मृतिका के वैध वारिसों को दो लाख रूपये दो माह में दे दें

भोपाल, मंगलवार, 29 अगस्त 2023

आयोग के हस्तक्षेप पर मासूम पीड़िता के पिता को मिला दो लाख रूपये का भुगतान

खबर नेशन/ Khabar Nation

मप्र मानव अधिकार आयोग के हस्तक्षेप पर एक मासूम पीडिता के पिता को दो लाख रूपये मुआवजा राशि का भुगतान हो गया है। मामला शहडोल जिले का है। आयोग के प्रकरण क्र. 7030/शहडोल/2018 के अनुसार शहडोल जिले के घुरौ, वार्ड क्र 1 के जोधपुर गावं निवासी वैशाखू बैगा की चार वर्षीय मासूम बच्ची सुहाशिनी बैगा प्राथमिक शाला, जोधपुर के परिसर में मध्यान्ह भोजन पकाते समय दाल के गर्म पानी में गिरने से अत्यधिक गंभीर रूप से जल जाने के संबंध में एक दैनिक समाचार पत्र में खबर प्रकाशित हुई थी। आयोग द्वारा खबर पर संज्ञान लिया गया था। आयोग ने मामला दर्ज कर लिया और कलेक्टर, शहडोल से जवाब-तलब किया। आयोग ने मामले की निरंतर सुनवाई की। अंततः कलेक्टर, शहडोल ने प्रतिवेदन दिया है कि प्रकरण की जांच करायी गई एवं मासूम बालिका के पिता को दो लाख रूपये मुआवजा राशि का भुगतान किया जा चुका है। चूंकि पीडित बालिका के पिता को आर्थिक मुआवजा राशि मिल जाने से आयोग में यह मामला अब समाप्त कर दिया गया है।

विचाराधीन महिला बंदी की मौत

मृतिका के वैध वारिसों को दो लाख रूपये दो माह में दे दें

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने केन्द्रीय जेल, रीवा में विचाराधीन महिला बंदी की मौत के मामले में राज्य शासन कोे अनुशंसा की है कि मृतिका के वैध वारिसों को दो लाख रूपये क्षतिपूर्ति राशि अगले दो माह में भुगतान कर दी जाये। मामला रीवा जिले का है। केन्द्रीय जेल, रीवा में निरूद्ध विचाराधीन महिला बंदी मल्लू विश्वकर्मा की एसजीएमएच अस्पताल, रीवा मंे उपचार के दौरान 27 जनवरी 2021 को मौत हो गई। मृतिका महिला बंदी की मृत्यु की सूचना केन्द्रीय जेल से प्राप्त होने पर आयोग ने छह फरवरी 2021 को प्रकरण क्र. 1055/रीवा/2021 दर्ज कर लिया। आयोग ने अपनी जांच में पाया कि मृतिका के जीवन सुरक्षा व उनके मानव अधिकारों के संरक्षण के मामले में भी जेल प्रबंधन द्वारा घोर लापरवाही की गई। अतः जेल प्रबंधन द्वारा अपने कत्र्तव्य दायित्वों के प्रति की गई घोर उपेक्षा एवं लापरवाही को रेखांकित करते हुये अपनी अनुशंसा में आयोग ने राज्य शासन से कहा है कि मृतिका महिला बंदी के वैध वारिसों को दो लाख रूपये क्षतिपूर्ति राशि दो माह में दे दी जाये। साथ ही यह भी कहा है कि आयोग की समस्त अनुशंसा बिंदुओं का समय-सीमा में पालन कर प्रतिवेदन दें।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम शीघ्र ही सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है। आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment