केवायसी कराने गये आदिवासी युवक को धक्का मारकर भगाया

भोपाल, गुरूवार 27 जुलाई 2023

‘‘ नौ मामलों में संज्ञान’’

मप्र मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने ‘‘नौ मामलों में संज्ञानलेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

खबर नेशन/ Khabar Nation

देवास की स्कूली छात्रा को भोपाल में लाकर किया दुराचार

भोपाल शहर के हनुमानगंज थानाक्षेत्र के एक होटल में एक स्कूली छात्रा के साथ दुराचार किये जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार देवास जिले की रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती को उसी के मोहल्ले का रहने वाला युवक साहिल मंसूरी पीड़िता को शादी का झांसा देकर घुमाने के बहाने भोपाल लेकर आया था। बीते 23 जून को साहिल युवती के साथ नादरा बस स्टैंड के पास एक होटल में कमरा किराये पर लेकर ठहरा था। जहां सोहिल ने युवती के साथ जबरदस्ती दुराचार किया। दुराचार के बाद आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा दिया। कुछ दिनों बाद आरोपी का पीड़िता के प्रति व्यवहार बदलने लगा, तो पीड़िता ने स्थानी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई। स्थानीय पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी हनुमानगंज थाना, भोपाल को भेज दी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

टीचर ने नाबालिग छात्रा के साथ की अश्लील हरकत

भोपाल जिले के बैरसिया थानाक्षेत्र में एक शासकीय स्कूल के 45 वर्षीय टीचर द्वारा स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत किये जाने की शर्मनाक घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एक 14 वर्षीय नाबालिग शासकीय माध्यमिक शाला, खेजड़ा घाट, बैरसिया में कक्षा आठवी में पढ़ती है। पिछले साल वह कक्षा सातवीं मंे थी तब से स्कूल के टीचर रघुवीर सिंह उस पर बुरी नजर रखने के साथ उसे बेड टच कर परेशान कर रहे थे। पहले तो नाबालिग ने डर के कारण परिजनों से उसकी शिकायत नहीं की, लेकिन फरवरी माह में जब तंग आकर अपनी मां को टीचर की हरकत के बारे में बताया। उस समय परीक्षा चल रहीं थी, तो मां भी कोई कार्यवाही नहीं कर पाई थी। इसके बाद जब जुलाई में स्कूल खुले तो टीचर ने फिर से उसके साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी। जिस कारण नाबालिग काफी सहम गई और स्कूल जाना बंद कर दिया। जब परिजनों ने स्कूल ना जाने कारण पूछा, तो उसने टीचर की हरकतों के बारे में बताया। माता-पिता बच्ची के साथ थाने पहुंचे और आरोपी टीचर की शिकायत की। पुलिस ने टीचर के खिलाफ छेड़छाड़ एवं पाॅक्सों एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

बेखबर प्रबंधन: सिविल अस्पताल में दो साल से बंद हैं सीसीटीवी कैमरे

भोपाल जिले के बैरागढ़ सिविलि अस्पताल में निगरानी के लिये लगे सीसीटीवी कैमरे पिछले दो साल से बंद पडे हैं। पहले अस्पताल के कोने-कोने में कैमरे लगे हुये थे, जो अब पूरी तरह खत्म हो चुके हैं। रात क वक्त इलाज के दौरान कई बार मरीजों के परिजनों द्वारा हंगामा भी किया जाता है, तो ऐसे में निगरानी शून्य हो जाती है। अस्प्ताल सूत्रों के मुताबिक कुछ चिकित्सकों द्वारा अक्सर शराब पीकर हंगामा किया जाता है। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन यहां सीसीटीवी कैमरे चालू नहीं करवा रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

फीस के लिये छात्रा को खड़ा किया, छात्रा ने खाया जहर

अशोकनगर शहर के लायंस इंग्लिश स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा नौवीं की छात्रा अमरीन ने बीते बुधवार की सुबह गेंहूं मे रखने वाली दवा खा ली। जानकारी के अनुसार इम्तियांज खां की बेटी अमरीन को बीते मंगलवार को स्कूल मंे सार्वजनिक रूप से खड़ाकर फीस जमा करने के लिये शिक्षिका ने बोला था। शिक्षिका ने यह भी कहा कि यदि फीस जमा नहीं कर सकती हो, तो टीसी कटवा लो। इससे आहत होकर छात्रा ने जहर खा लिया। इसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल मंे भर्ती कराया गया। उधर स्कूल संचालक का कहना है कि स्कूल में फीस के लिये सभी बच्चों को सामूहि रूप से कहा गया था। डीईओ, अशोकनगर का कहना है कि स्कूल की मान्यता समाप्त के लिये लिखूंगा और एफआईआर भी करवायेंगे। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी, अशोकनगर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

प्रसव पीड़िता को खाट पर लिटाकर लाये तीन किमी, रास्ते में ही हो गई डिलेवरी

शहडोल जिले की ग्राम पंचायत धनौरा के तुर्री दलान गांव में गनपति बैगा को सुबह-सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई। गांव तक पहुंचने के लिये सड़क न होने के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंच सकती है, जिसके चलते ग्रामीणों ने खटिया में डंडे को रस्सी से बांधकर कंधे के सहारे करीब 300 फीट ऊंची पहाड़ी को पार किया और प्रसूता को मुख्य सड़क तक लाये। जहां से आशा कार्यकर्ता की ममद से एंबुलेंस के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढ़ार ले जाने के लिये निकले, लेकिन रास्ते में ही प्रसूता की डिलेवरी हो गई। गनीमत है कि इन अव्यवस्थाओं के बाद भी जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क न होने से ऐसे स्थितियों का सामना करना पड़ता है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, शहडोल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

बैलगाड़ी से घर ले गये युवक का शव

बैतूल जिले की ग्राम पंचायत तोरणवाड़ा के अंतर्गत ग्राम टप्पाढ़ाना निवासी संतोष उइके की डैम में डूबने से मौत हो गई थी। गौरतलब है कि आमला-बोरदेही मार्ग पर आमला नगर से दो किमी दूर टप्पाढ़ाना गांव तक पहुंचने के लिये पक्की सड़क नहीं होने से एंबुलेंस एवं अन्य वाहन नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसी स्थिति में मृतक संतोष के ससुर मृतक के शव को गांव से बैलगाड़ी में डालकर पीएम कराने के लिये शहर लेकर आये। पीएम कराने के बाद अंत्येष्टि के लिये बैलगाड़ी से ही शव को गांव लेकर गये। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, बैतूल से प्रकरण की जांच कराकर मृतक के वैध वारिसों को शासन की योजना/नियमानुसार देय मुआवजा राशि प्रदाय करने एवं प्रश्नगत सड़क के निर्माण/उसे आवागमन योग्य बनाये जाने केे संबंध मंे की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है।

अंधेरे में रहने को मजबूर हैं ग्रामीण

बैतूल जिले के मुलताई विकासखंड के ग्राम बरखेड़ में पिछले तीन दिनों से अंधेरा छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि गांव में जिस ट्रांसफार्मर से बिजली की सप्लाई होती है, वह ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी, तो वे इस ट्रांसफार्मर को उतार कर सुधार हेतु अपने साथ ले गये। जब से ही ग्रामीणी अंधेरे में रहने का मजबूर हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकयत वरिष्ठ अधिकारियों से की, लेकिन कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने अधीक्षण यंत्री, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, बैतूल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में सात दिन में जवाब मांगा है।

स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से चार छात्राएं घायल

विदिशा जिले की कुरवाई तहसील में बीते बुधवार को शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से चार छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की कक्षा नौवीं में करीब 35 छात्राएं प्रतिदिन की भांति स्कूल की पुरानी बिल्डिंग के कक्ष क्रमांक एक में पढ़ रहीं थीं। तभी दोपहर करीब बारह बजे अचानक छत का प्लास्टर भरभराकर छात्राओं के ऊपर गिर गया। घटना में घायल हुईं चार छात्राओं के हाथ, पैर एवं सिर में चोटें आईं हैं। तत्काल छात्राओं को कुरवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिये लाया गया। घटना के बाद बीईओ ने मौके पर पहुंचकर स्कूल प्राचार्य को भविष्य में क्षतिग्रस्त भवनों में स्कूल ना लगाये जाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही स्कूल की मरम्मत के लिये जिला शिक्षा अधिकारी को भी पत्र लिखा। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी, विदिशा से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

केवायसी कराने गये आदिवासी युवक को धक्का मारकर भगाया

राजगढ़ जिले की सारंगपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भ्याना में सरपंच के जेठ की दादागिरी के साथ सरपंची करना अब लोगों को भारी पड़ रहा है। बीते मंगलवार को भ्याना ग्राम पंचायत में जनसुनवाई के दौरान एक विकलांग एवं वृद्ध आदिवासी युवक अपनी पेंशन रूकने के बाद पंच के साथ केवायसी करवाने पहुंचा था। लेकिन सरपंच की कुर्सी पर बैठे सरपंच के जेठ ने दोनों को धक्का मारकर भगा दिया। पूर्व मंे भी सरपंच की जगह फर्जी हस्ताक्षर कर सरपंच के जेठ ने सचिव की मिलीभगत से विकास कार्यों की राशि निकलवाने का मामला सामने आया था। राशि निकालने का मामला सामने आने पर जनपद पंचायत, सीईओ ने नोटिस जारी किया था। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, राजगढ़ से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment