05 मामलों में संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोेग, भोपाल (म.प्र.)
Khabar Nation
भोपाल
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचारो पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’05 मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

काॅलोनियों के पार्क पर कब्जे, रहवासी परेशान

भोपाल शहर की कई काॅलोनियों के पार्क पर अलग-अलग तरह से कब्जा करने के मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शहर की त्रिलंगा काॅलोनी और गुलमोहर की जी-02 काॅलोनी के मेजर अजय प्रसाद पार्क पर कब्जा किया गया है। वही कोटरा में शीतला माता मंदिर रहवासी पार्क में भी कब्जा कर कम्युनिटी हाॅल का निर्माण किया गया है। काॅलोनियों में पार्क नही होने से वहां के रहवासियों को खासकर बच्चों और पार्क में टहलने वाले बुजुर्ग एवं महिला को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई पार्क ऐसे भी है, जहां बदमाशों ने अवैध कब्जा कर रखा है, और शराब पार्टी की जाती है। काॅलोनी वासियों द्वारा विरोध करने पर उन्हें डरा धमकाकर चुप करा दिया जाता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं आयुक्त, नगर निगम, भोपाल से मामले की जांच कराकर उक्त संदर्भित तीन पार्क के साथ ही भोपाल नगर निगम क्षेत्र के अन्य सार्वजनिक पार्काें के अनुमत उपयोग के सम्बन्ध में पायी गई बाधाओं को शीघ्र समाप्त कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
   
बसों के गेट बंद नही होने से चलती बसों में लटक रहे यात्री

भोपाल शहर में चलने वाली लो-फ्लोर बसों के आॅटोमेटिक गेट बंद नहीं होने से यात्री चलती बसों में लटकने का मामला सामने आया है। बसों के गेट बंद नहीं होने से रोजाना बड़ी संख्या में हादसे होने की आशंका है।  मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेेक्टर, भोपाल से मामले की जांच कराकर जोखिमपूर्ण स्थिति में यात्रियों के बसों के गेट पर यात्रा की स्थिति के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

नाबालिग के साथ की मारपीट

इंदौर शहर के शंकर बाग में एक नाबालिग के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। नाबालिग की गाड़ी से कट लगने पर कुछ अज्ञात बदमाशों से विवाद हो गया। विवाद के चलते बदमाशों द्वारा पीड़ित नाबालिग को स्कूटर के हैंडल पर बार-बार पटककर उसके साथ लात-घंूसे से मारपीट की गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, इंदौर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का सुसंगत दस्तावेज सहित प्रतिवेदन तीन सप्ताह में जवाब मंागा है।

तीन साल से गोदामों में रखा हुआ 132 टन गेहूं
राशन दुकानों पर बाटंने के लिये भेजा गया

रायसेन जिले से खंडवा और बाद में खरगोन जिले में राशन दुकानों पर बाटंने के लिये घुन लगा हुआ 132 टन गेहंू भेजे जाने का मामला सामने आया है। राशन दुकानों पर बाटंने के लिये भेजे गये 2600 टन गेहंू में से 132 टन घुन लगा पाया गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने प्रबंध संचालक, नागरिक आपूर्ति निगम, भोपाल से मामले की जांच कराकर दौषी व्यक्ति के विरूद्ध की गई कार्रवाई तथा राशनर की दुकान पर अपेक्षित गुणवत्तायुक्त गेहंू हितग्राहियों/उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाये जाने की व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।  
 
कई महीनों से बंद नगर पालिका कार्यालय भवन की लिफ्ट

मन्दसौर जिले के नगर पालिका कार्यालय भवन की लिफ्ट पिछले कई महीनों से बंद होने का मामला सामने आया है। लिफ्ट संचालित नहीं होने के कारण कार्यालय में आने वाले बुजुर्गाें और महिलओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। और चार मंजिला भवन बने होने से उन्हे सीढ़ियो के सहारे जाना आना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका, मन्दसौर से मामले की जांच कराकर लिफ्ट के सुचार रूप से संचालन, वृद्धजनों एवं दिव्यांगजन के लिये विशिष्ट सुविधाओं के सम्बन्ध मे की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांागा है।  

Share:

Next

05 मामलों में संज्ञान


Related Articles


Leave a Comment