एक महत्वपूर्ण मामले में संज्ञान

 Khabar Nation
भोपाल
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने एक समाचार पत्र में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ‘एक महत्वपूर्ण मामले में स्वतः संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

ठंडे पानी से नहाने को मजबूर छात्रावास के बच्चे
धार जिले के बदनावार में किला दरवाजा स्थित कन्या छात्रावास में 
रहने वाले बच्चे ठंडे पानी से नहाने को मजबूर है। तहसील में कुल 15 रहवासी छात्रावास हैं, प्रत्येक छात्रावास तथा आश्रम 50-50 सीटर है, जिनमें 750 छात्र-छात्राएं निवासरत हैं। छात्रावास में निवासरत बच्चे कई ठंडे पानी से नहाने को विवश होते है, क्योंकि इन रहवासी छात्रावासों में कहीं भी शासन की ओर से ठंड के दिनों में गर्म पानी दिए जाने का कोई प्रावधान नहीं है। इस मामले में स्वतः संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, धार से मामलें की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 15 दिन में मांगा है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment