अन्नदाता के साथ छल बर्दास्त नहीं :  अजयसिंह

फसल क्षतिपूर्ति महाघोटाले पर एजी की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए

किसानों को चार हजार करोड़ का मुआवजा शिवराजसिंह कब देंगे

 

खबर नेशन / Khabar Nation

भोपाल, -  पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने प्रदेश में हुए चार हजार करोड़ रूपये के फसल क्षतिपूर्ति महाघोटाले की पोल खोलने वाली ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से की हैद्य उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इसको सीक्रेट बताना ही संदेह पैदा कर रहा हैद्य सिंह नें कहा है कि विधानसभा में लाये गये अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस ने किसानों के नाम पर फर्जी लोगों के खातों में मुआवजा दिए जाने के प्रकरण को उठाया था, लेकिन सरकार में बैठे लोग आश्चर्यजंक रूप से मौन थेद्य उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि किसानों के नाम का मुआवजा भाजपा के कार्यकर्ताओं के खाते में डाल दिया गया है ताकि चुनाव में उसका दुरूपयोग किया जा सकेद्य इस एंगिल से भी इसकी जांच जरूरी है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सकेद्य
       अजयसिंह ने कहा कि किसानों के साथ भाजपा सरकार में जो छल हुआ है वह गंभीर मामला है और इसे बर्दास्त नहीं किया जा सकताद्य उन्होंने कहा कि सरकार की नाक के नीचे दस हजार से अधिक किसानों के खाता नम्बर में हेर फेर करने की पटवारी और तहसीलदार की हिम्मत कैसे हुईद्य क्या उन्हें पकड़े जाने का जरा भी डर नहीं लगाद्य जाहिर है कि फर्जी किसानों को भुगतान का यह सब गोरख़धंधा सरकार की मौन सहमति से चलता रहाद्य तभी तो एजी ने सरकार से मामले की सघन जांच कर दो हफ्ते में जो रिपोर्ट बुलवाई थी, वह दो महीने बाद भी आज तक नहीं भेजी गईद्य पांच लाख से अधिक की राशि के भुगतान पर कलेक्टर की अनुमति जरूरी होती है लेकिन बगैर अनुमति के भुगतान कैसे कर दिया गयाद्य क्या कलेक्टरों ने कुछ नहीं देखाद्य यह अनदेखी लालच की पराकाष्ठा हैद्य
       सिंह ने कहा कि जानबूझ कर और कूट रचना कर किसानों के एकाउंट नम्बर में हेर फेर किया तो सिंगल क्लिक में पेमेंट फेल हो गया और यह पैसा राजस्व महकमें के लोगों ने रिश्तेदारों और गिरोह के लोगों के खाते में डाल दियाद्य पूरा मामला 2019 से लेकर 2022 तक का हैद्य प्रदेश भर में चार हजार करोड़ रुपयों का भुगतान ऐसे किसानों को करना बताया गया जिनकी फसल ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई थीद्य लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत हैद्य सच्चाई यह है कि किसानों के खाता नम्बर में हेर फेर कर उनका पैसा राजस्व विभाग के लोग खा गयेद्य बेशर्मी और लालच की हद तो तब हो गई जब ऐसा बार बार किया गयाद्य अजयसिंह ने कहा कि एक ही एकाउंट नम्बर पर चालीस बार राहत राशि स्वीकृत हुई लेकिन हर बार दूसरे के नाम पर ट्रांसफर हो गईद्य यह कृत्य योजनाबद्ध तरीके से किया गयाद्य किसान रायसेन का रहने वाला और राशि झाबुआ पहुंचीद्य यहाँ तक कि राशि दिल्ली और पंजाब तक पहुंचाई गईद्य उन्होंने कहा कि 13- 14 जिलों में तो सबसे ज्यादा गड़बड़ी हुई हैद्य सीधी जिले में आधे से ज्यादा किसानों के नाम आपदा राहत की सूची से काट दिए गयेद्य विधानसभा क्षेत्र चुरहट भी इससे अछूता नहीं है, जहां के सैकड़ों किसान मेरे पास शिकायत लेकर आ रहे हैंद्य
       अजयसिंह ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में किसान भाजपा से अपना हिसाब जरुर चुकता करेंगे और आदरणीय राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व में हर राज्य के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगीद्य

लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment