जनता बाढ़ से थी बेहाल, मैडम का फोन था सुच ऑफ

एक जगह Aug 03, 2023

सीएमओ की मनमानी से बीजेपी के जनप्रतिनिधि परेशान

करेली से बीजेपी के विधायक प्रत्याशी की हार तय!

खबर नेशन/ Khabar Nation

करेली नरसिंहपुर

मध्यप्रदेश के इतिहास मे ये खबर आपने पहली बार पढ़ी होंगी जहाँ केंद्र से लेकर प्रदेश और नगर पालिका की सरकार भी बीजेपी की हो बहा नपा अध्यक्ष क्या पार्षद की भी एक सीएमओ की मनमानी के कारण सुनवाई ना हो और तो और कहाँ विधायक कहाँ सांसद इस मैडम के आगे कोई सरकार की नहीं चलती हो इसे आप क्या कहेँगे

जनता से चुने हुए जनप्रतिनिधि इनकी हटधर्मी से परेशान तो है ही आम जनता दो पार्ट के बीच मे पिस रहा है आखिर उसकी क्या गलती जिसने पुरे 15वार्डो मे बीजेपी की नगर सरकार बनाई जिस कारण आज आम जन को ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ रहे है फिर भी कोई सुनने बाला नहीं है यही चलता रहा तो विधानसभा चुनाव मे परिणाम बीजेपी के खिलाफ होंगे

जनता से जीते, सीएमओ से हारे

जिस नगरपालिका मे अध्यक्ष व उपाध्यक्ष और कुछ पार्षद भी महिला है उसी नगरपालिका मे सीएमओ की ऐसी चल पड़ी है जैसे सीएम हो, करेली नगरपालिका अध्यक्ष सुशीला ममार  के पूर्व कार्यकाल को देखते हुए नगर ने एकतरफा 15 में से 15 वार्ड भारतीय जनता पार्टी को जिताए नवीन परिषद ने भी गठन के पूर्व से ही आम जनों की कार्य प्रारंभ कर दिए

अभूतपूर्व सफाई का इंतजाम किया जिसका परिणाम हुआ की स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पालिका करेली 50000 की कैटेगरी में द्वितीय स्थान पर रही,इसके बाबजूद सीएमओ की मनमानी के कारण आम जनता की सुनवाई नहीं हो हो रही है जनता अधिकारी के रवैये के कारण जनप्रतिनिधि से भी नाराज होने शुरू हो गए है,

 सीएमओ पूजा बुनकर के आते ही  नगर की सारी सुचारु व्यवस्था ध्वस्त!

यू तो करेली नगरपालिका मे पूर्व से भी महिला सीएमओ पदस्थ रही है जिनके कार्यकाल की चर्चा आज भी होती रहती है लेकिन वर्तमान मे पदस्थ मुख्य नपा अधिकारी पूजा बुनकर की बात करें तो बो ऑफिस के समय जनता के काम ना करके ठेकेदारो से जायदा मिलती है जिस कारण आम नागरिक ऑफिस के चक्कर लगाते लगाते अपने आप को बीजेपी को बोट देकर ठगा महसूस कर रहा है सीएमओ पूजा बुनकर का पूरा ध्यान अपने अधीनस्थों के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन हटवाने में लगा रहता है नगर की समस्याओं से एवं आम जनों से दूरी बनाए रखती हैं

आते ही आलीशान कक्ष का निर्माण स्वयं के लिए कराया विभिन्न प्रकार के नोटिसोओं के माध्यम से शहर वासियों को परेशान करना उनकी फितरत है साफ सफाई स्वच्छता के नाम पर रंगाई पुताई नित नए सामग्री खरीदने के सिवाय कोई दूसरा काम नहीं किया!

शहर में एक भी दिन साफ सफाई का निरीक्षण नहीं किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण नहीं करती उनकी हठीले रवैया से नगर तो परेशान है ही बीजेपी के पार्षद भी परेशान है 

सी एमओ की मनमानी के कारण जनप्रतिनिधियों ने भी बना ली दूरी

मध्यप्रदेश के इतिहास मे पहली बार आपने सुना या देखा होगा की जिसकी सरकार केंद्र से लेकर राज्य और जिले मे केंद्रीय मंत्री,सांसद, राज्य सभा सांसद, विधायक भी उसी बीजेपी सरकार का हो और यही नहीं नगरपालिका मे भी पूर्ण बहुमत बाली नपा सरकार हो इसके बाबजूद एक अदनी सी तानाशाह मुख्य नगर पालिका अधिकारी पूजा  बुनकर जो जुमे जुमे कुछ ही महीनों मे आयी हो जो जनता से जीते जनप्रतिनिधि के वार्डो की समस्या पर ध्यान देना तो दूर सिर्फ अपने स्वार्थो की सिद्धि के लिए काम कर रही है इन सबके बाबजूद उक्त सीएमओ पर आखिर किसका हाथ है जो खुद महिला होने के साथ परिषद मे बैठी नपा के जनप्रतिनिधि की भी आवाज को दवा रही है जिसका परिणाम आने बाले विधानसभा चुनाव मे बीजेपी को वर्तमान विधायक की हार से चुकानी होंगी नगर मे आम जनता  अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर परेशान है जिसका परिणाम आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को  हार से मिलेगा 

ऑफिस से सीएमओ गायब,

कार मे घूम रही साहब!

करेली नगरपालिका मे यह कहावत बिलकुल सटीक बैठती है की ज़ब सैया भये कोतवात तो डर काहे का इसी कहावत को सच करती ये खबर आपने पहली बार पढ़ी होंगी जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री महिलाओ के लिए बड़ी बड़ी घोषणा कर रहे है उसी प्रदेश मे नगरपालिका के जनप्रतिनिधि बो भी बीजेपी के होने के बाबजूद एक मुख्य नगर पालिका अधिकारी की हटधर्मीसे परेशान हो तो उसे आप क्या कहेँगे क्या यही भाजपा का राज है!

जिस नगरपालिका मे ज़ब जनप्रतिनिधि की सुनवाई ना हो बहा आम जनता का क्या हाल होता होगा 

आमजन अपने छोटे छोटे कार्यों को लेकर नगरपालिका के चक्कर लगाते रहते हैं भूमि भवन के नामांतरण मैं लोग महीनों से  नगरपालिका के चक्कर लगा रहे हैं फिर भी उनकी सुनने बाला कोई नहीं है ज़ब पार्षद जी की अधिकारी ना सुने तो पार्षद भी क्या करेगा

जनता बाढ़ से थी बेहाल, मैडम का फोन था सुच ऑफ!

पूर्व दिनों में भारी बारिश से करेली शहर की बाढ़ इस बात का प्रमाण है कि जनप्रतिनिधि दो बारिश के पानी में भीगते हुए राहत कार्य में लगे रहे पर सीएमओ का फोन बंद रहा नगर में 600 से अधिक मकान पानी भरने से डूब में आ गए परिषद की पूरी टीम और नपाअध्यक्ष के प्रतिनिधि संदीप ममार देर रात से ही राहत कार्यों में लगे रहे यही नहीं नगरपालिका के  अध्यक्ष उपाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद राहत कार्य में जुटा अमला

परंतु सीएमओ पूजा बुनकर ने नगर वासियों की कोई सुध नहीं ली ना ही फोन उठाया, जिले के प्रसासनिक अधिकारी भी आये नपा का पूरा अमला मैदान मे लगा रहा पर सीएम ओ गायब रही

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment