दो मामलों में संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ‘दो मामलों में स्वतः संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

Khabar Nation

मशीने एवं उपकरणाकों का मेंटेनेंस ना होने से मरीज परेशान
भोपाल जिले के हमीदिया अस्पताल में 
लगी मशीनें और उपकरणों का समय पर मेन्टेनेन्स नहीं होने से यहां मरीजों का भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक के दौरान उजागर खबर पर गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डाॅ. सलिल भार्गव ने मशीनों व उपकरणों को जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिये है। मामले मे संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने संचालक, चिकित्सा शिक्षा विभाग से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।        
 

स्टाफ की कमी से आॅपरेशन थिएटर सालभर से बंद
भोपाल जिले के हमीदिया अस्पताल में 
बर्न यूनिट को अपग्रेड कर नया आॅपरेशन थिएटर बनाया गया है, लेकिन सालभर बाद भी इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। जानकारी के अनुसार स्टाफ की कमी होने के कारण ऐसी स्थिति पैदा हुई है। बर्न एंड प्लास्टी विभाग की ओर से अस्पताल प्रबंधन को कई बार पत्र लिखे जा चूके है, लेकिन इसके बावजूद यहां स्टाॅफ नहीं दिया जा रहा है। मामले मे संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने संचालक, चिकित्सा शिक्षा विभाग से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

आयोग के प्रयासों से हटी अवैध मिनी अहाते
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, भोपाल के प्रयासों से अयोध्या उप-नगर जी- सेक्टर, भोपाल में मिनी अहाते का अतिक्रमण हटाया गया है। मामला भोपाल जिले का है। आयोग के प्रकरण क्रमांक- 3134/भोपाल/23 के अनुसार अयोध्या उप नगर जी सेक्टर भोपाल में 20 दुकानों के सामने मिनी अहाते शराब माफियाओं के द्वारा अतिक्रमण कर बनाये जाने की शिकायत दिनांक 26/10/2023 को आयोग में प्रेषित की थी। जिस पर संज्ञान लेकर आयोग ने प्रकरण दर्ज कर अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल से प्रतिवेदन मांगा। आयोग ने मामले में निरन्तर कार्यवाही की। आयुक्त, नगर निगम भोपाल से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार आवेदिका सरिता सिंह से प्रतिक्रिया प्राप्त। जिसके अनुसार नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटा दिया गया है, तथा आवेदिका द्वारा तत्संबंध में आयोग का अभार व्यक्त किया गया है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment