टूटी स्ट्रेचर-व्हील चेयर, वार्ड बाॅय नहीं कर रहे रोगियों की केयर

भोपाल, मंगलवार 26 सितम्बर 2023

‘‘ दस मामलों में संज्ञान’’

मप्र मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लघन के दस मामलों में संज्ञानलेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

खबर नेशन/ Khabar Nation

एक साल से बंद है द्विव्याग एवं वृद्धजनांे के लिये लगी लिफ्ट

भोपाल शहर के जिला कलेक्टर कार्यालय के ठीक सामने फुटओवर ब्रीज में बुजुर्गांें एवं वृद्धजनों की सुविधा के लिये लगी लिफ्ट बीते एक साल से बंद है। बुजुर्गांें एवं वृद्धजनों को सड़क पार करने के लिये मजबुरन आवाजाही करना पड़ती है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इसकी अनदेखी कर रहे हंै। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर पात्र व्यक्तियों के लिये लिफ्ट तत्काल प्रारंभ करवाये जाने तथा अबतक लिफ्ट प्रारंभ करने में हुये विलंब का कारण एवं किसी अधिकारी की त्रृटि पाई जाये, तो उसके विरूद्ध की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

टूटी स्ट्रेचर-व्हील चेयर, वार्ड बाॅय नहीं कर रहे रोगियों की केयर

जय प्रकाश चिकित्सालय, भोपाल में बीते कई सालों से टूटी स्ट्रेचर एवं व्हील चेयर का सुधार कार्य नहीं हो पाया है, जबकि मरिजों को इन्हीं के सहारे एक वार्ड से दूसरे वार्ड में ले जाया जा रहा है। मरिजों का आरोप है कि वार्ड बाॅय अस्पताल में अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह है, वे मरिजों का कोई सहयोग नही कर रहे है। इनका व्यवहार भी ठीक नही रहता है। अधीक्षक का कहना है कि जिसकी लापरवाही पाई जायेगी, उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, संचालनालय, स्वास्थ्य सेवाएंे, भोपाल एवं सीएमएचओ, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में स्पष्ट जवाब मांगा है। सात ही पूछा है कि कितनी व्हील चेयर खराब और कितनी कार्यशील अवस्था में उपलब्ध है और कितने वार्ड बाॅय मरीजो केा व्हील चेयर पर आवश्यकतानुसार कार्य के लिये नियुक्त हैं ?

जेपी में सभी लिफ्ट बंद, गंभीर मरीजों की मुसीबत

जय प्रकाश चिकित्सालय, भोपाल में बीते तीन माह से लिफ्ट बंद पड़ी है। इस कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि एनएचएन द्वारा लिफ्ट लगवाई गई है। इस सम्बन्ध में बात की जा रही है, ताकि जल्द ही लिफ्ट को चालू किया जा सके। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने संचालक, स्वास्थ्य सेवाएंे, मध्यप्र्रदेश, भोपाल एवं संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में  जवाब मांगा है।

ब्लड बैंक 24 घंटे खोलने का नियम, लेकिन दोपहर दो बजे हो जाता है बन्द, इमरजेन्सी में भी करना होता है इंतजार

जय प्रकाश चिकित्सालय, भोपाल में जिम्मेदारो की मनमानी का यह आलम है कि, दोपहर दो बजे ही ब्लड बैंक में ताला डाल दिया जाता है, जबकि ब्लड बैंक 24 घंटे खुला रहने का नियम है। यदि किसी मरीज को ब्लड की जरूरत पड़ती है तो उसे ब्लड बैंक खुलने का इंतजार करना पड़ता है। सीएमएचओ का कहना है कि ब्लड बैंक समय पर नहीं खुल रहा है तो यह गलत है, कार्यवाही की जायेगी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने संचालक, स्वास्थ्य सेवाएंेमध्यप्र्रदेश, भोपाल एवं सीएमएचओ, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में  जवाब मांगा है।

जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे वृद्ध की मौत

केेन्द्रीय जेल भोपाल में पत्नि की हत्या के मामलें में उम्रकैद की सजा काट रहे वृद्ध कन्हैया लाल की बीमारी के कारण बीते बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। बीमारी के चलते उन्हे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने अधीक्षक, केन्द्रीय जेल, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर एक माह में जवाब मांगा है।

सांप ने मजदूर को काटा, मौत

भोपाल जिले के बैरागढ़ थानाक्षेत्र के नन्दा नगर में एक युवक को सांप ने काट लिया। परिजन उसे सिविल अस्पताल, बैरागढ़ लेकर पहुंचे थे। वहां डाक्टर ने उसे हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंच ने बाद ही डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर मृतक के वैध वारिसों को शासन की योजना/नियमानुसार देय मुआवजा राशि के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

खुलेआम बिजली चोरी कर रहे लोग

भोपाल शहर के शांति प्रकाश काॅलोनी में लगे 200 केवीए के ट्रांसफाॅर्मर में दूसरे काॅलोनी के लोग दबंगई से तार जोड़कर खुलेआम बिजली चोरी कर रहे हंै। इस कारण इस काॅलोनी के लोगों के घरांे में बिजली उपकरण खराब हो रहे हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने सीएमडी, मक्षेविविकंलिमि., भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर 15 दिन में जवाब मांगा है।

सीनियर छात्राओं ने की जूनियर से मारपीट, कपड़े फाड़े

भोपाल शहर के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में पढ़ने वाले सीनियर छात्राओं ने जूनियर छात्रों ने बड़ी बेरहमी से मारमीट कर दी। इसमें पीड़ित छात्र के दोनों हाथों में नोचे जाने जैसे निशान दिखाई दे रहे है, और चोट के निशान भी हैं। संचालक का कहना है कि मामले की जांच कराई जायेगी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने रजिस्ट्रार, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी), भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर 15 दिन में जवाब मांगा है।

जमीन हड़पने की खातिर जीवित व्यक्ति को बताया मृत

नर्मदापुरम जिले के पिपरिया तहसील के सतपुड़ा टाईगर रिजर्व क्षेत्र के ग्राम घाना में एक जीवित व्यक्ति को मृत बताकर अवैध नामांतरण किये जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित  सुपाल सिंह ने अवैध नामांतरण के संबंध में नायब तहसीलदार, पिपरिया से शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित कर नायब तहसीलदार व तत्कालीन सचिव के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, नर्मदापुरम से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

घायल को लगा दिया खाली आॅक्सीजन सिलेंडर, मौत

शाजापुर जिले के बेरछा रेलवे स्टेशन पर बीते सोमवार को छतरपुर निवासी राधेश्याम गुप्ता पानी भरने के लिये ट्रेन से उतरे, तभी ट्रेन चलने लगी तो डिब्बे में चढ़ने दौरान पैर फिसल गया और चलती ट्रेन गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। बेरछा रेलवे स्टेशन पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में घायल को मेल सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया, जहां वह 20 मिनट तक तड़पता रहा। गंभीर स्थिति होने पर उसे खाली आॅक्सीजन सिलेंडर चढ़ा दिया। स्टाफ पल्स आॅक्सीमीटर ढुढता रहा लेकिन नहीं मिले। डाॅक्टर्स भी देरी से अस्पताल आये। करीब एक घंटे तक तड़पने के बाद ईलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया। सीएमएचओ का कहना है कि अगर मामले में लापरवाही हुई होगी, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही करूंगा। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ, शाजापुर से प्रकरण की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्व की गई कार्यवाही का तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

आयोग के हस्तक्षेप से आवेदक की शिकायत का हुआ निराकरण

मप्र मानव अधिकार आयोग द्वारा हस्तक्षेप करने पर आवेदक की शिकायत का निराकरण हो चुका है। मामला सतना जिले का है। आयोग के प्रकरण क्र. 3637/सतना/2017 के अनुसार आवेदकगण श्रीचंद्र कुशवाह एवं साधना वर्मा ने शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मैहर जिला सतना की तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य श्रीमती प्रभा पाण्डेय द्वारा अपने पुत्र प्रतीक पाण्डेय की कम्प्यूटर आॅपरेटर पद पर अवैधानिक नियुक्ति कर आवेदकगण को नियमविरूद्ध तरीके से बीना कारण बताये सेवा से पृथक कर देने एवं उचित दण्डात्मक कार्यवाही करने की शिकायत की थी। आयोग ने प्रकरण दर्जकर मामले की निरन्तर सुनवाई की। आयोग ने अवर सचिव, मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल से इस संबंध में प्रतिवेदन मांगा था। अवर सचिव, मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल ने अपना प्रतिवेदन आयोग को दिया है कि त्रुटिकर्ता तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य श्रीमती प्रभा पाण्डेय को दण्डित कर दो वेतनवृद्धियों के समतुल्य राशि वसूले जाने का आदेश जारी कर  उनके पुत्र प्रतीक पाण्डेय की अवैधानिक नियुक्ति को निरस्त कर दिया गया है। चूंकि आवेदक की शिकायत का निराकरण हो जाने से आयोग में अब यह मामला समाप्त कर दिया गया है।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment