पुलिया से गिरकर युवक की मौत, अब तक चार गवां चुके हैं जान

भोपाल, गुरूवार 24 अगस्त 2023

‘आठ मामलों में संज्ञान’’

मप्र मानव अधिकार आयोग के मान. अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं नेछह मामलों में संज्ञानलेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

खबर नेशन/ Khabar Nation

पुलिया से गिरकर युवक की मौत, अब तक चार गवां चुके हैं जान

भोपाल शहर के डीआरएम आॅफिस से अवधपुरी की ओर जाने वाली सड़क पर बनी एक पुलिया मौत की पुलिया बन चुकी है। यहां बीते बुधवार को एक युवक अजय विश्वकर्मा की इस पुलिया से गिरकर नुकीले पत्थर पर सिर के बल गिरने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि इस पुलिया से गिरकर यह पहली मौत नहीं हैं, अपितु इससे पहले भी चार लोग इस पुलिया से गिरकर अपनी जांन गवां चुके हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर पुलिया के दोनों किनारों पर गिरने से बच सकने के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

महिला प्रोफेसर की कार के आगे बाईक अड़ाकर की छेड़खानी, बचाने आये युवक का सिर फोड़ा

भोपाल शहर के चूनाभट्टी इलाके में टीटीनगर निवासी एक महिला प्रोफेसर की कार के आगे दो मनचलों ने बाईक अड़ाकर छेड़खानी करने एवं उन्हें बचाने आये युवक के साथ मनचलों द्वारा मारपीट कर सिर फोड देने का मामला सामने आया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

मनचले ने युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर की मारपीट

भोपाल शहर के छोला मंदिर इलाके में एक यवुती के पडोसी युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ करने एवं विरोध करने पर अपनी पत्नी के साथ मिलकर मारपीट करते हुये सिर फोड़ देने का मामला सामने आया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के बारे में 15 दिन में जवाब मांगा है।

कुएं में नहाने गये दो मासूम बच्चों की मौत

सिवनी जिले के धूमा थाना क्षेत्रांतर्गत पुनवारा कलां गांव में कुएं मंे नहाने गये दो मासूम बच्चों की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सिवनी से प्रकरण की जांच कराकर मृत दोनों बच्चों के वैध वारिसों को शासन के नियमानुसार/योजनानुसार देय मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है।

हैंडपंप का पानी पीने से 45 लोग बीमार

सिवनी जिले के कुरई विकासखंड के सर्राहिंर्रीं गांव में हैंडपंप का दूषित पानी पीने से 45 लोगो के गंभीर  रूप से बीमार होने का मामला सामने आया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सिवनी से प्रकरण की जांच कराकर प्रभावितों को स्वच्छ/पेयजल की उचित व्यवस्था के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।

मेडिकल काॅलेज में नौसिखिए चला रहे करोडों की मशीनें

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल काॅलेज, जबलपुर के स्कूल आॅफ पल्मोनरी विभाग में डीएम कोर्स के लिये करोडों रूपये की अत्याधुनिक मशीनों को एक्सपर्ट के बजाय नौसिखियों द्वारा चलाने का मामला सामने आया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने डीन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, मेडिकल काॅलेज, जबलपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

ग्रामीणों ने पटवारी को पीटा

शहडोल जिले के कोटमा गांव में पटवारी द्वारा एक ग्रामीण की फर्जी रजिस्ट्री करने कारण सदमे में आकर मौत हो जाने से नाराज ग्रामीणों द्वारा एक हल्का पटवारी की पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना के अनुसार पटवारी ने ग्रामीणा संतोष बर्मन की जमीन की फर्जी तरीके से भूमाफिया के नाम रजिस्ट्रकी कर दी थी, जिससे वह सदमे मंे चला गया और उसकी मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, शहडोल से प्रकरण की जांच कराकर संतोष बर्मन की मृत्यु एवं उक्त घटना के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है।

नाबालिग से दुराचार, आरोपी पर मामला दर्ज

बैतूल जिले के बोरदेही थानाक्षेत्र के ग्राम सुरनादेही में एक युवक द्वारा नाबालिग बच्ची के साथ दुराचार करने को मामला सामने आया है। परिजनों ने पीड़िता के साथ थाना पहुंचकर श्किायत दर्ज कराई हे। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, बैतूल से प्रकरण की जांच कराकर पीड़ित बालिका के स्वास्थ्य, सुरक्षा, परामर्श, देखभाल के साथ ही परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

आयोग के हस्तक्षेप पर आवेदकों की समस्या का हुआ अंतिम निराकरण

मप्र मानव अधिकार आयोग के हस्तक्षेप पर एक आवेदकों की शिकायत का निराकरण हो गया है। मामला भोपाल जिले का है। आयोग के प्रकरण क्रमांक 0420/भोपाल/2022 के अनुसार न्यू मिनाल रेसीडेंसी निवासी ओ.पी साहू व अन्य नागरिकों ने आयोग में आवेदन लगाया था कि पूर्णतः आवासीय रोहा हाउसेस काॅलोनी में अनावेदक श्री डीएस कुशवाह द्वारा स्वास्थ्य विभाग की गाईडलाईन के विरूद्ध 25 फीट रोड़ पर अस्पताल संचालित करने एवं अस्पताल मंे आने वाले मरीजों से गंभीर संक्रामक बीमारियों फैलने एवं अस्पताल ने निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट के कारण काॅलोनी के निवासियों की जान से खिलवाड़ होने के संबंध में शिकायत की थी। आवेदन मिलते ही आयोग ने मामला दर्ज कर लिया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भोपाल से जवाब-तलब किया। आयोग ने मामले की निरंतर सुनवाई की। अंततः सीएमएचओ, भोपाल ने प्रतिवेदन दिया है कि प्रकरण की जांच करायी गई एवं आवासीय काॅलोनी में अस्पताल के संचालन पर तत्काल रोक लगा दी गई है। अतः आवेदकों की समस्या का अंतिम निराकरण हो चुका है। आवेदकों ने उनकी समस्या का निराकरण हो जाने पर आयोग को धन्यवाद ज्ञापित किया है। आवेदकों की समस्या का अंतिम निराकरण हो जाने से आयोग में यह मामला अब समाप्त कर दिया गया है।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment