देशी कट्टा के साथ एक आरोपी धराया


अर्पित उपाध्याय/खबर नेशन/Khabar Nation
विदिशा। पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा एवं अतिरक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू, एसडीओपी गजंबासोदा भारत भूषण शर्मा के निर्देशन चलाए जा रहे अवैध हथियार के विरुद्ध अभियान में 18 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बूधौर में भटा पप्पू उर्फ कुमेर सिंह राजपूत जो अपने लोडिंग वाहन एमपी 40 एलए 1459 से पड़रिया जागीर जा रहा है। जो एक देशी कट्टा एवं 3 जिंदा राउन्ड रखे है। सूचना की तश्दीक हेतु थाना प्रभारी नटेरन के निर्देशन में सउनि शशिभान सिंह भदौरिया, आरक्षक भूपेन्द्र शर्मा, सत्येन्द्र तोमर वाहन से सूचना की तश्दीक हेतु रवाना हुए। ग्राम पड़रिया पहुंचकर बाबू मैना के घऱ के सामने आरोपी भटा पप्पू उर्फ कुमेर सिंह पिता खिलान सिंह राजपूत उम्र 50 साल निवासी ग्राम बूधौर थाना नटेरन ने पुलिस को देखकर 12 बोर का कट्टा अपनी कमर से निकालकर अपनी लोडिंग पिकअप के क्लीनर साईड आगे लगी डिग्गी में रख दिया। बाद में लोडिंग पिकअप को तेजी से भागकर जाने लगा, तभी थाना नटेरन पुलिस टीम ने उसे बमुश्किल घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो कट्टा नहीं मिला, जब उसके वाहन की तलाशी ली तो डिग्गी में से 12 बोर का देशी लोडेड कट्टा मिला एवं आरोपी से पूछताछ की गई। वहीं उसकी नैकर के बाये तरफ लगी जेब से एक राउन्ड बरामद हुआ। मौके पर कट्टा राउन्ड रखने संबंधी लायसेन्स भी नहीं मिला। आरोपी भटा उर्फ पप्पू उर्फ कुमेर सिंह का कृत्य धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय पाया जाने से 12 बोर का कट्टा, दो जिन्दा कारतूस एवं पिकअप लोडिंग वाहन मौके पर जप्त कर मय आरोपी के थाना लाया गया। पप्पु उर्फ भटा पर थाना नटेरन में पूर्व में दर्ज कई मामलों में आरोपी है।  

Share:


Related Articles


Leave a Comment