मेडिकल कालेज की छात्रा ने छात्रावास में लगाई फांसी

भोपाल, अक्टूबर 2023

‘‘छह मामलों में संज्ञान’’

मप्र मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लघन के छह मामलों में संज्ञानलेकर संबंधितों से जवाब मांगा  हैः-

खबर नेशन/ Khabar Nation

मेडिकल कालेज की छात्रा ने छात्रावास में लगाई फांसी

विदिशा जिले के स्थानीय अटल बिहारी बाजपेई मेडिकल कालेज मंे पढ़ने वाली प्रथम वर्ष की छात्रा ने बीते शनिवार शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्रा धार जिलेे के ग्राम सिंदूर की निवासी थी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, विदिशा से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

औद्योगिक इकाई में कार्य करते समय मजदूर की मौत

मंडीदीप जिले के बद्री कोस्टीन प्रायवेट लिमिटेड के बंद बायलर की प्लेट साफ करते समय एक मजदूर की मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिलाश्रम अधिकारी, रायसेन से प्रकरण की जांच कराकर मृतकों के वैद उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एक माह में जवाब मांगा है।

कफ सिरप पीने से बीमार बच्चे की मौत, अब तक तीन गंवा चुके जान

खंडवा जिले में कफ सिरप पीने से बीमार चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जिला अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से भर्ती चार वर्षीय बच्चे ने बीते रविवार को दम तोड़ दिया, जिले में अब तक ऐसे मामलो में तीन बच्चे जान गंवा चुके है। तीनों मामले एक कंपनी के कफ सिरप होने का मामला सामने आया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, खण्डवा से प्रकरण की जांच कराकर एवं प्रश्नगत कफ सिरप की जाॅच कराकर तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

खदान में डूबने से दो बहनों की मौत

विदिशा जिले के ग्राम मणिपुर, तहसील गुलाबगंज थाना ग्यारसारपुर में मिट्टी की खदान में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, विदिशा से जाॅच कराकर दोनों मृतकों के वैद उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एक माह में जवाब मांगा है।

दुष्कर्म का आरोपी पुलिस आरक्षक फरार

भोपाल जिले के बजरिया थाना में एक दुष्कर्म का आरोपी पुलिस आरक्षक बजरिया पुलिस के रडार से गायब हो गया है। उसकी जानकारी पुलिस को नहीं लग पा रही है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 15 दिन में मांगा है।

12 साल की बच्ची को बेचने लाई दलाल

उज्जैन संभाग के नीमच, मंदसौर और रतलाम जिलों के तकरीबन 68 गांवों में लड़कीयों की खरीद-फरोख्त का धंधा फल-फूल रहा है। दों महिलाएं 2-2 लाख में बच्चियों को बेचने को राजी हो गई। ये बच्चियां मप्र के अलावा राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र तक मेें बिक रही है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक, उज्जैन संभाग, उज्जैन से जांच कराकर मानव तस्करी की घटनाओं को रोकने और इस सम्बन्ध मे की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment