मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के प्रयासों से मिली आवेदकों को आर्थिक सहायता

भोपाल, सोमवार 25 सितम्बर 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

आयोग के हस्तक्षेप से मृतिका बालिका के पिता को मिला चार लाख रूपये का भुगतान

मप्र मानव अधिकार आयोग द्वारा हस्तक्षेप करने पर मृत बालिका के पिता को आर्थिक सहायता राशि चार लाख रूपये का भुगतान मिल चुका है। मामला भोपाल जिले का है। आयोग के प्रकरण क्र. 7608/भोपाल/2022 के अनुसार भोपाल जिले के गुनगा थानाक्षेत्र के ग्राम जूनापानी में एक आठ वर्षीय बालिका राधिका कुशवाह की खेत में बने कुएं में गिरने से मौत हो गई थी। आयोग ने संज्ञान लेकर कलेक्टर, भोपाल से इस संबंध में प्रतिवेदन मांगा था। कलेक्टर, भोपाल ने अपना प्रतिवेदन आयोग को दिया है कि मृतिका बालिका के पिता श्री राजू कुशवाह को चार लाख रूपये आर्थिक अनुदान सहायत राशि का भुगतान उनके बैंक खाते में कर दिया गया है। अंततः आयोग के हस्तक्षेप पर मृत बालिका के पिता को आर्थिक सहायता राशि मिल गई है।

आयोग के हस्तक्षेप से आवेदक को मिला समयमान-वेतनमान का लाभ

मप्र मानव अधिकार आयोग द्वारा हस्तक्षेप करने पर आवेदक को विगत सात वर्षाें से लंबित समयमान-वेतनमान का लाभ मिल चुका है। मामला भोपाल जिले का है। आयोग के प्रकरण क्र 5858/भोपाल/2022 के अनुसार भोपाल निवासी आवेदक अजय कुमार खरे, सेवानिवृत्त सहायक वर्ग-2, भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त विभाग, दतिया ने विगत सात वर्षो से तीसरा समयमान-वेतनमान दिलाये जाने के संबन्ध में शिकायत की थी। आयोग ने मामला दर्ज कर आयुक्त, भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त, मध्यप्रदेश, ग्वालियर से इस संबंध में प्रतिवेदन मांगा था। आयुक्त, भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त, मध्यप्रदेश, ग्वालियर ने अपना प्रतिवेदन आयोग को दिया है कि आवेदक को तीसरे समयमान-वेतनमान के लंबित प्रकरण का निराकरण कर दिया गया है। इस संबंध में आवेदक ने अपनी प्रतिक्रिया प्रस्तुत कर आयोग को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

आयोग के हस्तक्षेप पर आवेदक को मिली स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति

मप्र मानव अधिकार आयोग द्वारा हस्तक्षेप करने पर आवेदक को स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति मिल चुकी है। मामला मंदसौर जिले का है। आयोग के प्रकरण क्र. 3111/मंदसौर/2023 के अनुसार आवेदक कुलदीप सिंह सिसौदिया, सहकारी निरीक्षक, सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थायें, मंदसौर ने उनके विभाग द्वारा स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति आदेश जारी नहीं करने के संबंध में शिकायत की थी। आयोग ने मामला दर्ज कर आयुक्त, सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थायें, भोपाल से इस संबंध में प्रतिवेदन मांगा था। आयुक्त, भू आयुक्त, सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थायें, भोपाल ने अपना प्रतिवेदन आयोग को दिया है कि आवेदक को स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति का आदेश जारी कर दिया गया है। इस संबंध में आवेदक ने अपनी प्रतिक्रिया प्रस्तुत कर आयोग को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment