कोतवाली क्षेत्र में युवक की हत्या भारी वस्तु से कुचला चेहरा


अर्पित उपाध्याय/ खबर नेशन/
Khabar Nation
विदिशा। कोतवाली थाना क्षेत्र में मुखर्जी नगर रोड पर आरटीओ कार्यालय के सामने एक युवक की जघन्य हत्या का मामला सामने आया है। युवक के चेहरे को किसी भारी वस्तु से कुचला गया है। 
सोमवार की अलसुबह मुखर्जी नगर रोड पर आरटीओ कार्यालय के सामने एक युवक के क्षत विक्षप्त और लहुलुहान शव के पड़े होने की सूचना कोतवाली को मिली थी। एसपी विनायक वर्मा, एएसपी संजय साहू, सीएसपी विकास पांडे, टीआई वीरेन्द्र झा मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना कर शव को पीएम के लिए भेजा गया। वहीं दूसरी ओर आसपास रहने वालों से मृतक की शिनाख्त करवाई गई। हत्या की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर आ गए। उनकी निशानदेही पर मृतक की पहचान 23 वर्षीय अर्जुन रघुवंशी निवासी डंडापुरा के रूप में की गई। मृतक के भाई शैलेन्द्र और उनके बेटे 12 वर्षीय रितिक ने मृतक की पहचान की। 
सुबह तीन बजे आया था फोन
मृतक के 12 वर्षीय बेटे रितिक का कहना है कि आधी रात 3 बजे के लगभग आकाश अहिरवार नामक व्यक्ति का फोन आया था। चार बजे वे घर से चले गए थे। नई जिला अस्पताल के सामने चाय नाश्ते की दुकान लगाने का काम करने वाले अर्जुन की किसने हत्या की, इस बारे में वह ज्यादा नहीं बता पाया, लेकिन रितिक ने बताया कि जिला अस्पताल के सामने दो दिन पहले किसी से उनका विवाद हुआ था। इधर मृतक के भाई शैलेन्द्र रघुवंशी का कहना है कि अर्जुन के कई लोगों से विवाद चल रहे थे। रायपुरा के अलावा जिला अस्पताल के दुकानदारों से भी उनका विवाद हो चुका है। 
लिव इन में था मृतक 
मृतक के भाई शैलेन्द्र के अनुसार 23 वर्षीय अर्जुन रघुवंशी का अभी विवाह नहीं था। वे एक विवाहिता महिला के साथ रहते थे। उन्हीं का एक 12 वर्षीय बेटा और 10 वर्षीय बेटी भी है। 
चेहरे को भी बिगाड़ा
एसपी विनायक वर्मा का कहना है कि घटना स्थल और पीएम के पहले बारीकी से परीक्षण किया गया है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। मृतक के चेहरे को किसी भारी वस्तु से कुचला गया है। घटना स्थल पर काफी खून फैला हुआ था। पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उसके आधार पर धाराएं तय की जाएंगी। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने इस घटना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment