कोरोना योद्धाओं ने श्री कमलनाथ से मुलाकात कर लगाई न्याय की गुहार

एक जगह Jul 26, 2023

कांग्रेस सरकार बनने पर कोरोना योद्धाओं की समस्याओं
का निराकरण होगा: कमलनाथ

भोपाल,  जुलाई 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में शासन द्वारा 8000 से अधिक अस्थायी मानव संसाधन के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मचारियों की कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए 2020 में  शासन द्वारा की भर्ती की गई थी जिसे शासन द्वारा महामारी के प्रकोप को देखते हुए समय-समय पर बढ़ाया जाता रहा है। परन्तु राज्य सरकार ने एनएचएम के द्वारा बजट न होने का हवाला देते हुए लगभग 5 हजार कर्मचारियों (कोविड योद्धाओं) को सेवा से पृथक कर दिया। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे कोविड योद्धाओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ से मुलाकात कर समस्याओं के निराकरण की गुहार लगायी।
श्री कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय प्रांगण में कोविड़ योद्धाओं से चर्चा कर उनकी समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर आप सभी के साथ न्याय होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से हर तबका प्रभावित हुआ है। कोरोना योद्धाओं ने अपने और अपने परिवार की परवाह किये बगैर दूसरों का जीवन बचाने 12 से 15 घंटे अपनी सेवाएं दी है।  
कोरोना योद्धाओं ने श्री कमलनाथ को एक पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने आग्रह किया कि कि अपने स्वयं के रोजगार को छोड़कर देश हित में मानव सेवा करने के लिए शासन के आदेश एवं आहवान पर आवश्यकतानुसार कोविड कार्यकाल में निःस्वार्थ भाव से सेवायें दी है, जिसमें हमने अपनों को भी खोया है। इस महामारी के दौर में हम लोगों ने फ्रन्ट लाईन में खड़े होकर सरकार का साथ दिया हैं। अब जब कोरोना पर काबू पा लिया गया है, तब शासन द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया दिया गया है। हम कोरोना योद्धाओं को संविदा के आधार पर पदस्थ किया जाए। क्योंकि सभी कोविड-19 में स्थायी नियुक्ति किये गये स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती भी शासन एवं एन.एच.एम. की गाईड लाईन अनुसार जिले के कलेक्टर महोदय एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समिति बनाकर मैरिट एवं साक्षात्कार लेकर नियमानुसार भर्ती की गई थी।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment