स्कूल रहता है बन्द, बच्चों का भविष्य अधेरे में

भोपाल, बुधवार 11 अक्टूबर, 2023

सात मामलों में संज्ञान’’

मप्र मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लघन के सात मामलों में संज्ञानलेकर संबंधितों से जवाब मांगा हैः-

खबर नेशन/ Khabar Nation

काला जादू हटाने के बहाने युवती से छेड़छाड़ और मारपीट

इंदौर जिले के बाणगंगा थानाक्षेत्र में काला जादू हटाने के बहाने युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार उसके मां-भाई को पहले को कमरे से बाहर बैठा दिया, फिर पीड़िता युवती के साथ बंद कमरे में जबरदस्ती करने लगा। आरोपी की मां ने हथेली पर और जीभ के नीचे तालू पर जलता कपूर रख दिया। पीड़िता की आवाज सुन मां ने गेट खोला तो दोनों आरोपी भागने लगे और पुलिस रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, इन्दौर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में 15 दिन मे प्रतिवेदन मांगा है।

सुअर पकड़ने गए निगम अमले पर आरोपियों ने किया हमला

भोपाल जिले के ट्रासंपोर्ट नगर में बीते सोमवार सुअर पकड़ने गए निगम अमले पर सुअर पालकों ने हमला कर दिया। और वार्ड 62 के दरोगा को जान से मारने की भी धमकी दी। इस मामले की शिकायत निगम-अधिकारियों ने बिलखिरिया थाने में दर्ज कराई हैं, हालांकि आरोपियों के खिलाफ अब-तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में 15 दिन मे जवाब मांगा है।

दीवार धसने से नीचे दबे दो बच्चों की मौत

पन्ना जिले के अजयगढ़ जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत फरस्वाहा के ग्राम सुनहरा में दीवार धसने से उसके नीचे दबकर दों बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर हालात में घायल हो गई। जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को दीवार खोदते समय दीवाल के गिरने से सवानी अहिरवार, शिवम व तुलसा प्रजापति सभी निवाशी सुनहरा उसकी चपेट में आ गए। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाॅ डाॅक्टर के द्वारा बच्चों को मृत घोषित कर दिया। जबकि महिला का ईलाज जारी है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, पन्ना से जांच कराकर दुर्घटना मे मृतक दोनों बच्चों के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एक माह मे प्रतिवेदन मांगा है।

एक गांव ऐसा भी, जहां 75 साल से बिजली नहीं

विदिशा जिले के एक गांव नादा में आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी गांव में आज तक लाईट नहीं है। गांव में आज भी लोगों को बिजली के लिये भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांव के लोगा जीवन यापन करने के लिये या तो अलाव जलाते है या फिर लालटेन चिमनी का प्रयोग करते है। गांव के लोगों का कहना है कि हम यहां पिछले 50-60 सालों से रह रहे है, लेकिन आज तक बिजली नहीं देखी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने सीएमडी, म.प्र. मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण क.लि.  विदिशा से जांच कराकर गांव में बिजली की व्यवस्था के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का जवाब तीन सप्ताह मे मांगा है।

बिजली लाइन चार्ज के दौरान झुलसा आउटसोर्स कर्मचारी

जबलपुर जिले के उपरियां में नौरोजाबद सब स्टेशन में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी अभिलाश त्रिपाठी कल मंगलवार को बिजली लाइन चार्ज कर रहा था, तभी अचान करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह से झुलस गया। घायल अवस्था में आनन-फानन में जिला अस्पताल इलाज के लिये ले गए। जहां उसे जबलपुर रेफर कर दिया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने सीएमडी, म.प्र. मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण क.लि. जबलपुर से जांच कराकर पीड़ित कर्मचारी के ईलाज एवं आर्थिक सहायत के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह मे मांगा है।

जेपी अस्पताल में सी आर्म मशीन में आ रहा करंट, मरीज हो रहे परेशान

भोपाल जिले जेपी अस्पताल के आॅपरेशन थिएटर में लगी सी आर्म मशीन में करंट आने की जानकारी सामने आई है। 10 दिनों से हड्डियों से जुड़ी सर्जरी नहीं पो पा रही है। हादसों मे घायल मरीजों को जिला हमीदिया अस्पताल मेें रेफर किया जा रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने आंयुक्त/संचालक स्वास्थ्य सेवाएं (म.़प्र.) संचालनालय, भोपाल से जांच कराकर अस्पताल की सी आर्म मशीन के सम्बन्ध में अस्पताल के कर्मचारियों/अधिकारियों चिकित्सक एवं सिविल सर्जन जय प्रकाश अस्पताल में विरोधाभाषी तथ्यों के संबंध में वास्तविकता एवं मरीजों को असुविधा की उपलब्धंता सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

स्कूल रहता है बन्द, बच्चों का भविष्य अधेरे में

सतना जिले के कामा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल बन्द रहने का मामला सामने आया है। ना तो स्कूल प्राचार्य और ना ही अध्यापक हफ्ते मेें बराबर स्कूल आते है। इससे स्कूल में पढ़ने वाले हजारों बच्चों का भविष्य अधेरें में डाला जा रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, सतना से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment