55 दिन से मशीन खराब, ब्लड शुगर व यूरिया की नहीं हो पा रहीं जांच

भोपाल, बुधवार अगस्त 2023

‘‘सात मामलों में संज्ञान’’

मप्र मानव अधिकार आयोग के मान. अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने ‘सात मामलों में संज्ञानलेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

खबर नेशन/ Khabar Nation

तालाब में डूबने से बुजुर्ग महिला की मौत

भोपाल शहर के शांति नगर निवासी बुजुर्ग महिला मनीदेवी गुप्ता की बीते गुरूवार को बडे़ तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस का अनुमान है कि बुजुर्ग महिला तालाब के पानी में हाथ-पैर धोते समय पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में डूब गई होंगी, जिससे उनकी मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर मृतिका के वैध वारिसों को शासन के नियम/योजनानुसार देय मुआवजा राशि प्रदाय के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है।

आम रास्ते पर गेट, रहवासियों की मुसीबत

भोपाल शहर की अरेरा काॅलोनी में सुरक्षा के नाम पर काॅलोनी के रास्तों पर गेट लगा दिये गये हैं। यहां से आने-जाने वाले रहवासियों को बार-बार परेशानी आ रही है। गेट लगने के कारण रहवासियों को रास्ता होने के बाद भी घूमकर जाना पड़ता है। अरेरा काॅलोनी में जाॅब करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि यह अतिक्रमण है। सुरक्षा के नाम पर ऐसा नहीं किया जा सकता है। नगर निगम के जोनल अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच कराई जायेगी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर, नगर निगम, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर आवागमन के लिये इन मार्गों पर उचित व्यवस्था करा कथित अपराधों के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है।

55 दिन से मशीन खराब, ब्लड शुगर व यूरिया की नहीं हो पा रहीं जांच

भोपाल शहर के हमीदिया अस्पताल में बीते 55 दिनों से बीए-400 मशीन खराब होने के कारण ब्लड शुगर, यूरिया, सोडियम-पोटेशियम समेत आरएफटी, एलएफटी जैसी सामान्य एवं बेहद जरूरी जांचें नहीं हो पाने की वजह से अस्तपाल में ईलाज के लिये आने वाले मरीजों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। अधीक्षक का कहना है कि मशीन खराबी की जानकारी मिली है, इसके सुधार के लिये हमने कंपनी को पत्र लिख दिया है। मशीन के सुधार कार्य में देरी किन कारणों से हो रही है, इसकी जानकारी ली जायेगी। माामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन मंे जवाब मांगा है। साथ ही पूछा है कि:- 01. 22 जून से खराब मशीन को ठीक कराने में करीब दो माह का समय होने को है, क्या कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है ? 02. मशीन ठीक कराने में इतना विलम्ब क्यों हो रहा है ? 03. क्या कंपनी से इस संबध में कोई समयसीमा अनुबंधित है ?

पंप हाउस बनाने के लिये चलाई जेसीबी, तो टूट गई सीवेज लाईन, अब सीधे तालाब में जा रहा पानी

भोपाल शहर के ईदगाह हिल्स से कलेक्टोरेट, कोहेफिजा एरिया में सीवेज लाईन शीरिन नदी तक बनी है। जब पंप हाउस विस्तार के लिये खुदाई का काम चल रहा था, तब जेसीबी से सीवेज की पाईप लाईन टूट गई। पंप हाउस का निर्णाण कार्य पूर्ण होने के बाद भी सीवेज लाईन का मेंटिनेस नहीं किया गया। नतीजी यह है कि आसपास के रिहायशी इलाके का सीवेज खुले में बह रहा है, जो सीधे तौर पर तालाब में पहुंचकर पानी को दूषित कर रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिये जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर, नगर निगम, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।

गिरने की कगार पर टावर, तीन साल से लटका हुआ है, जिम्मेदार हटा भी नहीं रहे

भोपाल शहर के संत आशाराम चैराहे पर बीते तीन साल से टावर टूटकर लटका हुआ है। जिसे जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा हटवाया नहीं जा रहा है। इसके कारण हमेशा ही हादसे की आशंका बनी रहती है। जानकारी के अनुसार यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने एवं अपराधियों पर नजर रखने के लिये बीते 11 साल पहले पुलिस मुख्यालय की इंटेलीजेंस शाखा ने कैमरे लगवाये थे, जिसका मेंटेनेस कैमरे लगाने वाली कंपनी कर रही थी। कंपनी का काॅन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद अब यह कैमरे बंद हो चुके हैं और साथ ही टावरों के रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कई जगहो पर, तो टावर टूटकर लटक गये हैं, जो अब लोगों को लिये खतरा बन चुके हैं। यहां तक कि कई बार तो इन टावरों में मवेशी भी फंस चुके हैं। माामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर, नगर निगम, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

कन्या स्कूल के आसपास मंडराने वाले बदमाशों की धरपकड़ जरूरी

धार शहर में बीते दिनों बदमाश किस्म के लड़कों की शरारती हरकतों की वजह से कालाभाटा इलाके की कई लड़कियों ने स्कूल जाना बंद कर दिया था। बाद में सुरक्षा का आश्वासन मिलने पर वह स्कूल जाने लगीं। यही स्थिति शहर के अन्य कन्या विद्यालयों की भी है। आवारागर्दी करने वाले यह बदमाश स्कूल आने और छूटने के समय स्कूल के आसपास मंडराते हुये देखे जाते हैं, जिनकी धरपकड़ जरूरी है, ताकि छात्राओं के साथ भविष्य में घट सकने वाली किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, धार से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।

क्लास रूम की दीवारों मे आता है करंट, छतों से रिस रहा पानी

मुरैना जिले के सबलगढ़ नगर में संचालित शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में चारो ओर बारिश का पानी भरा हुआ है। इसके अलावा क्लास रूम की दीवारों में करंट आ रहा है तथा छत से पानी भी रिस रहा है। इस हाल में स्कूल की छात्राओं सहित शिक्षक भी परेशान हैं। इस स्कूल की मियाद भी निकल चुकी है। यह स्कूल अब जर्जर हालत में है। स्कूल प्रबंधन छात्राओं की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मुरैना से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment