दबंगों द्वारा मलबा डालकर एक साल से रोक रखा है 500 लोगों का रास्ता

भोपाल,  अक्टूबर 2023

‘‘बाइस मामलों में संज्ञान’’

मप्र मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लघन के बाइस मामलों में संज्ञानलेकर संबंधितों से जवाब मांगा हैः-

खबर नेशन/ Khabar Nation

नाबालिग से छेड़छाड़ कर बदमाशों ने की मारमीट

भोपाल शहर के गोविंदपुरा थानाक्षेत्र स्थित बरखेड़ा पठानी में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और मारमीट का मामला सामने आया है। गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार बरखेड़ा पठानी स्थित रहने वाली फरियादिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी कुणाल पाल और शुभम मेहरा ने खुलेआम उसके साथ छेड़छाड़ की, जब उसने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ मारमीट करने लगे। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से जांच कराकर आरोपियांे की गिरफ्तारी, पीड़िता बालिका की देखभाल, सुरक्षा व सरंक्षण के सम्बन्ध में 15 दिन मे प्रतिवेदन मांगा है।

हमीदिया अस्पताल में सुविधाओं की कमी, सिस्टम ने मरीजों का भरोसा तोड़ा

भोपाल जिले के हमीदिया अस्पताल में पिछले आठ माह से जांच केन्द्र में कैमिकल किट का अभाव बना हुआ है जबकि इसी रसायन से रोग की स्पष्ट जांच रिपोर्ट तैयार होती है। जिस अस्पताल पर मरीजों का सुलभ और समुचित उपचार का भरोसा टिका है व्यवस्थाओं की कमी उस विश्वास को तोड़ रही है। इस गंभीर मुद्दे पर हमीदिया अस्पताल में कोई भी जवाबदार बात करने को तैयार नहीं है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, (म.प्र.) संचालनायल, भोपाल से जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में 15 दिन मे जवाब मांगा है।

हमीदिया में रेप पीड़िता को मेडिकल के लिये होना पड़ा परेशान

भोपाल जिले के हमीदिया अस्पताल में बीेते शुक्रवार आई रेप पीड़िता को मेडिकल के लिये पांच घंटे तक परेशान होना पड़ा। उसके साथ आई महिला आरक्षक से भी डाॅक्टरों ने बदसलूकी की। फिर आरक्षक के विरोध और जोर अजमाईश से आधे घंटे में मेडिकल हो पाया। दरअसल, बैरागढ़ निवासी 16 वर्षीय किशोराी का अपहरण हुआ था। पुलिस ने बरामद किया तो उसके साथ रेप होने की बात सामने आई। ऐसे में महिला आरक्षक पीड़ित बालिका का मेडिकल करवाने अस्पताल पहुंची थी, जहां उसे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, (म.प्र.) संचालनायल, भोपाल से जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं यौन अपतध से पीड़ित महिलाओं के अस्पताल में लाये जाने पर तत्काल आवश्यक सहायता जांच आदि हो, व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु की गई कार्यवाही के सम्बन्ध मे तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

मल्टी के बेसमेंट में डूबने से मजदूर की मौत

भोपाल जिले के गोविंदपुरा इलाके में स्थित आईएसबीटी के पास बन रही निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से मजदूर की मौत हो गई। घटना बीते शुक्रवार की है। मृतक मजदूर विदिशा निवासी, मोहन बंसल 25 वर्षीय मेहनत-मजदूरी करता था। वह आईएसबीटी के पास बन रही निजी अस्पताल की बिल्डिंग में ही पत्नी के साथ रह रहा और मजूदरी करता था। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से जांच कराकर मृतक के वैध उत्तराधिकारी को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एक माह मे जवाब मांगा है।

9वीं कक्षा की छात्रा से अकेला पाकर की छेड़छाड़

भोपाल जिले के बजरिया इलाके में रहने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा को कमरे में अकेला पाकर एक युवक ने छेड़खानी कर दी। पुलिस के अनुसार बीते बुधवार स्कूल का प्रायोगिक फाइल बनाने अपनी सहेली के घर गई थी। जहां सहेली के घर आये हुए मेहमानों मे से एक युवक अनुज पटेल ने छात्रा को कमरे में अकेले पाया देख उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। छात्रा द्वारा विरोध करने पर उसे रूमाल में क्लोरोफाॅम डालकर उसे बेहोश कर दिया। थोड़ी देर बाद परिजन उसे तलाश करते करते छात्रा की सहेली के यहां पहुॅच गये। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर आरोपी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में और पीड़िा बालिका की देखभाल व सुरक्षा के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 15 दिन मे मांगा है।

खंभा शिफ्ट किये बिना कर दिया डामरीकरण, अब हादसे का डर

भोपाल जिले के कोलार क्षेत्र मे स्थित गेहूंखेड़ा चैराहे से हिनौतिया आलम की ओर जाने वाली रोड के दोनों तरफ सड़क निर्माण किया जा रहा है। लेकिन सरकारी एजेंसियों के बीच तालमेल न होने से बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां सड़क पर ही एक बिजली का खंभा शिफ्ट किये बगैर ही डामरीकरण कर दिया। रोजना उस मार्ग पर 50 हजार से ज्यादा आवाजाही होती है। जिसके चलते हमेशा इस मार्ग पर हादसे की सम्भावना बनी रहेगी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम भोपाल से जांच कराकर ऐसे निर्माा के सम्बन्ध में कार्यवाही के प्रतिवेदन के साथ ही जन-सुरक्षा के लिये रास्ते के बीच मे खम्भों के होने से उसे हटवाये जाने की कार्यवाही तथा सूचना हेतू-उसके पास ही व्यवस्था के सम्बन्ध मे प्रतिवेदन 10 दिन मे मांगा है।

7वीं की छात्रा को धमकाकर युवक ने होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म

भोपाल जिले के मिसरोद इलाके में 13 वर्षीय 7वीं कक्षा की छात्रा के साथ एक युवक द्वारा डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बीते बुधवार को जब बच्ची स्कूल से घर पहुंचने में लेट हुई तो परिजनों ने उसकी तलाश की। बच्ची की सहेलीयों से पता चला कि वह स्कूल ही नहीं आई थी। इसके बाद जब पीड़ित छात्रा अपने घर पहुंची तो उसने बताया कि उसके मोहल्ले के एक युवक द्वारा डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पाॅक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर आरोपी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में और पीड़ित बालिका की देखभाल व सुरक्षा के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 15 दिन मे मांगा है।

दबंगों द्वारा मलबा डालकर एक साल से रोक रखा है 500 लोगों का रास्ता

भोपाल जिले के बावड़ियाकला स्थित इंडस एम्पायर के रहवासियों का रास्ता काॅलोनी के ही कुछ दबंगों ने मबला डालकर एक साल से बंद कर रखा है। काॅलोनीवासी इन लोगों से मलबा हटाने के लिये कहते हैं तो वो अभद्र व्यवहार करते है और महिलाओं को भी धमकी दे रहे है। रहवासियों ने इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर, शाहपुरा थाना सहित मुख्य नगर निवेशक को भी शिकायत की है। इसके बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगग भोपाल से जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 10 दिन मे जवाब मांगा है।

नो पांिर्कंग में बाइक के 1000 रूपये मांगने के विरोध में बाईक युवक को लाठी से पीटा

भोपाल जिले के हमीदिया अस्पताल में बीते सोमवार को दोपहिया वाहन पार्किंग में नहीं लगाने और पैसों की मांग पर विवाद हुआ तो पार्किंग कर्मचारी ने लाठी से एक युवक पर हमला कर दिया और गाली-गलौज भी करने लगा। जिसमें युवक बाल-बाल बच गया। पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। 3 महीने पहले भी एक प्राइवेट एंबुलेंस संचालक के साथ भी मारपीट की घटना सामने आई थी। मामले में सज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन मे प्रतिवेदन मांगा है।  

भोपाल में पैदल मार्च कर रहीं डिप्टी कलेक्टर के कपड़े फाडे़

भोपाल जिले में आमला से पैदल मार्च लेकर भोपाल पहुंची डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के साथ झुमा-झटकी के दौरान उनके कपड़े फाड़ दिये। निशा बोर्ड आॅफिस चैराह से समर्थकों के साथ पैदल मार्च निकाल कर सीएम हाउस जा रही थी। तभी पुलिस के झुमा-झटकी से उनके कपड़े फाट गये। मामले में सज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 10 दिन मे जवाब मांगा है।  

तालाब में तीन युवतियां डूबी, दो की गई जान

रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील के अंतर्गत ग्राम हिनोतिया बमनई में बीते शुक्रवार को तालाब में नहाने गई तीन युवतियां गहरे पानी में जाने से डूब गई। लोगों ने एक लड़की अनीषा आदिवासी को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन दो युवतियाॅ मनीषा दांगी (17) एवं लक्ष्मी प्रजापति (14) की डूबने से मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, रायसेन से जांच कराकर मृतकों के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एक माह मे जवाब मांगा है।

सीधी में महिला के गुप्तांग में डाला सब्बल, टैªक्टर से रौंदा

सीधी जिले के जमोड़ी थानाक्षेत्र के भेलकी गांव में बीते शुक्रवार को मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जमीनी विवाद के चलते परिवार के ही छह आरोपियों ने महिला के गुप्तांग में सब्बल से वार कर गंभीर लहूलुहान कर फिर वहीं पीड़िता को टैªक्टर से रौंदने का भी प्रयास किया। परिजनों ने उक्त मामले की जानकारी जमोड़ी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर उनकी तलाश की जा रही है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, सीधी से जांच कराकर घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी, पीड़िता के ईलाज की स्थिति एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में तीन सप्ताह मे प्रतिवेदन मांगा है।

महिला की लाठी-डंडे से की पिटाई

छतरपुर जिले के पिपट थाना इलाके के ग्राम किशनगढ़ में गांव के ही दबंगों ने जमीन विवाद के चलते महिला की लाठीयों- डंडों से जमकर पिटाई कर दी। महिला का आरोप है कि गांव के ही सरपंच व उसके बेटे ने महिला की जमीन हड़पने के चक्कर में महिला के साथ मारपीट की। महिला का यह भी कहना है कि सरपंच को विधायक का संरक्षण है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, छतरपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में 15 दिन मे जवाब मांगा है।

दो बच्चों की मुरम खदान में डूबने से मौत

कटनी जिले के मतवारी गांव में मुरम खदान में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। कुलदीप पिता रवि सनेाढिया (8) और आनंद पिता दलबहादुर वसुदेवा (10) घर के बाहर खेल रहे थे। तबी दोनों बच्चें खेलते खेलते खदान पहुंए गए, तभी खदान में नहाते समये दोनों बच्चों की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि खदान सुरक्षित नहीं है, और प्रशासन के ध्यान नहीं देने के कारण यह हादसा हुआ। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, कटनी से प्रकरण की जांच कराकर मृतकों के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एक माह मे जवाब मांगा है।

नाले के मलबे धंसने से एक मजदूर की मौत, 6 घायल

जबलपुर जिले में फ्लाईओवर निर्माण के तहत नाले का निर्माण करते समय निमार्णधीन नाले के मलबा धंसने से एक मजदूर देवेंद्र कुमार (45) की मौत हो गई, व 6 अन्य मजदूर घायल हो गये। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, जबलपुर से प्रकरण की जांच कराकर मृतक के वैध उत्तराधिकारी को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि एवं घटना के सम्बन्ध में एक माह मे जवाब मांगा है।

निजी बैंक की तानाशाही से बुजुर्ग की हार्ट अटैक से हुई मौत

छतरपुर जिले में संचालित स्माल फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के बैंक मैनेजर की तानाशाही के चलते एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों ने शव वाहन में शव रखकर कलेक्टेªट के सामने जाम लगा दिया। तब एडीएम ने मामले की जांच की जिम्मेदारी एसडीएम को सौंपी और कहा की जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे कार्यवाही की जाएगी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, छतरपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में तीन सप्तहा मे जवाब मांगा है

तालाब में दो बहनों के शव मिले

टीकमगढ़ जिले के महेंद्र सागर तालाब में बीते सोमवार को दो लड़कियों के शव मिलने का मामला सामने आया है। दोनों की पहचान रौरडया मोहल्ला निवासी जितेंद्र अहिरवार की बेटियों नंदनी (17) और भावना (15) के रूप में हुई है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, टीकमगढ़ से प्रकरण की जांच कराकर दोनों मृतकों के वैध उत्तराधिकारीयों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि एवं घटना के सम्बन्ध में एक माह मे जवाब मांगा है।

मासूम के लिवर फेल का मामला, दवा का ओवरडोज दिया

राजगढ़ जिले के जीरापुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाॅक्टरों की लापरवाही पर कार्यवाही करते हुये स्वास्थ्य केंद्र मे पदस्थ तत्कालीन शासकीय चिकित्सक पर केज दर्ज किया है। डाॅक्टर पर आरोप है कि उसने 23 माह की मासूम को बुखार के दौरान पैरासिटामाॅल का ओवरडोज दिया, जिससे उसका दो बार लिवर फेल हो गया। मामले में सज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ एवं पुलिस अधीक्षक,  राजगढ़ से जांच कराकर पंजीबद्व अपराध की अनुशंसा की प्रगति पीड़िता को पहुॅची उपहति के संदर्भ में लगाई गई अपराध धारा और विभागीय स्वास्थ्य चिकित्सक के विरूद्ध की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

भालू के हमले से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

खंडवा जिले के नर्मदानगर क्षेत्र में वन परिक्षेत्र चांदगढ में पत्ती लेने गये एक व्यक्ति पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद घायल को उपचार के लिये जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक व्यक्ति जुकसिंह पुत्र नारायण 45 वर्षीय ग्राम पामाखेड़ी का निवासी था। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने संभागीय वन अधिकारी , खंण्डवा से प्रकरण की जांच कराकर मृतक को देय आर्थिक सहायता के सम्बन्ध में 15 दिन में जवाब मांगा है।

तीन बच्चों की मां और उसके पे्रमी का शव पेड़ पर लटका मिला

छतरपुर जिले में एक गांव के बाहर एक ही पेड़ से पर तीन बच्चों की मां और उसके प्रेमी का शव लटका मिला। आत्महत्या की यह घटना 20 दिन पुरानी बताई जा रही है और दोनों शवों को गली अव्स्था स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने बरामद किया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, छतरपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में तीन सप्ताह मे जवाब मांगा है।

दूषित भोजन खाने से 20 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत
सतना जिले के चित्रकुट में एकलव्य विद्यालय में बीते शनिवार देर रात विद्यालय में पढ़ने वाले करीब 20 छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिला अस्पताल में उन्हें ईलाज के लिये भर्ती किया गया, जहां उन्हें उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत सामने आई। इस मामले में विद्यालय प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ, सतना से जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में प्रतिवदेन मांगा है।

अस्पताल पहुंचने से पहले एंबुलेंस में डिलेवरी, प्रसूता की मौत

कटनी जिले के थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भेड़ा निवासी एक गर्भवती महिला की बीते सोमवार रीठी के सामुदायिक अस्पताल पहंुचने से पहले ही मौत हो गई। मृतका के पति का कहना है कि प्रसव पीड़ा उत्पन्न होने के बाद एंबुलेंस के लिये फोन किया था,  लेकिन समय से वाहन नहीं पहंुचा, जहां फिर उसे अस्पताल लाने में देर हो गई। जिसके कारण उसने एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। मामलें में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, कटनी से प्रकरण की जांच कराकर एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment