36 मामलों में संज्ञान

Khabar Nation

भोपाल
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’36 मामलों में स्वतः संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

छह साल से अस्पतला की टीएमटी मशीन खराब, ह्रदय रोगी हो रहे परेशान

भोपल जिले के जेपी अस्पताल में
 पिछले छह साल से टीएमटी मशीन खराब होने का मामला सामने आया है। जिससे हर रोज ह्रदय रोगी मरीजों का भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं (म.प्र.), भोपाल से मामले की जंाच कराकर जेपी अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओ के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही कर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

दो दशक से क्षतिग्रस्त पड़ा है सीवेज टैंक, हो सकता है बड़ा हादसा

भोपाल शहर के कोलार स्थित दानिश कुंज, डीके-सेक्टर 5 
का मुख्य सीवेज चैम्बर विगत दो दशक से क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा है। इस क्षतिग्रस्त सीवेज से खुले में बदबूदार पानी बह रहा है, जिससे प्रदूषण भी फैल रहा है। सीवेज टैंक खुला होने के कारण रात के समय इसमें बच्चों या जानवरों के गिरने का खतरा बना हुआ है। रहवासियों ने इसकी शिकायत नगर निगम में की, लेकिन शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। गई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल एवं आयुक्त, नगर निगम, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

बिना सुरक्षा इंतजाम के काम कर रहे विद्युतकर्मी

भोपाल जिले के चार बत्ती चैराहे से काली मंदिर की ओर 
जाने वाले मार्ग पर विद्युत लाईन के मेंटेनंस का काम कर रहे कर्मचारी, बिना सुरक्षा इंतजाम के ही खंभे पर चढ़कर काम कर रहे थे। बिजली कर्मी का कहना है कि कंपनी द्वारा लाइनों के मेंटेंनेस के दौरान काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा के पर्याप्त सामान नहीं दिया जाता है। जिससे उनकी जान को हमेशा खतरा बना हुआ रहता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमडी, म.प्र. मध्यक्षेत्र विद्युत वि.क.लि. भोपाल से मामले की जांच कराकर त्रुटिकर्ता अधिकारियों के विरूद्व कर्यावाही एवं कर्मचारियों के लिये ऐसे जोखिमपूर्ण कार्य के दौरान सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों की व्यवस्था एवं सख्ती से पालन के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

 सड़कों पर बह रहा पीने का पाीन

भोपाल शहर के कोलार क्षेत्र के वार्ड 83 के राजहर्ष काॅलोनी बी/8
 के पास करीब 12-13 दिनों से केरवा पाइपलाइन से पानी लीकेज हो रहा है। जिससे कई लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है। रहवासियों द्वारा निगम प्रशासन के अफसर को कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन अब तक शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार ने आयुक्त, नगर निगम भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में प्रतिवेदन मांगा है।

कुएं में डूबने से युवक की मौत

भोपल शहर के बैरसिया थानाक्षेत्र में 
एक युवक की कुंए में डूबने से मौत की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसारी ग्राम बारेलाखेड़ा निवासी 18 वर्षीय राहुल पुत्र भारत सिंह मीणा, अपने घर के पास स्थित कुंए से पानी निकाल रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया। युवक को कुंए से बाहर निकालकर अस्पतला ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपल से प्रकरण की जांच कराकर मृतक के वैध वारिसों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि तथा कुंए पर आवश्यक सुरक्षा उपायों के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह मंे जवाब मांगा है।


भगवान भरोसे रैन बसेरा, महिला हाॅल एक साल से बंद

भोपाल शहर के हलालपुर बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा
 भगवान भरोसे चलता है। कहने को तो यहां 15 लोगों के ठहरे की व्यवस्था है, लेकिन यह व्यवस्था सिर्फ पुरूषों के लिये हैं। यहां का महिला हाॅल पिछले एक साल से बंद पड़ा है। आलम यह है कि रात के वक्त कर्मचारी इस रैन बसेरों को लावारिस हालत में छोड़कर चले जाते है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम, भोपल से मामले की जांच कराकर हलालपुरा रैन बसेरा एवं उसमे बने महिला हाॅल के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में 15 दिन मंे जवाब मांगा है।

अस्पताल में बुजुर्ग-दिव्यांगों के लिये दवा काउंटर नही

भोपल शहर के बैरागढ़ सिविल अस्पताल में 
बने दवाई काउंटर में बुजुर्ग-दिव्यांागों के लिये अलग से कोई व्यवस्था नहीं होने का मामला सामने आया है। महिला-पुरूष के काउंटर पर भारी भीड़ होने के कारण बुजुर्ग एवं दिव्यांग मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, भोपाल से मामले की जांच कराकर बुजुर्ग-दिव्यांगजन तथा गंभीर मरीजों-गर्भवती महिलाओं आदि विशिष्ट प्रकृति के मरीजों एवं दवा वितरण की विशेष व्यवस्था के संबंध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

महिला गार्ड ने लगाये सुपरवाइजर पर प्रताड़ना के आरोप

भोपाल जिले के जेपी अस्पतला में 
सुपरवाइजर द्वारा महिला सिक्युरिटी गार्ड के साथ अभद्रता और उसकी बात नहीं माने पर महिला को नौकरी से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता महिला महीनेभर से अधिकारियों के चक्कर काट रहीं हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, स्वास्थ्य सेवाएं (म.प्र) भोपल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह मंे जवाब मांगा है।

काॅलेज में साथ पढ़ने वाले दोस्त ने किया दुराचार

भोपाल शहर में पढ़ने वाली छिंदवाड़ा की एक छात्रा से 
साथ उसके दोस्त ने शादी का झांसा देकर दुराचार करने का मामला सामने आया है। युवती ने उसपर शादी दबाव बनाया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीटकर भगा दिया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन मंे जवाब मांगा है।

टैंट संचालक से फिरौती की मांग, फिरौती नहीं देने पर मार दी गोली

भोपाल शहर के तलैया थानांतर्गत बुधवार में
 टैंट संचालक को बीते रविवार को एक करोड़ रूपये की रंगदारी का व्हाट्सएप पर मैसेज आया। दूसरे दिन तीन बदमाशों ने टैंट संचालक पर पांच राउण्ड फायर किये और तलवार से हमला कर दिया। गोली टैंट संचालक की पीठ और कमर के नीचे लगी, जिससे टैंट संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

चैथी कक्षा के तीन छात्रों ने सहपाठी पर कम्पास के किये 108 घाव, लात-घूंसों से भी पीटा

इंदौर शहर के एरोड्रम थानाक्षेत्र में संचालित एक स्कूल में 
चैथी कक्षा के तीन छात्रों ने स्कूल के ही अपने सहपाठी पर कंपास से 108 बार हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही छात्र की लात-घूंसों से भी मारपीट भी की गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं डीईओ, इंदौर से प्रकरण की जांच कराकर स्कूलों में हिंसात्मक कृत्य न हो, इसके लिये की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

अस्पताल मंे नहीं मिला शव वाहन, हाथ ठैले पर ले गये शव

दमोह जिले के हटा सिविल अस्पताल में 
एक युवक का शव घर ले जाने के लिये परिजनों को शव वाहन नहीं मिला। परिजन मजबूरन शव को हाथ ठेले पर रखकर घर लेकर गये। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, दमोह से प्रकरण की जांच कराकर शव वाहन की उपलब्धता में अस्पताल में सूचना/जानकारी एवं संबंधित अधिकारी व मोबाइल नं./फोन नम्बर स्पष्ट तथा उपलब्धता  के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में 15 दिन मंे जवाब मांगा है
 

गल्र्स हाॅस्टल में रूकता है अधीक्षिका का बेटा, छात्राओं से बनवाया जाता है खाना

मुरैना जिले के सबलगढ़ अनुभाग में
 संचालित एक गल्र्स हाॅस्टल में छात्रावास अधीक्षिका के पुत्र एवं पति का छात्रावास में ही रहने एवं छात्राओं से खाना बनवाने तथा हाॅस्टल की साफ सफाई कराने का मामला सामने आया है। छात्राओं ने शिकायत की है कि छात्रावास में बाहर के लड़के आए दिन लड़कियों को देखकर पत्थर फेंकते है। छात्राओं का यह भी कहना है कि अधीक्षिका के पति एवं पुत्र भी कई बार छात्रावास में रात्रि में विश्राम करते है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मुरैना से मामले की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्व उचित कार्यवाही कर गल्र्स हाॅस्टल की सुरक्षित व्यवस्था के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

भालू नेे किया लोगों पर हमला, एक की मौत

उमरिया जिले के मानपुर में 
एक भालू द्वारा आधा दर्जन लोगों पर हमला करने की घटना सामने आई है। हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुये है। जानकारी के अनुसार गुरवाही रेंज मे एक महिला लकड़ी बीन रही थी, तभी भालू ने अचानक हमला कर दिया। महिला की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास करते हुये भालू को भगाने की कोशिश की तो, भालू ने उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया। घायल महिला को उपचार के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टर्स ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीएफओ, उमरिया से मामले की जांच कराकर घायलों के ईलाज एवं आर्थिक मुआवजा राशि के साथ ही क्षेत्र में किये गये सुरक्षा उपायो के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

छात्र-छात्राएं खतरे के साए में कर रहे पढ़ाई

उज्जैन जिले के रूनीजा अंतर्गत माधपुर के
 155 छात्र-छात्राएं खतरे के साए में पढ़ाई करने पर मजबूर हैं। विद्यायल के पास में बने पेयजल स्टैंड, शाोचालय के पास ही मात्रा तीन चार फीट की दूरी पर ट्रांसफार्मर लगा होने से तथा तार खुले होने से विद्यार्थियों को करंट लगने का खतरा हमेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने विद्यालय के शिक्षकों से ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग भी की, लेकिन अब तक सिकी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, उज्जैन एवं जिला शिक्षा अधिकारी, उज्जैन से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

युवक पर किया जानलेवा हमला, आरोपी दे रहा धमकी

शहडोल जिले के भालूमाड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चटहाटोला के
 सियाराम केवट पिता सुदंरलाल केवट पर दिवाकर सिंह पिता नेम सिंह निवासी मंटोलिया द्वारा जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से शिकायत कर कार्यवाही की मांग करी है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक, शहडोल एवं पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही तत्थात्मक प्रतिवेदन 15 दिन में मांगा है।

बाद्य ने किया युवक पर हमला

उमरिया जिले के बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व के घघड़ार गांव में 
एक युवक पर बाघ द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। बाद्य के खौफ में युवक रातभर पेड़ पर ही बैठा रहा। अगली सुबह होने पर ग्रामीणों की मदद से घायल को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।़ मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीएफओ, उमरिया से मामले की जांच कराकर घायल व्यक्ति को ईलाज एवं आर्थिक मुआवजा राशि के साथ ही क्षेत्र में किये गये सुरक्षा उपायो के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

आदिवासी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या

विदिशा जिले के शमशाबाद के ग्राम बाड़ेर में
 एक आदिवासी युवक को कुल्हाड़ी से जान से मारने की घटना सामने आई है। परिजनों ने बताया कि 18 और 19 नवंबर को उनके परिवार के सदस्य सुरज की लाश कालापाठा पर मृत हालत में मिली थी। परिजनों का कहना है कि शमशांबाद पुलिस द्वारा उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है  मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, विदिशा से घटना की जांच कर की गई कार्यवाही के संबंध में प्रतिवेदन 15 दिन में मांगा है।

रेत माफिया ने की टैªक्टर से कुचलकर पटवारी की हत्या

शहडोल जिले के देवलोंद थानांतर्गत गोपालपुर स्थित सोन नदी घाट में
 हो रहे रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने पहुंचे पटवारी की रेत माफिया ने टैªक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस को सूचना मिलने के बावजूद भी पुलिस अगले दिन सुबह घटना स्थल पर पहुंची। पटवारी का शव रात भर घाट पर ही पड़ा रहा। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक, शहडोल से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

 
एक-दूसरे को बचने में पिता, बेटा-बेटी की मौत


सिवनी जिले के धूमा थानाक्षेत्र के धपारा गंाव में कुएं में गिरने से पिता, बेटा-बेटी की मौत होने की घटना सामने आई है। धपारा गांव में रहने वाले सुभाष पिता गंगाराम साहू अपने बेटे और बेटी को लेकर फसल पर दवा छिड़कने खेत में गये थे। काम करने के दौरान सुभाष का 13 वर्षीय बेटा अर्पित पानी निकालते समय कुएं में गिर गया, उसे बचाने गए पिता सुभाष भी कुएं में छलांग लगाई और बेटी ने भी छलांग लगा दी। जिससे तीनो की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सिवनी से घटना की जांच कराकर मृतकों के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
 
नदी मंे गिरे बाइक सवार, दो की मौत

बैतूल जिले के आमला थानाक्षेत्र के तोरणवाड़ा मार्ग में 
बीते गुरूवार को कुड़मुड़ नदी की पुलिया से बाइक सवार नदी में गिर गये। गंभीर चोट आने से दो की मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, बैतूल से प्रकरण की जांच कराकर नदी में डूबने से मृतकों के वैध वारिसों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह मंे जवाब मांगा है।

इलाज के नाम पर महिला के साथ बर्बरता, महिला की हालत गंभीर

धार जिले के अंचल डही ब्लाॅक में
 इलाज के नाम पर तांत्रिक ने महिला को तलवार से रेत दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल होने पर महिला को जिला अस्पताल, बड़वानी रैफर किया गया है। घटना के बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, धार से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन मंे जवाब मांगा है।

झाडियों में मिला नवजात, 10 घंटे बाद मौत

खंडवा जिले के मोरधड़ी गांव में 
झाडियों के बीच एक नवजात मिलने का मामला सामने आया है। सनावद की रहने वाली एक महिला ने बताया कि नवाजात सबसे पहले बड़वाह निवासी अजय कौशल को मिला था। उन्होंने इसकी सूचना मुझे दी तो में नवजात को सनावद से लेकर इंदौर तक इलाज के लिये 10 घंटे तक भटकती रही लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। माहिला का आरोप है कि डाक्टर्स हो या पुलिस हर एक शख्स हमारे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रहा था। हमें 48 घंटे तक नजबंद करके रखा। नवजात का दूसरे दिन पीएम हुआ तब जाकर हमें छोड़ा। हमंे ऐसा लगा जैसे हमने लावारिश नवजात को बचाने की कोशिश में गलती कर दी हो। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ, खण्डवा से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।
आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत

प्रदेश के अलग-अलग जिलों में
 आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो जाने की घटना सामने आई है। घटना के अनुसार धार जिले के उमरवन में दो, झाबुआ जिले के झांवलिया में एक एवं बड़वानी जिले के जुनाझिरी में एक महिला सहित कुल चार लोगों की आकाशीय बिजली गिरने मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने क्रमशः कलेक्टर धार, झाबुआ एवं बड़वानी से प्रकरण की जांच कराकर संबंधित जिले के मृतकों के वैध वारिसों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह मंे जवाब मांगा है।

शादीशुदा महिला के घर तमंचा लेकर घुसा युवक, लगी गोली

ग्वालियर शहर के लभेड़पुरा में दो
स्ती तोड़ने से नाराज शादीशुदा महिला के घर उसका सोशल मीडिया दोस्त तमंचा लेकर घर में घुस गया। हंगामें में गोली चल गई और युवक घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने एसपी, ग्वालियर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध 15 दिन मंे जवाब मांगा है।

खिड़की तोड़कर बालगृह से भागे तीन बच्चे

उज्जैन जिले के नागझिरी स्थित बालगृह से तीन बच्चे खिड़की तोड़कर भाग जाने का मामला सामने आया है। अधीक्षक को जब इस घटना का पता चला तो पुलिस को सूचना दी। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, उज्जैन से प्रकरण की जांच कराकर बालगृह की खिड़कियों पर सुरक्षा उपायों की व्यवस्था के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध 15 दिन मंे जवाब मांगा है। साथ ही कहा है कि बालगृह से भागे बच्चों के संबंध में भी स्पष्ट प्रतिवेदन दें।


पुलिसकर्मी ने गुमराह कर किया विवाह, अब कर रहा प्रताड़ित

पन्ना जिले के रैपुरा निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक, पन्ना को शिकायती आवेदन दिया है कि रैपुरा निवासी भगवत चैधरी ने स्वयं को तलाकशुदा बताकर एवं कोर्ट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर वर्ष 2017 में मुझसे विवाह किया था। कुछ समय तक तो ठीक रहा फिर उसके बाद वह अपनी पत्नी लेकर आ गया। उसके द्वारा मेरे साथ मारपीट की जाने लगी। इसकी शिकायत पुलिस मंे करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने एसपी, पन्ना से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

महिला सरपंच व पति ने बुजुर्ग की हत्या

शिवपुरी जिले के करैरा थानांतर्गत बासगढ़ गांव में घर के बाहर मिट्टी का ढे़र लगाकर दरवाजा बंद करने पर आपत्ति जताने पर महिला सरपंच एवं उसके पति द्वारा एक बुजुर्ग की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने एसपी, शिवपुरी से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन मंे जवाब मांगा है।ण्

छात्रावास में युवती ने लगाई फांसी

श्योपुर शहर के बायपास रोड़ पर
 संचालित पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग बालिका छात्रावास मंे बीते रविवार को एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले जांच शुरू कर दी है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, श्योपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह मंे जवाब मांगा है।

जिला अस्पताल के रैन बसेरा के पास लगा गंदगी का अंबार

जिला अस्पताल, छतरपुर के परिसर में 
स्थित रैन बसेरा एवं पोस्टमार्टम हाउस के पास गंदगी का अंबार लगा रहता है। रैन बसेरा में रूकने वाले लोगों को बदवू के कारण रहना मुश्किल हो रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, छतरपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

बुलाने पर भी नहीं आईं डाक्टर, प्रसव के बाद महिला की मौत

जिला अस्पताल, कटनी में 
इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग स्टाफ ने महिला चिकित्सक को फोन लगाकर बुलाया, लेकिन डाक्टर अस्पताल नहीं पहुंची। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ, कटनी से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में आवश्यक सुसंगत दस्तावेजों सहित तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

अवैध उत्खनन से बनी मौत की खदान

रायसेन जिले के मंडीदीप में
 अवैध उत्खनन से बनी 60 फीट गहरी खदान के पानी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो जाने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार चारों बच्चे जन्मदिन मनाने गये थे। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, रायसेन से प्रकरण की जांच कराकर अवैध उत्खनन से संबंधित दोषियों के विरूद्ध कीगई कार्यवाही एवं चारों मृतकों के वैध वारिसों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह मंे जवाब मांगा है।

मदरसे से तीन नाबालिग लापता

देवास जिले के सतवास मदरसे से
 तीन नाबालिग लापता हो जाने का मामला सामने आया है। तीनों नाबालिगों के परिजनों ने नाबालिगों के गुम हो जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, देवास से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

मोबाइल में रील बनाते समय कुएं में गिरा बालक, मौत

शिवपुरी जिले के नरवर थानांतर्गतत भीमपुर गावं में
 10 वर्षीय बालक की रील बनाते समय कुएं में गिर जाने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मौके पर ग्रामीणों ने बच्चे को कुएं से निकाला और अस्पताल ले गये, जहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, शिवपुरी से प्रकरण की जांच कराकर मृतक के वैध वारिसों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह मंे जवाब मांगा है।

पानी बना परेशानी, ओवरब्रिज एवं अंडरब्रिज में भरा पानी

नर्मदापुरम् के इटारसी में 
ओवरब्रिज एवं अंडरब्रिज में पानी भर जाने के कारण वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। गढ्ढ़ों में भी पानी भरा होने के कारण दोपहिया वाहन चालक बेहद परेशान हैं। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, नर्मदापुरम् से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध एक माह मंे जवाब मांगा है।

जिला अस्पताल में स्वस्थ होने के बदले बीमार हो रहे लोग

जिला अस्पताल विदिशा में
 इन दिनों मरीज स्वस्थ होने के बदले बीमार हो रहे हैं। जिला अस्पताल के पिछली और पीएम रूम के बाहर गटर का पाईप फूट जाने के कारण चारों ओर गंदगी पसरी हुई है। भीषण बदबू और मच्छरों के कारण वार्डों में भर्ती मरीजों की तबीयत बिड़गती जा रही है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, विदिशा से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के बारे में 15 दिन मंे जवाब मांगा है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment