यात्रियों को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

भोपाल, गुरूवार, 14 सितम्बर 2023

‘‘आठ मामलों में संज्ञान’’

मप्र मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं माननीय सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने आठ मामलों में संज्ञानलेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

खबर नेशन/ Khabar Nation

लापता नाबालिग का शव नाले मंे मिला

भोपाल शहर के गौतमनगर थानक्षेत्र में श्रद्धानगर नारियलखेड़ा निवासी एक 15 वर्षीय नाबालिग मोहम्मद अशरफ का शव नेवरी के नाले में मिला। नाबालिग कुछ दिनों से लापता था। जब परिजनों ने उसे खोजने की कोशिश की, किंतु वह कहीं नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया, तो थाना गौतमनगर में गुमशुदगी दर्ज की गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

दलित की दबंगों ने की मारपीट, बेहोश होने लगा तो मुंह पर की पेशाब

भोपाल जिले के सूखीसेवनियां थानाक्षेत्र में बीते रविवार को जमीन के विवाद में सरपंच पति अपने साथियों के साथ मिलकर कोटवार रामस्वरूप अहिरवार को अगवा कर लिया और बाद में उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। इतना ही नहीं, जब वह बेहोश होने लगा, तो उसके मुंह पर पेशाब कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियांे को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

छात्रा से मनचला कर रहा था अश्लील इशारे

भोपाल शहर के शाहपुरा थानाक्षेत्र में एक काॅलेज छात्रा के साथ एक मनचले द्वारा अश्लील इशारे एवं छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता के घर के पास ही रहता है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।

मध्यान्ह भोजन के बाद छात्रा की मौत, पोस्टमार्टम नहीं कराया, तो पिता टावर पर चढ़ा

सीहोर जिले के खांमलिया गांव निवासी कक्षा दूसरी की छात्रा परी मेवाड़ा को बीते नौ सितम्बर को स्कूल में मध्यान्ह भोजन खाने के बाद उल्टियां होने लगीं। जब छात्रा की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने छात्रा का पीएम नहीं किया, तो उसका पिता टेलीफोन के टावर पर चढ़ गया। कलेक्टर का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्यवाही करेंगे। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सीहोर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में सुसंगत दस्तावेजों सहित तीन सप्ताह में तथ्यात्मक जवाब मांगा है।

यात्रियों को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

नरसिंहपुर जिले के गाड़रवाड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बीते सोमवार की रात करीब 12 बजे आरपीएफ आरक्षक द्वारा यात्री प्रतीक्षालय में बैठे एक यात्री के साथ पाईप से पिटाई करने का मामला सामने आया है। वहां उपस्थित यात्रियों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया। जिसमें आरक्षक एक यात्री की पिटाई करते हुये दिखाई दे रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने मंडल सुरक्षा आयुक्त (डीएससी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), जबलपुर डिवीजन, जबलपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

शव को लेकर पुलिस-परिजनों के बीच झूमा-झटकी

हरदा जिले के टिमरनी विकासखंड के ग्राम वरांग के 90 वर्षीय बुजुर्ग के शव को लेकर पुलिस व मृतक के परिजनों के बीच झूमा झटकी की घटना हुई। मृतक के परिजन पीएम नहीं कराना चाह रहे थे, जबकि पुलिस पीएम कराने पर अड़ी रही। पुलिसकर्मियों द्वारा इस बात को लेकर मृतक के परिजनों के साथ मारपीट की गई, जिसमें महिलायें भी शामिल थीं। परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे, जो मृतक के बेटे सहित दो अन्य लोगों को मारपीट करते हुये थाने ले गये। मृतक के साथ आईं महिलायें शव को लेकर जमीन पर ही बैठीं रहीं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, हरदा से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

जादू-टोने के शक में वृद्धा को बेरहमी से पीटा

शहडोल जिले के केशवाही थानाक्षेत्र की एक बस्ती में रहने वाली 55 वर्षीया वृद्धा निराशा अगरिया को पड़ोस में रहने वाली रिंकी सोनी, संतोषी सोनी एव सरिता सोनी ने जादू-टोने के शक में उसे घर से निकालकर सड़क पर बाल पकड़कर घसीटा। इससे वृद्धा को गंभीर चोटें आईं हैं। पुलिस ने वृद्धा की शिकायत पर तीनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्जकर जांच में लिया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, शहडोल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

सरकारी स्कूल की टपकती छत, दहशत में स्कूल के छात्र-छात्राएं

झाबुआ जिले के पेटलाबाद तहसील से 12 किमी दूर ग्राम पचंायत काजबी के ग्राम लालरूंडी में संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन में अध्ययनरत् बच्चों के ऊपर छत का पानी टपकता रहता है। ऐसे हालातों में भी बच्चे पढ़ाई करने को मजबूर हैं। भवन की छत जर्जर होकर एक तरफ झुक गई है। छत से पानी निकालने के लिये जुगाड़ के नाम पर एक पाईप लगाया गया है। इस जर्जर भवन में करीब 57 बच्चे अध्ययनरत् हैं। ऐसे में बच्चे व उनके माता-पिता दहशत में हैं कि कहीं कोई हादसा न हो जाये। ग्रामीण विगत तीन साल से इसकी शिकायत कर रहे हैं पर जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, झाबुआ से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है। साथ ही कहा है पूछा है कि विद्यालय के भवन की छत की मरम्मत का कोई एस्टीमेट बनाया गया है, तो क्या उसे स्वीकृति मिली है ?

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment