रायफल भूलने पर 300 मीटर लुढ़काया ट्रेनी सिपाही को

भोपाल, शुक्रवार  28 जुलाई 2023

‘‘सात मामलों में संज्ञान’’

मप्र मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने ‘‘सात मामलों में संज्ञानलेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

खबर नेशन/ Khabar Nation

रायफल भूलने पर 300 मीटर लुढ़काया ट्रेनी सिपाही को

जबलपुर शहर की 6वीं बटालियन के पुलिस टेªनिंग सेटर में खराब खाने की शिकायत करने पर प्रशिक्षु आरक्षकों को इतना लुढ़काया (फ्रंट रोल) गया कि चक्कर आने लगे और बेहोश हो गये। इनमें से एक ट्रेनी आरक्षक की हालत ज्यादा खराब हो गयी। जिसे आनन-फानन में विक्टोरिया जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा ही है।मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कमांडेन्ट, 6वीं बटालियन, एसएएफ, जबलपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

छात्रा का नहाते समय बनाया वीडियो

भोपाल जिले के बैरसिया थानाक्षेत्र में काॅलेज में पढ़ने वाली छात्रा का बाथरूम में नहाते समय एक युवक द्वारा वीडियो बना लेने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को छात्रा अपने घर के बाथरूम में नहा रही थी। तभी बाथरूम से बाहर निकलते समय उसकी नजर पड़ोस मंे रहने वाले युवक मंगल पर पड़ी, तो देखा कि वह उसका वीडियो बना रहा है। छात्रा के शोर मचाने पर परिजन पहुंचे तब तक आरोपी वहां से भाग गया।  छात्रा  की शिकायत पर पुलिस थाना बैरसिया में युवक के खिलाफ छेड़छाड एवं जातिगत अपमानित करने का मामला दर्ज कर लिया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी (देहात), भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

20 साल पहले काटे नल कनेक्शन, अब निगम मांग रहा 41 हजार रूपये

भोपाल शहर के शास्त्रीनगर निवासी अरविंद पाटिल (72 वर्ष) ने वर्ष 2002 में एक मकान खरीदा था, तब उन्होंने मकान के नल का कनेक्शन कटवाने का निगम कार्यालय में आवेदन दिया था। जिस पर नगर निगम ने कार्यवाही करते हुये सात फरवरी 2002 को उनका नल कनेक्शन काट दिया। लेकिन अब 20 साल बाद नगर निगम उनसे 41 हजार रूपये की मांग कर रहा है। हद तो यह है कि पीड़ित द्वारा नगर निगम की रसीद दिखाने के बाद भी नगर निगम उन्हें अपना नहीं मान रहा है। इस संबंध में पीड़ित बुजुर्ग सभी अधिकारियों के कार्यालयों के दरवाजे खटखटा चुके हैं, लेकिन कोई उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर, नगर निगम, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में तथ्यात्मक जवाब मांगा है।

सांप के काटने से किशोर की मौत

गुना जिले के फतेहगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम पाखर में खाट पर सोते समय एक 13 वर्षीय किशोर को सांप ने काट लिया। जिसे परिजन पहले अस्पताल न ले जाकर देवस्थल पर परिक्रमा लगवाने ले गये। बाद में ईलाज के लिये अस्पताल जे जाते समय किशोर की मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, गुना से प्रकरण की जांच कराकर मृत बालक के वैध वारिसों को शासन की योजना/नियमानुसार देय मुआवजा राशि प्रदाय करने के सबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है।

आई फ्लू के मरीज बढ़े, ब्लाॅक में नहीं नेत्र रोग विशेषज्ञ, प्रायवेट दिखाने की मजबूरी

रायसेन जिले के मंडीद्वीप सिविल अस्पताल में आई फ्लू से पीड़ित मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है। लेकिन सिविल अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ नहीं होने के कारण मरीजों को मजबूरन प्रायवेट डाक्टर्स से इलाज करवाना पढ़ रहा है। जबकि सिविल अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ का एक पद रिक्त है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, रायसेन से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

मर्चुरी में चार दिन तक पड़ा रहा नवजात का शव

सीहोर जिले के बुधनी थानाक्षेत्र के देवगांव निवासी एक आदिवासी महिला निर्मला ने बेटे को जन्म दिया। बच्चा जन्म से ही अस्वस्थ था। उसे बुधनी अस्पताल से भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में ईलाज के लिये रैफर किया गया। उस आदिवासी परिवार के पास न तो राशनकार्ड था और न हीं आयुष्मान कार्ड था, ऐसें बच्चे के ईलाज के रूपये लगे। महिला ने बताया कि हमारे पास पैसे नहीं थे, तो बच्चे के ईलाज के लिये खटिया और बर्तन बेचकर पैसे इकट्ठे किये और बच्चे को भोपाल लेकर आये। भोपाल में हमारे सारे पैसे खर्च हो गये। बीते 2 जुलाई को बच्चे की मौत हो गई। दंपत्ति के पास बच्चे के शव को गांव तक ले जाने के लिये पैसे भी नहीं बचे, तो वह अपने बच्चे का शव मर्चुरी में ही छोडकर वापस गांव लौट गये। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने संचालक, स्वास्थ्य सेवायें, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। साथ ही पूछा है कि:- 01. क्या निर्धन/अभावग्रस्त परिजन के मृत बच्चों को अस्पताल से परिजन की इच्छा/सुविधा अनुसार अंतिम संस्कार स्थल तक पहुंचने की व्यवस्था शासन के किसी निर्देश/योना आदि के अंतर्गत संभव है ? 02. ऐस अक्षम व्यक्तियों की समस्या के समाधान के लिये शासन स्तर पर क्या कार्यवाही संभव है ?

बेटी की लव मैरिज से नाराज परिजन ससुराल से घसीटते हुये गांव के चैराहे तक ले गये

शाजापुर जिले के शुजालपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम भीलखेड़ी भूगोर में बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता, भाई एंव चाचा सहित अन्य लोगों ने हथियारांे से हमला कर बेटी को ससुराल से घसीटते हुये गांव के चैराहे तक ले जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पचोर निवासी शिवानी विश्वकर्मा भोपाल के एक निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की नौकरी करती थी। सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती शुजालपुर के समीप भीलखेड़ी भूगोर निवासी सतीश विश्वकर्मा से हुई थी। परिवार की मर्जी के खिलाफ शिवानी बीते 13 दिसम्बर 2022 को शादी कर ली थी। इससे नाराज होकर शिवानी के परिजनों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की, जिस कारण उसकी आखं एवं हाथ-पैरों गंभीर चोटें आई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, शाजापुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

जयस नेता ने किया नाबलिग से दुराचार

रतलाम जिले की सैलाना जपनपद में आदिवासी संगठन जसय के नेता द्वारा एक नाबालिग के साथ दुराचार करने का मामला आया है। जानकारी के अनुसार लुणीं निवासी एक जनपद सदस्य ने अपने अज्ञात साथी के साथ बीते 21 जुलाई की रात नाबालिग के घर में घुसकर उसको अगवा कर खेत में बनी एक झोपड़ी में ले गया। जहां उसने नाबालिग के साथ दुराचार किया। अगले दिन आरोपी पीड़िता को गांव में छोड़ गये। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पुलिस थाना सरवन, रतलाम का है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, रतलाम से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment