कर ली। कर्मचारी ने एरियर के दस लाख रूपये निकालने के लिये बाबू को 60 हजार रूपये रिश्वत भी दी। इसके बाद भी एरियर राशि नहीं मिलने पर उसने आत्महत्या कर ली। बीते गुरूवार की सुबह चैकीदार ने जब बीआरसी केन्द्र का ताला खोला, तो पेड़ से अर्जुन सिंह (54 वर्ष) फांसी पर लटका था। मृतक अर्जुन की पदस्थापना आंतरीमाता हायर सेकेंडरी स्कूल में भृत्य के पद पर थी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी नीमच से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment