देवास में यूरिया को लेकर किसान हैरान परेशान

कल्किराज डाबी / खबर नेशन/Khabar Nation

देवास के अनाज मंडी के सामने स्थित एमपी एग्रो के यूरिया खाद के गोदाम पर आज किसानों की भीड़ लग गई घंटों लाइन में लगने के बाद किसान धूप में परेशान हो गए और आक्रोशित होकर रोड पर आ गए करीब 5 से 10 मिनट तक उन्होंने रोड पर चक्का जाम करा जिसके चलते रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई बाद में किसान शांत होकर वापस टोकन की लाइन में लग गए किसानों का कहना था कि यहां पर जिन लोगों को टोकन दिए हैं उन्हें को यूरिया खाद मिल रहा है लेकिन गोदाम में यूरिया खाद बड़ी मात्रा में है और उन्हें नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते किसान परेशान हो गए

Share:


Related Articles


Leave a Comment