चुराई गई ट्रोली ( कीमती करीब एक लाख पचास हजार रुपये ) सहित , तीन ट्रोली चोर भाण्डेर पुलिस की गिरफ्त में ।


कमल किशोर शर्मा /खबर नेशन/Khabar Nation
 दिनांक 24/02/2021 को फरियादी मनोज कुमार पटेल पुत्र स्व.मेहरबान सिंह पटेल उम 34 साल निवासी ग्राम खिरिया साहब द्वारा अपनी ट्रोली कीमती करीब एक लाख पचास हजार रुपये की चोरी हो जाने की रिपोर्ट की गई रिपोर्ट पर से अप.क्र .43 / 21 धारा 379 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री कमल मौर्य के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर से आरोपीगण आकाश लुहार पुत्र मेवालाल लुहार उम्र 25 साल निवासी ग्राम पचगढ थाना परोसा हाल ग्राम सिनोनिया थाना निवाडी व राहुल अहिरवार पुत्र मुन्नालाल अहिरवार उम 26 साल निवासी ग्राम सिनोनिया थाना निवाडी को ग्राम पट्टीततारपुर मोड से विधिवत गिरफ्तार किया गया बाद पूछताछ पर आरोपीगण ने बताया कि दिनांक 24,25 / 02 / 21 की दरम्यानी रात करीब 01 बजे आरोपीगण आकाश लुहार , राहुल अहिरवार , हर्ष नायक निवासीगण ग्राम सिनोनिया थाना निवाडी व महेन्द्र लुहार निवासी ग्राम खिरिया साहब के साथ मिलकर फरियादी के खलियान शंकरजी मंदिर के पास से अपने महेन्द्रा ट्रेक्टर का उपयोग करके ट्रोली को चोरी किया था तथा ट्रॉली की पहचान होने डर से कत्थई रंग का पेन्ट ट्रोली में पोत देना बताया बाद उक्त आरोपीगण के कब्जे से चोरी गई ट्रोली व चोरी में उपयोग वाहन महेन्द्रा ट्रेक्टर को विधिवत जप्त किया गया बाद पुनः मुखबिर की सूचना पर से अपराध सदर के अन्य आरोपी महेन्द्र लुहार ( झा ) पुत्र प्रागीलाल झा उम 36 साल निवासी ग्राम खिरिया साहब को बघेली माई के मंदिर के पास ग्राम खिरिया साहब से विधिवत गिरफ्तार किया गया ।             सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय सिंह लोधी , उनि आकाश संसिया , प्रार .242 संजीव गौड़ , आर . 645 मनोज तोमर , आर 502 दिलीप , आर . 878 अंकित शर्मा , आर .844 छोटे आदिवासी , की अहम भूमिका रही ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment