वर्दी की आड़ में कर रहा था तस्करी

राजस्थानी तस्कर मय क्रेटा कार के नारकोटिक्स विंग नीमच की गिरफ्त में 
नरेन्द्र गेहलोत / खबर नेशन Khabar Nation
नीमच। मध्यप्रदेश नारकोटिक्स विंग प्रमुख डॉ.एस.डब्लू नकवी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा  जी.जी.पाण्डे" पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स विंग इंदौर के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक" सुनील तिवारी" , नारकोटिक्स विंग मन्दसौर के नेतृत्व मे नारकोटिक्स शाखा की नीमच ईकाई द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया जिसमें अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को जप्त करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 17.10.20 को नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के उनि मो. रऊफ खान एवं उनकी टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुये ग्राम खात्याखेड़ी रोड़ पुलिया के पास महू-नीमच रोड़ थाना मल्हारगढ़ जिला मन्दसौर पर हुण्डई क्रेटा कार रजिस्ट्रेशन नम्बर RJ 14 CZ 9662 से कुल 01 क्विंटल 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर आरोपी सुभाष पिता सुखराम सारण बिश्नोई उम्र 31 वर्ष निवासी-- ग्राम खेराजगो की ढाणी नोखड़ा चारणान थाना भोजासर जिला जोधपुर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया है जो कि वर्दी की आड़ मे तस्करी कर रहा था उक्त आरोपी वर्तमान में राजस्थान पुलिस विभाग मे आरक्षक के पद पर पदस्थ है प्रकरण की विवेचना जारी है। आरोपी से जप्त अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की स्थानीय कीमत 03 लाख 80 हजार रुपये आंकी गयी है।

उपरोक्त कार्यवाही में नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के उनि. मो. रऊफ खान प्र.आर. जावेद खान, आर.निरंजन सिंह चन्द्रावत,विरेन्द्र सिंह, जुल्फीकार खान,विकास आर्य,नंदकिशोर वर्मा,इरफान खान, राहुल जैन, का योगदान महत्वपुर्ण एवं सराहनीय रहा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय नारकोटिक्स विंग पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पूरी टीम को पुरस्कृत करने हेतु बताया गया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment