कमलनाथ के राज में 332 हत्या और 6310 महिलाओं पर अत्याचार

गृहमंत्री बाला बच्चन ने दिया विधानसभा में जबाब

भाजपा ने खोला मोर्चा

खबर नेशन/Khabarnation 

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हर रोज लगभग छह हत्यायें हो रही है । इसी के साथ ही लगभग सौ महिलाएं अत्याचार की शिकार हो रही है । मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने विधानसभा में इस तरह की जानकारी दी है । जिसके बाद बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है । 

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान जारी करते हुए कहा है कि
बेईमानी करने वाले, गुंडागर्दी करने वाले, दादागिरी करने वालों को दड़बों में घुसेड़ दिया था हमने, वो अब कट्टा जेबों में दन्नाते हुए घूमने लगे हैं ।

इसी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कमलनाथ जी आपने शांति के टापू म.प्र को क्राइम स्टेट बना दिया गृहमंत्री के लिखित बयान मैं प्रदेश में हत्या,चोरी,लूटपाट,डकैती,फिरौती और महिलाओं पर अत्याचार के कुल 12,325 प्रकरणों में सर्वाधिक
महिलाओं पर अत्याचार के 6310 
हत्या के332,
चोरी के5467,
लूटपाट के213,
डकैती के3 दर्ज हुए है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment