अक्टूबर को शहडोल जिले के ब्यौहारी में राहुल गांधी की ऐतिहासिक आमसभा

एक जगह Oct 10, 2023

कांग्रेस ने किया आदर्ष आचार संहिता लागू होने का स्वागत, उम्मीद
जाहिर की, कि लोकतंत्र के सभी स्तंभ पूर्ण ईमानदारी से एक
संवैधानिक सरकार के निर्माण में निष्पक्षता से सहयोग करेंगे

कांग्रेस का एक ओर बड़ा हमला, कहा घोषणावीर मुख्यमंत्री बतायें 25 हजार से अधिक घोषणाओं में कौन-कौन सी घोषणाएं पूरी हुई? यदि घोषणाएं पूरी नहीं हुईं तो क्या यह अक्षम्य राजनैतिक अपराध नहीं है ?

भोपाल,  अक्टूबर 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

अभा कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक और प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष श्री के.के. मिश्रा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में मप्र सहित अन्य चार राज्यों में आज से लागू बहुप्रतिक्षित आदर्श आचार संहिता का स्वागत करते हुए उम्मीद जाहिर की है कि लोकतंत्र के सभी महत्वपूर्ण स्तंभ अपनी पूर्ण ईमानदारी और निष्पक्षता से आदर्श आचार संहिता का पालन कर प्रदेश में एक संवैधानिक और लोकतांत्रिक सरकार के निर्माण में सहयोग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लागू होने के बाद प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, अत्याचार, अनाचार और भय का वातावरण समाप्त होने के साथ ही एक वचनबद्ध सरकार के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।
नेताद्वय ने यह भी उम्मीद जाहिर की है कि भारत सरकार के निर्वाचन आयोग को प्रदत्त निष्पक्ष संवैधानिक दायित्वों के प्रति देष के आम नागरिकों का जो विष्वास कायम है वह भी ईमानदारी के साथ दिखाई देते हुए अपने विष्वास को सुदृढ़ करेगा।
पत्रकार वार्ता में शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए नेताद्वय ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पूर्व के 16 वर्षीय कार्यकाल में 22 हजार घोषणाएं की, 2020 में एक खरीदी हुई सरकार के मुखिया होने के बाद 3 जुलाई 2023 तक 2715 घोषणाएं की जो आचार संहिता लगने के वक्त तक जारी थी! मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि इन घोषणाओं में कितनी घोषणाएं जमीन पर दिखाई दीं और यदि नहीं दिखाई दे रही हैं तो क्या यह एक घोष्णावीर मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की जागरूक जनता के साथ किया गया राजनैतिक धोखा और अक्षम्य अपराध नहीं है?
नेताद्वय ने कहा कि आदर्ष आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद मप्र में होने जा रहा विधानसभा का चुनाव एक वचनबद्ध पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ और दूसरे घोषणावीर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के बीच हैं। कांग्रेस को विष्वाश है कि एक विजन और दूसरे टेलीविजन वाले नेता के बीच होने वाले इस चुनाव में जागरूक मतदाता वचनबद्धता, वास्तविक विकास, भयरहित प्रदेष और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सशक्त निर्वाचन के रूप में अपनी ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज करायेगा।

अक्टूबर को शहडोल जिले के ब्यौहारी में
श्री राहुल गांधी जी की ऐतिहासिक आमसभा

अक्टूबर, मंगलवार को दोपहर 12 बजे शहडोल जिले के ब्यौहारी में अभा कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी कांग्रेस की ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनावी परिप्रेक्ष्य में श्री गांधी की यह दूसरी आमसभा होगी, इसके पहले वे शाजापुर जिले के पोलायकलां में अपनी पहली जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।
इस आमसभा में प्रदेष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ, प्रभारी महासचिव श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित प्रदेष के अन्य वरिष्ठ नेतागण भी हिस्सा लेंगे।

अभा कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक की पत्रकार वार्ता

ऐसे ऐसे मंज़र नज़र आने लगे हैं
दुख-दर्द से लोग अब चिल्लाने लगे हैं
कि बदल दो-बदल दो इस तालाब का पानी
कि कमल के फूल अब कुम्हलाने लगे हैं।
कमल का है जो नाथ
वो है कमलनाथ

17 नवम्बर को जनता सिद्ध करने जा रही है शिवराज सिंह सरकार की उल्टे पांव भागने की तैयार है।
आज चुनावी बिगुल बजते ही भाजपा और शिवराज  सिंह जी की विदाई का उद्घोष हो गया है।

जनता पंजे का बटन दबाने के लिए, कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए, कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के लिए, मध्यप्रदेष में जनकल्याण, सामाजिक न्याय और विकास की नयी बयार बहाने के लिए तैयार बैठी है।
चाहे ओपिनियन पोल हो, या भाजपा के आंतरिक सर्वेक्षण जिनमें पता लगाया जा रहा है कि सबसे कम वोटों से कौन हारेगा, चाहे शिवराज सिंह जी के सहानुभूति बटोरने वाले भाषण हों या ऐन चुनाव से पहले की गई झूठी घोषणाएं, चाहे डेमेज कंट्रोल के लिए केंद्रीय राजनीति कर रहे नेताओं को चुनावी दंगल में उतारने का पासा पलटना हो, या टिकिट कटने पर भाजपाईयों के उग्र विरोध के स्वर, चाहे जन आक्रोष यात्रा की सफलता हो या भारत जोड़ो यात्रा में मिला अपार स्नेह -
सब यही इषारा कर रहे हैं कि मप्र में हवा का रूख बदल चुका है।
इस अपेक्षा के साथ कि चुनाव आयोग निष्पक्षता की हर कसौटी पर खरा उतरेगा। लोकतंत्र के सबसे बड़े जन पर्व की सभी प्रदेशवासियों को बधाई देती हूं।

वसुधा का नेता कौन हुआ?
भूखण्ड विजेता कौन हुआ?

अतुलित यष क्रेता कौन हुआ?
नव-धर्म प्रणेता कौन हुआ ?

जिसने न कभी विश्राम किया !!!
विध्नों में रहकर काम किया !!!

बिना थके, बिना रूके, निष्छल, अविरल, निरंतर, सतत-सत्य, अहिंसा, प्रेम, साहस, समरसता और संघर्ष के मार्ग पर चल रहे हैं राहुल गांधी - पंक्ति में खडे़ अंतिम व्यक्ति के, हाषिए पर खड़े व्यक्ति के, सबसे पीड़ित शोषित व्यक्ति के आंसू पोछने के लिए।

जनता के मुद्दों को राजनीति की मुख्य धारा में लाने के लिए, नौजवानों-किसानों को उनका रोजगार और अधिकार दिलाने के लिए, महिलाओं को समानता और सम्मान दिलाने के लिए, पिछड़े वर्ग को, आदिवासियों को, दलितों को संख्या के अनुरूप भागीदारी और हिस्सेदारी दिलाने के लिए, मंहगाई के काले बादलों को चीरकर उजाला लाने के लिए, मध्यप्रदेश को फिर से खुषहाल बनाने के लिए 

एक बार फिर मध्यप्रदेश के निवासियों से रूबरू होंगे राहुल जी...ब्यौहारी शहडोल में।

10.50 बजे राहुल जी सतना पहुंचेंगे।

12.00 बजे सतना से रवानगी होगी।

12.30 बजे ब्यौहारी-शहडोल में ऐतिहासिक जनता को संबोधित करेंगे।
2.00 बजे ब्यौहारी से वापिस सतना जाऐंगे।
2.20 बजे सतना से दिल्ली।

एक ऐसा वाक्या आज भोपाल में हुआ है, आज जिस तरह से डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे और उनके साथियों के साथ अमानवीय बर्ताव शिवराज सिंह चौहान की पुलिस ने किया मैं आज इस मंच से उसकी भर्त्सना करती हूं। कड़ी से कड़ी निंदा करती हूं और यह कहना चाहती हूं कि जब दिया बुझने वाला होता है तो लौ ऐसे ही फड़फड़ाती है, तो ये षिवराजसिंह चौहान की सरकार का दिया जो बुझने वाला है, उसकी फड्फड़ाहट आज आपने देखी।
आपने शिवराजसिंह चौहान सरकार की तानाषाही देखी, शिवराजसिंह चौहान सरकार का घोर महिला विरोधी, घोर दलित विरोधी वीभत्स चेहरा भी आज आप लोगों ने देख लिया है। एक डिप्टीकलेक्टर दलित महिला केवल अपना त्यागपत्र देना चाहती है और चाहती है कि उनका इस्तीफा स्वीकार हो, इसके लिए न सिर्फ उन्हें दर-दर की ठोकर खानी पड़ रही है, पुलिस के डंडे खाने पड़ रहे है, न सिर्फ उनके साथ अन्याय हो रहा है, बल्कि आज सरेआम उनके कपड़े तक फाड़ दिये गये।
एक ऐसी सरकार जो महिलाओं के प्रति इतनी कठोर है, इतनी पत्थर दिल है, उसे सत्ता में वापिस आने का कोई अधिकार नहीं और निषा बांगरे लेकर चल रही थी डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर, जय भीम का नारा लगा रही थीं और न सिर्फ उस महिला के साथ अमानवीय बर्ताव हुआ, डॉ. भीमराव अंबेडकर जो हमारे संविधान के रचयिता है, उनकी तस्वीर को फाड़ दिया गया पुलिस के द्वारा। छिन्न-भिन्न कर दिया गया। मैं याद दिलाना चाहती हूं कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने जब हमारे देष का संविधान बना था तो संविधान की प्रतियों को जलाया था और कहा था कि देष में मनुस्मृति को संविधान बना देना चाहिए और आज भाजपा सरकार के 18 साल हो गये मप्र में, जब हर संवैधानिक अधिकार को तार-तार किया जा रहा है।
नौजवानों को जो अधिकार मिलना चाहिए वो व्यापमं, पटवारी घोटाला खा गया, महिलाओं को जो संविधान सम्मान, सुरक्षा, सशक्तिकरण का अधिकार देता है, प्रदेष में 18 बलात्कार जो रोज होते हैं, उसने पर्दाफास कर दिया, आत्महत्या की कगार पर पहुंचता हुआ किसान, उसके अधिकार इस प्रदेश में लपता हैं।
वहीं 48 लाख किसान ऐसे हैं, सोयाबीन की फसल चौपट हो जाती है और उनके पास दो जून की रोटी नहीं है और सरकार सो रही है। वो आदिवासी उनके अधिकार भी सरकार खा गई, जिनके 3 लाख 22 हजार पट्टे निरस्त कर दिये, जिनके मुंह पर इनके भाजपा के कार्यकर्ता पेषाब करते हैं। हर संवैधानिक अधिकार का क्षरण किया और आज इनकी इतनी हिम्मत इतनी जुर्रत हो गई कि ये बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर तक पर प्रहार करते हैं। मैं चाहती हूं कि मीडिया इसका संज्ञान ले।
आज शिवराजसिंह का कार्यकाल समाप्त हुआ, अब कभी दोबारा नहीं आयेगा और अब इस्तीफा क्या जनता अब जोरदार तमाचा ऐसी सरकार के मुंह पर लगाने वाली है, जिसके अधिकारों को, जिसके हक और हूकूम, सुख और चैन को ये सरकार खा गई हो।
कांग्रेस पार्टी के विधायक पी.सी. शर्मा जी जब उस बहन (निशा बांगरे) के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे, उनके साथ भी बदसलूकी की गई।
कांग्रेस पार्टी, पीसी. शर्मा, के.के. मिश्रा, मैं या सुरेन्द्र राजपूत जी महत्वपूर्ण नहीं हैं, पर महिलाओं और दलितों के अधिकार महत्वपूर्ण हैं, जिनकी रक्षा कांग्रेस पार्टी मरते दम तक करती रहेगी।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:

Next

अक्टूबर को शहडोल जिले के ब्यौहारी में राहुल गांधी की ऐतिहासिक आमसभा


Related Articles


Leave a Comment