सांवेर : विधानसभा टिकट की लड़ाई थाने पहुंची
कांग्रेस की दावेदारी को लेकर प्रेमचंद गुड्डू के परिवार में विवाद
रात दो बजे थाने पर हुआ हंगामा
गौरव चतुर्वेदी/ खबर नेशन/ Khabar Nation
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी को लेकर इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में घमासान छिड़ गया है। कांग्रेस में दावेदारी कर रहे पूर्व सांसद एवं विधायक प्रेमचंद गुड्डू के पुत्र अजीत बौरासी और बेटी रीना सेतिया बौरासी के बीच रात दो बजे थाने पर हंगामा हो गया।
गौरतलब है कि सांवेर विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रीना सेतिया बौरासी विगत विधानसभा उपचुनाव के बाद मजबूती से अपने कदम जमाए हुए हैं। विगत लंबे समय से प्रेमचंद गुड्डू और अजीत बौरासी भी टिकट को लेकर अपना दावा ठोक रहे हैं। सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने रीना सेतिया बौरासी को हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद गुड्डू और उनका बेटा अजीत खुलकर रीना के आमने सामने आ गये।
गुड्डू की बेटी रीना के पति आशीष सेतिया रेडियंट कालेज संचालित करते हैं। जो गुड्डू के परिसर में लीज पर सेतिया ने ले रखा है।
रीना को विधानसभा चुनाव की दावेदारी से हटाने को लेकर दबाव बनाने के लिहाज से गुड्डू ने लीज निरस्त करने की जाहिर सूचना समाचार पत्र में दो दिन पहले प्रकाशित करवा दी।
कल रात रेडियंट कालेज का स्टाफ आफिस में काम कर रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर अजीत बौरासी शिकायत लेकर तिलक नगर थाने पहुंच गए। तिलक नगर थाने के ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ ने बताया कि दोनों पक्षों ने अपनी लिखित शिकायत दी हैं।
इस मामले में आषीष सेतिया का कहना है कि परिसर में कैमरे लगे हुए हैं। जिसकी डी वी आर हमनें पुलिस को सौंप दी है। लीज निरस्ती का मामला वैधानिक तौर पर न्यायालय में ही निराकरण हो सकता है। इसलिए पजेशन हमारे पास है।
इस मामले को लेकर अजीत बौरासी से संपर्क करने की कोशिश की गई पर उन्होंने फोन नहीं उठाया।
सबसे बड़ा सर्वे :
मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?
जवाब देगी जनता
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।
जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?
कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री?
जनता फैसला करेगी।
हम शीघ्र ही सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है। आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
धन्यवाद
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999