तीन मामलों में संज्ञान

Khabar Nation 
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य श्री राजीव कुमार टण्डन ने विगत दिवस में विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ‘तीन मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

हाॅस्पिटल परिसर में फटा आॅक्सीजन सिलेंडर, एक की मौत
सागर जिले के मकरोनिया स्थित एक निजी हाॅस्पिटल परिसर में
 बीते गुरूवार शाम पिकअप से आॅक्सीजन सिलेंडर उतारते समय ब्लास्ट हो गया। जिसमें 56 वर्षीय रूपेंद्र कोष्ठी की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि शव के टुकड़े हो कर अस्पताल परिसर में ही बिखर गए। एक अन्य कर्मचारी भी हादसे में घायल हो गया। मामले मे संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, सागर से घटना के संबंध में प्रतिवेदन एक माह में मांाग है। साथ ही यह भी पूछा है कि आक्सीजन सिलेंडर का परिवहन के क्या नियम है, उनका पालन हुआ अथवा नहीं ?

स्कूली बच्चों से भरी मैजिक पलटी
अशोकनगर जिले मेे मुंगावली के सेहराई के पास
 बीते गुरूवार को स्कूली बच्चों से भरे मैजिक वाहन के पलटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार वाहन चालक की तेज गति से वाहन चलाने से यह हादसा हुआ। हादसे में 15 से ज्यादा बच्चों के घायल हो गयें व हादसे के बाद वाहन चालक फरार है। मामले मे संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, अशोकनगर से घटना के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में प्रतिवेदन मांगा है। साथ ही यह भी कहा है कि वाहन का रजिस्ट्रेशन/इश्योरेंस व ड्राईवर के लाईसेंस की जानकारी भी प्रतिवेदन के साथ भेजें।

दुर्घटना पीड़ितों के शव परीक्षण में देरी, अस्पताल में आक्रोश
धार जिले के बदनावर में बीते बुधवार को सिविल अस्पताल में
 दो दुर्घटना पीड़ितों की पोस्टमार्टम करने में देरी के होने के कारण न केवल परिवार को परेशानी हुई, बल्कि अस्पताल के संचालन की दक्षता को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे है। सिविल अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करने मे देरी का यह चैथा मामला है। कई शिकायतों के बावजूद भी जिम्मेदारों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओं एवं कलेक्टर, धार से घटना के संबंध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment