इस मामले में मोदी से बेहतर है शिवराज 

भाजपा की ताकत भी और कमजोरी भी 

गौरव चतुर्वेदी/ खबर नेशन/Khabar Nation

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक मामले में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर नजर आते हैं । यही शिवराज को ताकत तो प्रदान करती है , लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी कमजोरी के तौर पर भी सामने आती है ।

मोदी लोकप्रियता के मामले में देश के सर्वश्रेष्ठ नेताओं में शुमार किए जाते हैं । भाजपा के अन्य नेताओं में उंगलियों पर गिने जाने वाले दो-तीन नेताओं के नाम ही शुमार हैं । जिनमें एक केंद्रीय मंत्री और दो मुख्यमंत्री शामिल हैं । मोदी के बाद लोकप्रियता के मामले में केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री के तौर पर आदित्य योगी नाथ के साथ-साथ शिवराज सिंह चौहान माने जाते हैं।  मोदी अपनी अलग ही कड़क शैली के चलते जनता में खासे लोकप्रिय हैं । हालांकि मोदी की छवि भारतीय संस्कृति और हिंदुत्व के विचारधारा वालों के बीच ही खासी लोकप्रिय है। नितिन गडकरी अपनी विकासात्मक छवि के कारण सिर्फ अपनी पार्टी में ही नहीं बल्कि देश के सर्वदलीय राजनेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम नागरिकों के बीच भी खासे लोकप्रिय हैं । इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ कठोर हिंदूवादी नेताओं के तौर पर खासे लोकप्रिय हैं । हाल ही में बुलडोजर कैंपेन की वजह से कानून व्यवस्था को बनाए रखने में योगी काफी हद तक सफल रहे हैं। इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक अलहदा व्यक्तित्व के तौर पर सामने आते हैं । शिवराज सहज,  सरल, पारिवारिक रिश्ता गांठने में माहिर,  वक्त के हिसाब से रिश्ता बनाने और तोड़ने में माहिर , बड़े नेता से लेकर आम कार्यकर्ता और जनता में सरकारी दौलत लुटाने में अव्वल नजर आते हैं। अगर शिवराज के विगत 16 सालों के मुख्यमंत्री कार्यकाल पर नजर डाली जाए तो शिवराज हजारों की भीड़ के साथ हमेशा सहज और सरल नजर आए हैं । शिवराज की एक सबसे बड़ी कमजोरी है । जब-जब शिवराज के आसपास भीड़ कम होती जाती है तब वह असहज होने लगते हैं।  शिवराज को जो लोग नजदीक से जानते हैं उनसे मुलाकात के दौरान शिवराज हमेशा घबराए हुए नजर आते हैं।

मौकापरस्त- बेहतर राजनेता में होने वाला मौकापरस्ती का गुण शिवराज में जबरदस्त तरीके से नजर आता है‌ । सत्ता पर बने रहने के लिए शिवराज ने हमेशा भाजपा के बड़े नेताओं ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आला पदाधिकारीयों और सहयोगी मंत्रियों या समकक्ष नेताओं को उपकृत करने में कोई कर कसर नहीं छोड़ी है। बात चाहे सरकारी या गैर सरकारी आर्थिक तौर पर उपकृत करने की रही हो शिवराज ने देरी नहीं की।  इसी के साथ ही शिवराज ने अपने करीबियों को निपटखने में भी देर नहीं की। अपने राजनीतिक जीवन में शिवराज ने कैलाश विजयवर्गीय ,डॉ नरोत्तम मिश्रा, लक्ष्मीकांत शर्मा, प्रभात झा, राघव जी उमा भारती ,अनूप मिश्रा श्री के नेता शामिल हैं । उक्त नेता कहीं ना कहीं अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं का शिकार भी होते चले गए। 

आम कार्यकर्ता और जनता के बीच लोकप्रियता शिवराज आम जनता के साथ मामा भाई का रिश्ता जोड़ने में जबरदस्त तरीके से सफल रहे हैं‌  आम कार्यकर्ता जब जनता के साथ जुड़ता है तो शिवराज की लोकप्रिय योजनाएं चाहे लाडली बहन लाड़ली लक्ष्मी तीर्थ दर्शन योजना हो अपने आप को शिवराज से कनेक्ट पता है। यही यूएसपी है शिवराज की जो उन्हें नरेंद्र मोदी से बेहतर बनाती है।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment