जुगाड़ से बने दो तार के पुल पर जिंदगी को दांव पर लगा रहे ग्राम के किसान

भोपाल, बुधवार 27 सितम्बर 2023

‘‘बारह मामलों में संज्ञान’’

मप्र मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लघन के बारह मामलों में संज्ञानलेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

खबर नेशन/ Khabar Nation

हमीदिया में रैबीज का इंजेक्शन नहीं, दर्द से तड़पा रहा दस साल का मासूम

भोपाल शहर के हमीदिया अस्पताल में करोड़ो से ज्यादा का बजट और 500 से ज्यादा डाक्टर होने के बावजूद मरीजों के इलाज के लिये पर्याप्त संसाधन, दवाईयाॅ-इंजेक्शन और मेडिकल व्यवस्थान नहीं है। ताजा मामला एक दस वर्षीय मासूम का है। जिसे आवारा कुत्तों ने लहू-लुहान कर दिया और हमीदिया अस्पताल में जब उसे इलाज के लिये लाया गया, तो मासूम पांच घंटे तक तड़पता रहा। जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की रात राजाभोज सेतु के पास मासूम पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। जिसमे मासूम बुरी तरह से जख्मी हो गया। जब परिजन बच्चे को लेकर हमीदिया पहुंचे तो, बच्चे की गंभीर हालात देखकर भी इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक उसे इलाज देने के बजाए यहां वहां भटकाते रहे। इसके बाद रात में बच्चे को रैबीज का इंजेक्शन लगा और पट्टी की गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने अधीक्षक, हमीदिया भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।

संाप के डसने से मुरैना में भाई-बहन और भिंड में मां-बेटी की मौत

मुरैना जिले के छोटी मामचैन गांव में शनिवार रात को मासूम भाई-बहन की सांप के डसने से मौत हो गई। गांव मे रह रहे मनीष श्रीवास की बेटी जिया (7) साल व बेटा दिव्यांशु (5) शनिवार रात को खटिया पर सोते समय रात 10.30 बजे दोनों को सांप ने डंस लिया। इसके बाद बगल में खटिया पर सो रहे पिता मनीष के सीने पर साप जा बैठा, जिससे मनीष जाग गया। और दोनों बच्चों को जगाया तो दोनों ने आंखों से नहीं दिखने की बात कही। दोनों बच्चों को देसी उपचार के लिये बिलगांव ले गये, झाड़-फूंक में लगभग 5 कीमती घंटे चले गये। लेकिन फायदा न होने की दशा में बच्चों को सुबह 6 बजे जेएएच ले जाया गया। इसके बाद अस्पताल में डाक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मुरैना से प्रकरण की जांच कराकर मृतकों के वैद उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एक माह में जवाब मांगा है।
इसी प्रकार भिंड जिले के रानी विरागवां निवासीमुकेश बरेठा का परिवार बीते शनिवार रात जमीन पर सो रहा था। सांप ने मुकेश की पत्नी राधा (35), बेटी इशू (12) और बेटा कान्हा उर्फ कल्लू (10) को डस लिया। परिजन पहले उन्हें झाड़-फूंक के लिये इधर-उधर गांवों में ले गए, लेकिन जब हालात में सुधार नहीं हुआ तो बीते रविवार सुबह करीब 6 बजे उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां डाक्टर्स ने राधा और ईशू को मृत घोषित कर दिया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भिंड से प्रकरण की जांच कराकर मृतकों के वैद उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एक माह में जवाब मांगा है।

आदिवासी छात्रावास के शौचालय में गिरा छात्र, झटके आने के बाद मौत

छिंदवाड़ा जिले में अमरवाड़ा के सोनपुर आदिवासी छात्रावास में बटकाखपा बोर पानी का रहने वाला कक्षा 11वीं के छात्र की बीते शनिवार संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। बीते शनिवार जब वह अचानक टाॅयलेट गया तो उसको झटके आये और अचानक वह बेहोश हो गया। तत्काल उसे छात्रावास में रह रहे साथी दोस्तों ने पैड्स शिक्षकों के साथ अमरवाड़ा अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टीआई के मुताबिक, छात्र की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिये भेज दिया है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पायेगा। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, छिंदवाड़ा से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

तालाब में नहाने गई दो छात्राएं डूबी

राजगढ़ जिले के माचलपुर में राजस्थान के पाली जिले की रहने वाली दो लड़कियों की बीते शनिवार दोपहर 4 बजे तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राजस्थान से भेड़ चराने आए चरवाहों ने माचलपुर थानाक्षेत्र के गोरियाखेड़ा के पास डेरा डाल रूके हुये थे। इस डेरे में रहने वाली दों बच्चियां पूजा रेवाड़ी (12) और लक्ष्मी रेवाड़ी (10) तालाब में नहाने गई थी, उसी दौरान दोनों गहरे पानी में चली गई। जहां डूबने से दोनों की मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, राजगढ़ से प्रकरण की जांच कराकर दोनों मृतकों के वैद उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एक माह में जवाब मांगा है।

दसवीं की छात्रा के साथ नाबालिग ने की ज्यादती

भोपाल, शहर के गोविंदपुरा क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग दसवीं कक्षा की पढाई कर रही किशोरी के साथ उसके दोस्तों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित किशोरी माता-पिता के तलाक होने के कारण अपनी मां के साथ ही रहती है। पुलिस की जानकारी के अनुसार गत 12 सितंबर की रात किशोर एक किशोरी व दो नाबालिग दोस्तों के साथ लड़की के घर पहुंचा फिर पीड़ित किशोरी को घर पर बहला-फुसलाकर उसके साथ रेप किया। आरोपी के तीनों साथी निगरानी करते रहे। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवही के सम्बंध में 15 दिन में प्रतिवेदन मांगा है।

आदिवासी कन्या आश्रम छात्रावास की अधीक्षिक और भृत्य निलंबित

बैतुल जिले के आठनेर नगर में स्थित आदिवासी कन्या आश्रम छात्रावास की चैथी कक्षा की छात्रा बीते बुधवार रात से छात्रावास भवन से अचानक लापता हुई थी। मामले में कार्यालय जनजातीय सहायक आयुक्त ने आदिवासी कन्या आश्रम छात्रावास की उचित देखभाल नहीं करने के मामले में अधीक्षिक और भृत्य को निलंबित कर दिया। बीते शुक्रवार को शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश के बाद कार्यवाही की है। आश्रम छात्रावास भवन में सुरक्षा में चूक होने की वजह से चैथी कक्षा की मासूम छात्रा बुधवार रात से लापता थी। पुलिस की मदद से मासूम छात्रा को जामठी के पास ढूंढ निकाला था। गंभीर मामलों में उचित कार्यवाही करने थानाप्रभारी आठनेर की प्रमुख भूमिका रही। पूरे मामले में अधीक्षिक और भृत्य की लापरवाही उजागर हुई है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, बैतुल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

न शिकायत, न कोई लापरवाही, फिर भी काटा आधा वेतन

गुना जिले के राघौगढ़ अनुभाग में कार्यरत क्रिस्टल बिजली कंपनी के मीटर रीडरों का आधा वेतन काटे जाने का मामला सामने आया है। मीटर रीडरों का कहना है कि बिना किसी शिकायत और लापरवाही के राघौगढ़ अनुभाग के बिजली कंपनी ने उनका अगस्त 2023 माह का आधा वेतन काट लिया, जबकि अन्य वृतों में पूर्ण वेतन दिया गया। कंपनी के सुपरवाईजर का कहना है कि एचआर प्रबंधक गुना के आदेश पर कटौती हुई है। इसके विरोध में मीटर रीडर बीते शुक्रवार को कलेक्टोरेट भी पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। मीटर रीडरों का कहना है कि पहले से ही उनका वेतन बहुत कम है। उसमें भी बिना कसूर के इस तरह वेतन काटा जाएगा तो उनके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कार्यपालन यंत्री म.प्र. मध्य क्षेत्र विघुत वितरण कम्पनी, गुना से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में 15 दिन में जवाब मांगा है।

जुगाड़ से बने दो तार के पुल पर जिंदगी को दांव पर लगा रहे ग्राम के किसान

देवास जिले के सोनकच्छ क्षेत्र के पटाड़ियाताज ग्राम में किसान फसल को बचाने के लिये आठ महिने तक अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर खेत पहुंचते है। कालीसिंध नदी पर बने स्टाॅप डैम के बैक वाटर में उनका रास्ता डूब जाता है। जिसके कारण रास्ता 60 फीट नाले में बदल जाता है। नाला पार करने के लिये ग्राम के लोगों ने दो तार से जुगाड़ का पुल तैयार किया है। यह समस्या 14 साल पहले शुरू हुई जो आज तक जारी है। प्रशासन ने यहां पुल बनाने का प्रस्ताव भी भेजा है, लेकिन उसे स्वीकृति नहीं मिली है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर, उज्जैन संम्भाग से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

टोकन सिस्टम नहीं होने से गर्भवती महिलाओं की लग रही लंबी कतार

जबलपुर जिले के एल्गिन अस्पताल में टोकन सिस्टम नहीं होने से गर्भवती महिलाएं बहुत ज्यादा परेशान है। रजिस्ट्रेशन, काउंडर, डाक्टर कक्ष, सोनोग्राफी और विभिन्न जांच के लिये लैब के सामने महिलाओं को लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। अस्पताल प्रशासन महिलाओं की परेशानी दूर करने के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। एल्गिन अस्पताल में गर्भवती महिलाएं चक्कर आने पर कई बार गिर भी चुकी है। जानकार का कहना है कि अगर यहां भी रेलवे अस्पताल के जैसे टोकन सिस्टम चालू कर दिया तो गर्भवती महिलाओं को बहुत सहूलियत हो जाएंगी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, जबलपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

पेंशन बन गई टेंशन, बुजुर्ग बोले- साहब लिफ्ट तो लगवा दो

जबलपुर जिले के दमोह नाका चेरीताल की मिलौनीगंज स्थित एसबीआई की शाखा में पेंशन लेने जाना बुजुर्गजनों के लिये टेंशन बनती जा रही है। बैंक की इस शाखा में पेंशन के खाताधारी अधिक संख्या में है। बुजुर्गजनों का कहना है कि बैंक तक जाने के लिये भवन में लिफ्ट की सुविधा है, परंतु यह लंबे समय से खराब पड़ी है। जिसके कारण बुजुर्गजनों को बैंक शाखा तक जाने के लिये सीढ़िया चढ़कर आना-जाना करना पड़ता है, जिसके कारण उन्हें कई परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, जबलपुर से प्रकरण की जांच कराकर वृद्वजनों की समस्या को शीघ्र समाधान के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

आदतन अपराधी द्वारा नाबालिक को परेशान करना  

भोपाल जिले के टी.टी. नगर क्षेत्र में एक आदतन अपराधि द्वारा 12 वर्ष की बच्ची को प्रताड़ित करने की घटना के सम्बन्ध में आयोग ने संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से जांच कराकर आरोपी पर की गई कार्यवाही एवं पीड़ित महिला/बालिका की सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रतिवेदन दो सप्ताह में तलब किया है।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

 मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री?  

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment