स्कूल में छाता लगाकर पढ़ाई करना मजबूरी

भोपाल, शुक्रवार चार अगस्त 2023

’’आयोग आपके द्वार’’

मप्र मानव अधिकार आयोग 10 अगस्त को बुरहानपुर एवं 11 अगस्त को खंडवा में जनसुनवाई करेगा

खबर नेशन/ Khabar Nation

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा ’’आयोग आपके द्वार कार्यक्रम’’ के तहत मानव अधिकार के उल्लंघन से संबंधित मामलों की जिलास्तर पर सीधी जनसुनवाई की जाती है। इसी श्रृंखला में आयोग द्वारा 10 अगस्त (गुरूवार) को जिला पंचायत कार्यालय, बुरहानपुर के बैठक हाॅल में एवं 11 अगस्त (शुक्रवार) को कलेक्टर कार्यालय, खंडवा के सभागृह में मप्र मानव अधिकार आयोग में पहले से लम्बित मामलों एवं नये प्राप्त आवेदनों की जनसुनवाई की जायेगी। इस जनसुनवाई में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं माननीय सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन सहित आयोग में बुरहानपुर व खंडवा जिले के मानवाधिकार हनन मामलों के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी सहित आयोग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं जिलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। आयोग के पदाधिकारी 9 अगस्त की शाम बुरहानपुर पहंुचेंगे। अगले दिन 10 अगस्त को सुबह 11 बजे से जिला पंचायत कार्यालय, बुरहानपुर के बैठक हाॅल में पहले से लंबित व नये आवेदन पत्रों की जनसुनवाई करेंगे। आयोग के पदाधिकारी जनसुनवाई कार्यक्रम के पश्चात् अपरान्ह 4 बजे बुरहानपुर से प्रस्थान कर देर शाम तक खंडवा पहुचेंगे। अगले दिन 11 अगस्त को सुबह 9 बजे से जिला जेल, खंडवा का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात सुबह 11 बजे से कलेक्टर कार्यालय, खंडवा के सभागृह में पहले से लंबित व नये आवेदन पत्रों की जनसुनवाई करेंगे। जनसुनवाई के पश्चात भोपाल लोटेंगे।

‘‘तीन मामलों में संज्ञान’’

मप्र मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने ‘‘तीन मामलों में संज्ञानलेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

आईएसबीटी में लिफ्ट खराब बुजुर्ग परेशान

भोपाल शहर के आईएसबीटी में पंजीयन शाखा से लेकर निगम की दूसरी शाखाओं में आने जाने के लिए बुजुर्ग दिव्यांगजनों सीढ़ियां चढ़नी पड़ रही है, क्योंकि यहां की लिफ्ट काफी दिनों से खराब है। व्हीआईपी लोगों के लिए तो निगम ने अलग से व्यवस्था की, लेकिन आमजनों के लिए रास्ता खराब बताकर उसे बंद कर दिया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर, नगर निगम, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर दिव्यांगजनों के लिए दूसरी मंजिल पर पंजीयन शाखा में लिफ्ट खराब होने से उन्हें ऊपर जाने में हो रही कठिनाई के निवारण हेतु तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कराकर उनकी सुविधा को प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्थित किये जाने के संबंधम में की गई कार्यवाही के बारे में सात दिन में जवाब मांगा है।

उज्जैन जेल में दो सिपाही तम्बाकू की 100 पुड़िया के साथ पकड़ाए

उज्जैन की केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में ड्यूटी के दौरान दो सिपाही तम्बाकू की 100 पुड़िया के साथ पकड़ाए हैं। दोनों को जेल के बाहर से एक अन्य सिपाही ने मौजे में भरकर तम्बाकू की 50-50 पुड़िया अंदर फेंकी थी। बीते गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 2.30 बजे दोनों को सीसीटीव्ही कैमरे की मदद से पकड़ा गया। जेल अधीक्षक ने दोनों संतरियों/सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने महानिदेशक, जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, जेल मुख्यालय, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही एंव जेल की सुरक्षा के संबंध में कार्यवाही कर एक माह में जवाब मांगा है।

स्कूल में छाता लगाकर पढ़ाई करना मजबूरी

शहडोल जिले के गोहपारू शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भुरसी में पढ़ रहे विद्यार्थी टपकती छत के नीचे छाता लगाकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। बारिश में छत से तेजी से पानी टपकता है। इसलिए बच्चे कक्षा के भीतर छतरी लेकर पढ़ाई करते हैं। स्कूल में 200 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि छत से बड़ी मात्रा में पानी टपकने के कारण उनके कपड़े भी भीग जाते हैं। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छत के ऊपर सोलर पैनल लगा होने से इसकी मरम्मत भी नहीं करायी जा सकी। इसी वजह से यह स्थिति बनी है। ग्रामीणों ने विद्यार्थियों को छतरी लगाकर पढ़ने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। माामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, शहडोल से प्रकरण की जांच कराकर समस्या निवारण हेतु की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

पुलिस कस्टडी से भागे युवक ने फांसी लगाई

मृतक के वैध वारिसों को दो लाख रूपये दो माह में दे दें

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कस्टडी से भागे एक युवक द्वारा फांसी लगाकर अपनी जान दे देने के मामले में राज्य शासन कोे अनुशंसा की है कि मृतक के वैध वारिसों को दो लाख रूपये क्षतिपूर्ति राशि अगले दो माह में भुगतान कर दी जाये। मामला ग्वालियर जिले का है। पड़ाव थाना, जिला ग्वालियर में पुलिस कस्टडी से भागे आरोपी युवक शिवम उर्फ शैलेन्द्र भदौरिया (25 वर्ष) ने 30 जनवरी 2017 को रात करीब 8ः30 बजे अपने फ्लेट में पंखे पर चादर से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्वालियर जिले के एक दैनिक समाचार पत्र में इस संबंध में प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेकर तथा घटना के पश्चात मृतक के पिता के द्वारा आयोग को की गई लिखित शिकायत पर आयोग ने 31 जनवरी 2017 को प्रकरण क्र. 639$901/ग्वालियर/2017 दर्ज कर लिया। आयोग ने मामले की गहन जांच में पाया कि पुलिस कस्टडी में रहे आरोपी की समुचित सुरक्षा एवं अपने कत्र्तव्यों के प्रति पुलिस द्वारा गंभीर लापरवाही की गई। इससे आरोपी युवक कस्टडी से भागने में सफल रहा और अंततः उसने आत्महत्या कर ली। आयोग ने पाया कि आरोपी युवक शिवम की जीवन सुरक्षा व उनके मानव अधिकारों के संरक्षण के मामले में भी पुलिस द्वारा घोर लापरवाही की गई। अतः पुलिस (गृह) विभाग द्वारा अपने कत्र्तव्य दायित्वों के निष्पादन के प्रति की गई घोर उपेक्षा को रेखांकित करते हुये अपनी अनुशंसा में आयोग ने राज्य शासन से कहा है कि आरोपी मृत युवक के वैध वारिसों को दो लाख रूपये क्षतिपूर्ति राशि दो माह में दे दी जाये। राज्य शासन चाहे, तो यह राशि दोषी लोक सेवकों से वसूल कर सकता है।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment