आठ मामलों में संज्ञान

Khabar Nation

भोपाल

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ‘’आठ मामलों में’’ स्वतः संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

सड़क किनारो पर खुले पड़े चैंबर, हादसे की आंशका

भोपाल जिले के लालघाटी से लेकर बाणगंगा चैराहे तक
 दोनों तरफ सड़क के किनारे पर बनी नाली के ढक्कन गायब मिले है। जिसके कारण नाली के चैंबर खुले पड़े है। रोजाना इस मार्ग पर पैदल राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने पर मजबूर है। खूले पड़े चैंबरोें से हादसे हो सकते है। मामले मे संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।          

शराब दुकानों के आसपास चल रहे ओपन बार


भोपाल जिले के अधिकांश क्षेत्रों में शराब दुकानों के आसपास कई ओपन बार खुले है। प्रदेश सरकार द्वारा अहाते बंद किये जाने के बाद से सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। कई शिकायत करने के बाद भी आबकारी विभाग के जिम्मेदार अफसर इस ओर ध्यान नही दे रहे है। मामले मे संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 15 दिन में मांगा है।

चलती कार में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म


डिंडोरी जिले के बजाग तहसील मे 16 वर्षीय नाबालिग से लिफ्ट देने के बहाने चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। घटना 15 नवंबर की बताई गई है। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जंयती कार्यक्रम देखने गई नाबालिग को उसी के गांव के चार युवक ने घर तक लिफ्ट देने के बहाने उसे जंगल की ओर ले गये और उसके साथ घटना को अंजाम दिया। मामले मे संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, डिंडोरी से मामले की जांच कराकर घटना की रिपोर्ट मे हुये विलम्ब के संबंध मे स्थिति स्पष्ट करके की गई कार्यवाही एवं रिपोर्ट के पश्चात अबतक की गई कार्यवाही व पीड़ित बालिका की सुरक्षा, देखभाल एवं परामर्श की व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रतिवेदन 10 दिन में मांगा है।

निर्माण के दौरान दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत


टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ नगर पंचायत द्वारा सड़क किनारे नाली निमार्ण के दौरान एक मजदूर की मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार निर्माणधीन नाली के किनारे खड़ी पुरानी दीवार अचानक भरभराकर गिर गई, जिसमे मजदूर प्रेमचंद्र की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई एवं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले मे संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, टीकमगढ़ से मामले की जांच कराकर मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

डेढ़ माह के बच्चे को गर्म सरिए से दागा, हालत गंभीर


उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के किशनखेड़ी में डेढ़ माह के बच्चे को निमोनिया होने पर गर्म सरिए से दागने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जब बच्चे को निमोनिया हुआ तो उसके माता-पिता ने उसे डाॅक्टरों से इलाज कराने केे बजाय गर्म सरिए से दाग दिया। जिससे उसके शरीर पर क्राॅस निशान बन गये। बच्चे की हालत बिगड़ता देख परिजन उसे अस्पतला ले गये, जहां डाॅक्टरों ने एमएलसी केस होने से कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ तथा पुलिस अधीक्षक, उज्जैन से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

होमगाड्र्स का हंगामा, कहीं जली रोटी मिली तो कहीं खाना नहीं मिला


हरदा जिले में विधानसभा चुनाव की ड्यूटी के लिये कर्नाटक और ओडिशा से बुलाए गए होमगाड्र्स को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने का मामला सामने आया है। होमगाड्र्स का कहना है कि हमारी सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा गया। उन्हें खाने मे जली रोटी मिली और टैंकर के पानी में कीड़े भी थें, जिससे उन्हें पीने के पानी के लिये तरसना पड़ा। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, हरदा से जांच कराकर ड्यूटी पर तैनात होमगाड्र्स की मूलभूत सुविधाओं/आवश्यकताओं की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 7 दिन में मांगा है।

चुनावी रंजिश के चलते युवक को अधमरा होने तक पीटा


शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते एक प्रत्याशी के भतीजो ने एक युवक को प्रत्याशी के विरूद्ध प्रचार करने के लिये अधमरा होने तक पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटे आई है। उसे ग्वालियर भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामलें में दोषियों एवं कुछ अज्ञात लोगों के विरूद्ध मारपीट और एसएसी/एसटी एक्ट का मामला दर्ज किया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही एवं पीड़ित पक्ष की सुरक्षा के संबंध में की गई व्यवस्था का प्रतिवेदन 10 दिन में मांगा है।

नलों से आ रहा गंदा और बदबूदार पानी


गुना जिले के वार्ड क्रमांक 16 की दुबे काॅलोनी के एक दर्जन से ज्यादा घरों में बदबूदार और गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। काॅलोनीवासी पिछले 20 दिनों से इस गंभीर समस्या से जूझ रहे है। नागरिकों ने इसकी शिकायत नगरपालिका अधिकारियों से भी की है। नलों से गंदा और बदबूदार पानी आने से कई लोगों को गंभीर बीमार भी हो गये है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, गुना से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 15 दिन में मांगा है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment