बरोठा देवास में नवीन महाविद्यालय निर्माण के लिए दिया ज्ञापन

 


कल्किराज डाबी / खबर नेशन

देवास- युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में श्रीकृष्णा जी राव पंवार शा. स्नोकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य एस.एल.वरे को माननीय उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन  दिया गया। जिसका वाचन विनोद राठौर ने किया। जानकारी बताते हुए भूपेश चौधरी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन आपका ध्यान निम्न और आकर्षित  करना चाहते हैं यह कि देवास जिले के बरोठा नगर पंचायत क्षेत्र में नवीन महाविद्यालय स्वीकृत कराया जाये, क्योंकि बरोठा से देवास की दूरी करीबन 20 किलोमीटर है यह क्षेत्र नगर पंचायत है ही और वहां दूरदराज ग्रामीण इलाकों का केंद्र बिंदु भी है और साथ ही बरोठा में हाई सेकेंडरी स्कूल भी है ओर छात्र-छात्राएं हजारों की संख्या में उत्तीर्ण होकर निकलते हैं लेकिन बरोठा के आसपास कोई महाविद्यालय नहीं होने के कारण चंद संख्या में छात्र-छात्राएं दूर जाकर प्रवेश लेते हैं दूर महाविद्यालय होने के कारण गरीब तबके के छात्र-छात्राएं देवास आने जाने का किराया वहन नहीं कर सकते न ही प्राइवेट कॉलेज की भारी-भरकम फीस दे सकते हैं।
 माननीय शिक्षा मंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन से निवेदन आग्रह है कि गरीब छात्र-छात्राओं के कल्याण  एवं ग्रामीण अंचल के छात्र छात्राओं के भविष्य को देखते हुए शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर जल्दी नवीन महाविद्यालय के लिए उचित कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर हर्षप्रताप सिंह गौड़, वीरेन्द्र पटेल, राहुल ठाकुर , आशीष धाकड़, धीरज राठौर,पृथ्वीराज चौहान,  श्याम दरबार, नरेन्द्र सोलंकी, तेजकरण मालवीय,विनोद क्लेशरिया, सुनील बामनिया,  मयंक ठाकुर, नीरज आदिवाल, रजत चंदेल, संदीप खोचनवार आदि उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment