फटकार के बाद घटिया पेंचवर्क का दोबारा सुधार

ख़बर नेशन का असर


- 40 लाख से हुई सड़क की मरम्मत उखड़ गई थी एक हफ्ते में 
देवेन्द्र वैश्य / खबर नेशन / Khabar Nation
होशंगाबाद। शहर की जर्जर सड़कों पर हुई घटिया मरम्मत को दोबारा मरम्मत करके सुधारा जा रहा है। मरम्मत के एक हफ्ते बाद ही सड़क उखड़ गई थी। लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से 40 लाख रुपए की लागत से जर्जर सड़कों की मरम्मत 11 नवंबर को कराई थी। लेकिन सड़कों की घटिया मरमत लोगों के लिए परेशानी बन गई थी। गुणवत्ता हीन मरम्मत की शिकायत भी कलेक्टर और पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारियों को हुई थी। इसके बाद  ख़बर नेशन ने 2 दिन पहले शहर की सड़कों में हुए घटिया निर्माण का मामला उठाया था। इस खुलासे के बाद फील्ड में काम करने वाले पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को घटिया मरम्मत कराने पर फटकार मिली थी। इसी के बाद दोबारा मालाखेड़ी, टेलीफोन एक्सचेंज, बजरिया स्कूल के सामने सड़क का पेंच वर्क कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा पहले निर्माण स्थल को साफ कराकर डामरीकरण करके रोड रोलर चलाया गया। पूर्व के घटिया निर्माण केवल गिट्टी का भराव  किया गया था। जो उखड़ कर बाहर आ गई थी। मरम्मत का काम कराने वाले सुपरवाइजर राजू ठेकेदार ने बताया की पेंचवर्क एवर्सन, ओजीपीसी मटेरियल का उपयोग कर रोड़ रोलर, कंप्रेसर मशीन द्वारा  करवाया जा रहा है।

दिखावे के लिए कर दी थी घटिया मरम्मत
 पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कलेक्टर कमिश्नर के निर्देश के बावजूद भी सड़कों की मरम्मत का काम समय पर नहीं किया था लेकिन दीपावली को आम लोगों को दिखावे के लिए गुणवत्ता हीन मरम्मत त्योहार के दौरान करा दी थी। जिससे कि हम लोग किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं कर सके। लेकिन मरम्मत के एक हफ्ते बाद ही गिट्टियां सड़कों पर बिखरने लगी थी। जगह जगह सड़कों में गड्ढे हो गए थे। मरम्मत में डामर का नामोनिशान नहीं था। टेलीफोन एक्सचेंज के सामने सर्किल पर कई राहगीर सड़क पर पड़ी गिट्टियों के कारण चोटिल हुए। शिकायत के बाद शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी अमलें ने टेलीफोन एक्सचेंज के सामने सड़क पर निकली हुई बड़ी-बड़ी गिट्टियों को साफ किया था। इस मामले में पीडब्ल्यूूडी ने ठेकेदार पर बिना जानकारी पैचवर्क करने का आरोप लगाया था। लेकिन ठेकेदार ने अधिकारियों के दबाव में घटिया निर्माण की बात कही थी। ऐसे में पीडब्ल्यूडी के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई थी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment