जेल में कैदी की मौत, बेटी का आरोप की पिता को दिया गया जहर

भोपाल,  सितम्बर 2023

‘‘ सात मामलों में संज्ञान’’

मप्र मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लघन के ‘सात मामलों में संज्ञानलेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

खबर नेशन/ Khabar Nation  

गैरतगंज की बीना नदी मेें डूबने से दो बच्चों की मौत

रायसेन जिले के गैरतगंज के नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 5 में स्थित बीना नदी के डमडोला घाट के पास कल गुरूवार को गणेश विसर्जन के दौरान नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाले दो बालक बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चों में सोनू अहिरवार पिता ओमकार 13 वर्ष एवं नीतेश कुशवाह पिता लक्षमण कुशवाह उम्र 15 वर्ष थी। इस दःुखद घटना से नगर में शोक व्याप्त है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, रायसेन से प्रकरण की जांच कराकर मृतकों के वैद उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एक माह में जवाब मांगा है।

डैम में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत

बुरहानपुर जिले के नेपानगर थानाक्षेत्र के नवरा गांव में डैम में नहाने गये दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चों को तैरना नहीं आता था। ग्रामीण ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, बुरहानपुर से प्रकरण की जांच कराकर मृतकों के वैद उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एक माह में जवाब मांगा है।

रीवा में अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के बेल्ट में फंसने से श्रमिक की मौत

रीवा जिले के चोरहटा थाना के अन्तर्गत अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के अन्दर मैकिंग प्लांट में काम करने के दौरान एक श्रमिक रमेश यादव (25 वर्ष) निवासी ग्राम भोलगढ़ की कन्वेयर बेल्ट में फसने से मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन अथवा कंपनी के ठेकेदार द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई। बल्कि फैक्ट्री में काम करने वाले दूसरे साथी श्रमिकों ने मृतक के परिवार को अवगत कराया। श्रमिक की मौत के बाद परिजन और श्रमिकों ने जमकर हंगामा किया और एक कंपनी प्रबंधन से एक करोड़ रूपये मुआवजा देने की मांग की। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने जिला श्रम अधिकारी, रीवा से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

जेल में कैदी की मौत, बेटी का आरोप की पिता को दिया गया जहर

अनूपपुर जिले के जिला जेल के एक कैदी की मौत हो गई। कैदी मूलचंद विश्वकर्मा को दो माह पूर्व ही धारा 307 के तहत जेल भेजा गया था, तब उसके सिर पर चोट होने पर भी इलाज नहीं कराया गया। मृतक की बेटी का आरोप है कि पिता को जेल में जहर दिया गया है। वहीं इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कैदी की मौत किन परिस्थितिंयों में हुई यह जांच का विषय है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने अधीक्षक जिला जेल, अनूपपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में एक माह में विस्तृत प्रतिवेदन मांगा है।

दवाईयों का बजट लाखों में, फिर भी दवाई के लिये तरसे मरीज

राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में लाखों की दवाईयों का बजट होने के बावजूद, यहां आ रहे मरीजों को दवाईयों के लिये तरसना पड़ रहा है। अस्पताल के कुछ विशेषज्ञ और सीनियर चिकित्सक लगातार ब्रांड कंपनी की महंगी दवाएं बाहर से लेने के लिये लिख रहे हैं। दवाओं की कमी लगातार अस्पताल में बनी हुई है। इस मामले में अधिक, हमीदिया अस्पताल भोपाल का कहना है कि अस्पताल में सभी दवाएं है और साथ ही बड़ी मात्रा में दवाएं मंगवाने की प्रक्रिया चल रही है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने संचालक स्वास्थ्य सेवाएं संचालनालय से प्रकरण की जांच हुये मरीजों के लिये उपलब्ध निःशुल्क दवाओं के स्थान पर चिकित्सकों द्वारा ब्राॅडेड प्रिस्क्रपाई करने और इससे मरिजों पर वित्तीय भार उत्पन्न होने के सम्बन्ध की गई सुधारात्मक कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में तलब करे।

साल भर से सफाई नहीं होने से इंदिरा नगर में लगा कचरे का ढेर

भोपाल शहर के वार्ड नंबर 14 स्थित इंदिरा नगर में रहवासी साफ सफाई नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहा आसपास का कचरा हवा के साथ उड़कर घरों में पहुंच रहा है। सीवेज चैंबर चोक है जिसके कारण गंदा पानी घरों के सामने जमा हो रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवही के सम्बंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

150 यात्रियों से भरा स्टीमर चंबल नदी के पिलर में फंसा

मुरैना जिले के चंबल नदी में 150 यात्रियों को ले जा रहा स्टीमर अंबाह के पिनाहट में निर्माणधीन पिलर के सरिये में फंस गया। जिससे स्टीमर में बैठे लोगों में हाहाकार मच गया और डर का माहौल बन गया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, मुरैना से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवही के सम्बंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। 

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment