भांडेर के रामगढ़ डेरा पर संयुक्त दबिश में लाखो की अबैध शराब पकड़ी

 

दतिया भांडेर से कमल कृष्ण शर्मा /खबर नेशन / Khabar Nation
दतिया। दतिया जिले में अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चैर्यनयन, संग्रहण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कठोर कार्यवाही किये जाने के अनुक्रम में कलेक्टर  दतिया  संजय कुुुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में अमन सिंह राठोड़, पुलिस अधीक्षक, जिला दतिया के सहयोग , सुश्री निधि जैन, जिला आबकारी अधिकारी दतिया के निर्देशन  केे. एल. भगोरा सहायक जिला आबकारी अधिकारी दतिया के नेतृत्व में आबकारी विभाग जिला दतिया की टीम एवं पुलिस थाना भाण्डेर टीम के द्वारा संयुक्त दविश की कार्यवाही की गई। दिनांक 25.02.2021 को वृत्त भाण्डेर में स्थित रामगढ़ कंजर डेरा, थाना भाण्डेर, जिला दतिया में संयुक्त दविश दी गई।
दौराने दविश मौके पर 8000 कि.ग्रा. गुड़ लाहन मौके पर नष्ट, 620 बल्क लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त, अवैध मदिरा बनाने के उपकरण एवं संग्रहित किये जाने का सामान ( 32 ड्रम, 05 भट्टी, 02 तसले व अन्य सामान) जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत 01 अज्ञात प्रकरण, धारा 34(2) के 03 अज्ञात प्रकरण अर्थात् कुल 04 प्रकरण कायम किये गये। दल-बल केा देखकर आरोपी मौके से भाग गये। प्रकरण मेें विवेचना जारी है। उक्त प्रकरण में कुल जप्त शराब, अवैध मदिरा बनाने एवं संग्रहित किये जाने का सामान कुल अनुमानित कीमत 5,42,400/- रूपये है।


 उक्त कार्यवाही में के. एल. भगोरा सहायक जिला आबकारी अधिकारी दतिया,  तुकाराम वर्मा आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त प्रभारी भाण्डेर, पुलिस थाना भाण्डेर से रामशरण देाहरे सहायक उपनिरीक्षक, सुरेन्द्र गौर प्रधान आरक्षक, पुलिस आरक्षक  अनिल यादव एवं सौरभ नगर सैनिक  मंगल दास एवं आबकारी मुख्य आरक्षक शारदा प्रसाद तिवारी व आबकारी आरक्षक  अशोक शर्मा, अवधेश भदौरिया , शसंजय शर्मा,  मनीष यादव,  लक्ष्मीनारायण मांझी, आबकारी वाहन चालक अजय गौतम, अनिल यादव व सोनू गौतम का सराहनीय योगदान रहा ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment