चार’’ मामलों में संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने ’चार मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
हर साल दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे डाॅग बाइट के मामले

Khabar Nation
भोपाल

शहर में स्ट्रीट डाॅग बाइट की घटनायें हर साल दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही हैं। शहर के विभिन्न अस्पतालों से प्राप्त जानकारी अनुसार डाॅग बाइट के वर्ष 202 में 8124 मामले, वर्ष 2023 में 16387 मामले एवं वर्ष 2024 के प्रारंभिक तीन माह में ही 6728 मामले सामने आ चुके हैं। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, भोपाल तथा प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मंत्रालय, से मामले की जांच कराकर प्रदेश में आवारा कुत्तों के उचित प्रबंधन मंे हो रही उपेक्षाके कारण लोगों के जीवन की सुरक्षा के जोखिमूर्ण होने से उन्हें प्राप्त सुरक्षित जीवन जीने के मौलिक एवं मानव अधिकारों के हो रहे उल्लंघन पर आयोग की पूर्ण पीठ द्वारा प्रकरण क्रमांक 04332/खरगौन/2016 एवं 0891/भोपाल/2018 (DOG BITE) के पालन में की जा रही उपेक्षा देखते हुये शीघ्र न्यायोचित कार्यवाही की जाकर एक माह में जवाब दें।

हलालपुर बस स्टैंड पर धूप मंे खड़े होते हैं 10 हजार यात्री
भोपाल शहर के हलालपुर बस स्टैंड से
 180 से अधिक बसों में सफर करने वाले 10 हजार यात्रियों को सिर छिपाने के लिये पर्याप्त शेड तक नहीं मिल पा रहा है। यात्री दिनभर धूप में खड़े होकर बसों का इंतजार करने को मजबूर हैं। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं कमिश्नर, नगर निगम, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर हलालपुर बस स्टैंड पर यात्री सुविधाओं के लिये उपलब्ध स्थान कितना है ? और यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं के लिये आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये वांछित स्थाान तथएा इसी अनुरूप सुविधायें उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की क्या संभावना है ? के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

कहने को 8 लिफ्ट हैं, लेकिन चलती है सिर्फ एक
भोपाल शहर के सरकारी अस्पताल में 
मरीजों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहाहै। 500 करोड़ की नई हमीदिया बिल्डिंग में कहने को तो 8 लिफ्ट लगी हुईं हैं, लेकिन चालू सिर्फ एक रहती है। ऐसी स्थिति में मरीजों को उपर जाने में लंबा इंतजार करना पड़ता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर लिफ्ट सुविधा पूर्ण रूप से प्रारंभ करवाये जाने एवं तब तक मरीजों, विशेष रूप से गंभीर मरीजों के लिये लिफ्ट के अभाव में हो रही असुविधा के निराकरण हेतु वैकल्पिक स्वास्थ्य सुविधा तल मंजिल या निकटतम मंजिल या अन्य सुविधाजनक स्थान पर उपलब्ध कराये जाने के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में 15 दिन में जवाब मांगा है।

बिजली गिरने से एक मौत
खरगौन जिले के सिगनूर गांव में 
बीते शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो जाने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, खरगौन से प्रकरण की जांच कराकर मृतिका के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे एक माह में जवाब मांगा है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment