19 मामलों में संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवस के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’19 मामलों में स्वतः संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

Khabar Nation  

ठंडे पानी से नहाने को मजबूर छात्रावास के बच्चे

धार जिले के बदनावार में किला दरवाजा स्थित कन्या छात्रावास में रहने वाले बच्चे ठंडे पानी से नहाने को मजबूर है। तहसील में कुल 15 रहवासी छात्रावास हैं, प्रत्येक छात्रावास तथा आश्रम 50-50 सीटर है, जिनमें 750 छात्र-छात्राएं निवासरत हैं। छात्रावास में निवासरत बच्चे कई ठंडे पानी से नहाने को विवश होते है, क्योंकि इन रहवासी छात्रावासों में कहीं भी शासन की ओर से ठंड के दिनों में गर्म पानी दिए जाने का कोई प्रावधान नहीं है। इस मामले में स्वतः संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने अपर मुख्य सचिव, जनजातिय कार्यविभाग, म.प्र. भोपाल से मामले की जांच कराकर शीतकाल में जनजातिय छात्रवासों में बच्चो के नहाने के लिये गर्म पानी की उपलब्धता एवं  की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

नियम विरूद्व बना दिये गये स्पीड ब्रेकर

भोपाल शहर में
 कई जगह नियम के विरूद्व व मनमाने ढंग से स्पीड ब्रेकर बनाए जाने का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि जहां लोग अपने घर के सामने मनमाने स्पीड ब्रेकर बना रहे है, वहीं सरकारी एजेंसियां भी नियम को अनदेखी कर स्पीड ब्रेकर का निर्माण कर रही है। जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना हो रहीं है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

बदमाश ने युवक को मारी गोलियां, युवक घायल

भोपाल जिले के तलैया इलाके में
 बुधवारा चैराहे के पास नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक पर गोलियां चलाने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार फराज रियाज पिता मोहम्मद रियाज वाहिद मैनसन दुकान संचालित करते है। नकाबपोश बदमाश जबरन दुकान खाली करानेे की धमकी दे रहे थे। फराज ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके भाई नवाज पर गोली चला दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।


छात्रायें विषाक्त भोजन से बीमार

छिंदवाड़ा जिले में चैरई कस्बे के नवेगांव में
 स्थित अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में बीते सोमवार को चार छात्रायें फूड पाॅयजनिंग की शिकार हो गईं। छात्राओं को गंभीर हालत में चैरई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार हेतु लाया गया। जहां बीएमओ ने छात्राओं की गंभीर हालत को देखते हुये जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जहां छात्राओं की हालत नाजुक बनी हुई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, छिंदवाड़ा से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है। साथ ही निर्देश दिया है कि छात्रावास अधीक्षक, छात्रावास में ही देखभाल के लिये रहें।

मैदान बना कचरा घर, रहवासी हो रहे परेशान

भोपल जिले के वार्ड-42 में बाग दिलकुशा स्थित अंत्योदय काॅलोनी में 
खाली पड़े मैदान पर कचरा डंप किया जा रहा है। यहां से एक नाला भी निकला है, जिसमे कचरा भर जाने से वो बंद हो जाता है और नाले के पानी ओवरफ्लो होकर कचरे सहित मैदान में भर जाता है। रहवासियों ने खाली मैदान पर पार्क बनवाने के लिये जनप्रतिनिधि और निगम अफसरों से गुहार लगाई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है। व काॅलोनी के मध्य रिक्त मैदान किस उद्ेश्य के लिये है, यह स्पष्टिकरण भी मांगा है।

रोड़ पर पानी लीकेज होने से, डामर उखड़ने से हो गए बड़े-बड़े गढ्ढे

भोपल शहर के भोपाल टाॅकीज चैराहे से सिंधी काॅलोनी 
जाने वाले रास्ते पर 20 दिनों से पानी की पाईप लाई फुटने के कारण, पानी सड़क पर भरने लगा है। जिससे डामर उखड़ गया है और बड़े-बड़े गढ्ढे भी हो गये है। जिसके कारण दो एवं चार पहिया वाहन चालक अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

सड़क के बीचों-बीच खड़े बिजली के खंभे बने जानलेवा

भोपाल जिले के जोन-14 एवं वार्ड 60 के विद्यासागर कंचन नगर तिराहे से बीडीए अमरावतखुर्द
 तक जाने वाली सड़क के बीच आने वाले बिजली के आंड़े-तिरछे खंबे लोगों के लिये जानलेवा बने हुए है। समिति अध्यक्ष ने कहा कि सड़क के बीच पोल हटाने के लिए विद्युत विभाग से एनओसी के लिये हुए लगभग पांच माह से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन आज तक पोल शिफ्टिंग नहीं हो पाई है। जिससे रहवासियों एवं आने-जाने वाले लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमडी, म.प्र. मध्यक्षेत्र विद्युत वि.क.लि. भोपाल तथा आयुक्त, नगर निगम भोपाल से मामले की जांच कराकर एवं रास्ते पर स्थित ऐसी जो रिक्त पूर्ण स्थिति के संबंध में शीघ्र कार्यवाही कर एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

ग्रामीण बाले - पहले दिन ही पुलिस ले गई थी सिक्के, टीआई ने कहा - मुझे जानकारी नहीं

विदिशा जिले के त्योंद थानाक्षेत्र के गुलाबरी गांव में 
बीते एक दिसम्बर को खुदाई के दौरान चांदी व सोने जैसे मुगलकालीन सिक्कों से भरा घड़ा मिलने का मामला उलझता जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार जिस दिन सोने चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा मिला था, उसी दिन पुलिसवाले आये थे और सिक्कों से भरे हुये घड़े को अपने साथ ले गये। जबकि त्योंद टीआई का कहना है कि मुझे जानकारी नहीं है। एएसपी ने कहा कि हमने कलेक्टर को सूचना दे दी है, जबकि कलेक्टर, विदिशा का कहना है कि मुझे तो सूचना नहीं दी है। जिला पुरातत्व अधिकारी, विदिशा का भी कहना है कि इस संबंध में हमारे पास इसकी सूचना तक नहीं आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, विदिशा से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

प्रसव के दौरान महिला ने तोड़ा दम, गर्भस्थ शिशु की भी मौत

जिला अस्पताल, छतरपुर में
 बीते गुरूवार को एक गर्भवती महिला की मौत हो जाने की घटना सामने आई है। मृतिका के परिजनों का आरोप है कि पहले अस्पताल की नर्सों द्वारा उनसे पैसे मांगे गये। जब पैसे नहीं दिये तो लापरवाहीपूर्वक इलाज किया गया, जिस कारण महिला व उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, छतरपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

बसों के नहीं रूकने से दिव्यांग यात्री परेशान

धार जिले के सरदारपूर इलाके में
 यात्री बसें निर्दिष्ट स्टाॅप पर नहीं रूकने का मामला सामने आया है। बस स्टाॅप में एक दिव्यांग यात्री को बस में चढ़ने के लिये कई कि.मी. पैदल चलके जाना पड़ा, क्योकि बस निर्दिष्ट स्टाॅप पर ही नहीं रूकी। कई यात्रियों विशेष रूप से दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को बस में चढ़ने के लिये कई किमी पैदल चलने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, धार एवं क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी, धार से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही एवं विशेष रूप से दिव्यांगजंन को हो रही असुविधा के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

पीएम आवास योजना के मकान अधूरे पड़े


सतना जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बन रहे पीएम आवास योजना के मकानों का काम अधूरा पड़े होने की जानकारी सामने आई है। गांव के पंचायत के सचिवों की कथित लापरवाही के कारण कई गांव में काम अधूरा पड़ा है। जिससे कई लोगों का कई मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सतना से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।  

आंगनबाड़ी केन्द्र की योजना को लगा रहे पलीता

टीकमगढ़ जिले में 
शीतकालीन मौसम को देखते हुये कलेक्टर ने जिले की आंगनबाडियों में बच्चों को सुबह 11 बजे नाश्ता एवं दोपहर एक बजे भोजन देने की बात कही गई है। कलेक्टर के इस आदेश को देखकर वे लोग अचंभित हो गये, जिनके बच्चे आंगनबाड़ी जाते हैं। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को भले ही कागजों एवं फाईलों में नाश्ता दिया जा रहा हो, लेकिन हकीकत तो यह है कि बच्चों को आजतक आंगनबाड़ी केन्द्र पर कभी भी नाश्ता नहीं दिया गया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, टीकमगढ़ से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन मंे जवाब मांगा है।

बल्लामार प्राचार्य: कक्षा मंे छात्र को बेरहमी से पीटा

उज्जैन जिले के खेड़ाखजुरिया स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में
 स्कूल प्राचार्य द्वारा बल्ले से एक छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्राचार्य बल्ले से छात्र की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। छात्र साॅरी.. कहते नजर आ रहा है, लेकिन प्राचार्य नहीं रूके। एडीपीसी, उज्जैन का कहना है कि इस घटना की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं डीईओ, उज्जैन से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन मंे जवाब मांगा है।

गरीब मजदूरों से विभाग की नाइंसाफी

सीहोर जिले के इच्छावर क्षेत्र में 
वन विभाग द्वारा पौधारोपण के लिये खुदाई कार्य हेतु रीवा से लाये गये मजदूर से काम करने के बाद ठेकेदार द्वारा पैसे नहीं देने का मामला सामने आया है। मजदूरी के पैसे न मिलने से परेशान होकर मजदूरों ने रात में ही कलेक्टर कार्यालय के पास डेरा डाल लिया। मजदूर रातभर कड़कडाती ठंड में ठिठुरते रहे। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सीहोर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन मंे जवाब मांगा है।

दुषित पानी पीने से नीलगाय की मौत

झाबुआ जिले के ग्राम अंतरवेलिया के गारीया नाले में 
दूषित जहरीले पानी से नील गाय की मौत की घटना सामने आई है। ग्राम अंतरवेलिया मे कुछ दिनों पूर्व फेक्ट्रियों के एसीड युक्त जहरीले पानी पीने से कई जानवरों की जान चली गई थी। क्षेत्र के लोगों द्वारा प्रशासन को कई बार फेक्ट्रियों को सील करने की मांग की गई है, लेकिन जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, झाबुआ से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।  

तेंदुए के हमले में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल

झाबुआ जिले के मेद्यनगर ब्लाॅक के ग्राम बांडीसेरा में
 तेंदुए के हमले से तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल होने की घटना सामने आई है। घटना बीते मंगलवार शाम की है, जब ग्वालियर रेंज में तीनों बच्चे वर्षा 16 वर्षिय, प्रविन बरिया 8 वर्षिय व अश्विन 10 वर्षिय अपने मवेशी चरा रहे थे, उस समय ही तेंदुए ने तीनों पर जानलेवा हमला कर दिया। तेंदुए के मूवमेंट से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। मामलें में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं डिविशलन फाॅरेस्ट आॅफिसर, झाबुआ से घटना की जांच कराकर वन्यप्राणी से तीनों बच्चो को पहुंची क्षति के संबंध में देय आर्थिक मुआवजा राशि और क्षेत्र में सुरक्षा के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

नौ साल के बच्चे की पीठ में लगी गोली, बाल-बाल बचा

भोपाल शहर के गोविंदपुरा थानाक्षेत्र के अन्ना नगर में
 छत की टीनशेड को चीरती हुई एक गोली घर के अंदर सोये नौ साल के बच्चे को लगने का मामला सामने आया है। गनीमत ये रही कि गोली बच्चे के की पीठ में लगी और गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने मौके से गोली बरामद कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस गोली चलाने वाले का पता लगाने में जुटी है। पुलिस का अनुमान है कि शादी समारोह या अन्य स्थान पर हर्ष फायर की गोली टीनशेड को चीरते हुये अंअदर आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

बोरवेल में गिरे मासूम की मौत

अलीराजपुर जिले के खंडाला गावं में 
बीते मंगवार को खुले बोरवेल में गिरे पांच साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद बोरवेल से बाहर निकाला गया। उसे मेडीकल चैकअप के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, अलीराजपुर से प्रकरण की जांच कराकर बोरवेल को खुला छोड़कर रखने के संबध्ंा में दोषी व्यकित् के विरूद्व की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

जगह-जगह बिक रहा महंगे दामों में डीएपी एवं यूरिया

छतरपुर जिले में
 परेशान किसान जगह-जगह लाइसेंसी एवं अन्य दुकानों पर महंगे दामों में बिक रहे डीएपी व यूरिया खाद को खरीदने के लिये मजबूर है। व्यापारी रातों-रात अवैध तरीके से खाद को ठेला में लदवाकर सरकारी गोदाम को खाली करा देते हैं। जबकि बेचारा किसान दो बोरी खाद के लिये चार-चार दिनों से लंबी लाईन में लगा रहता है। किसानों को डीएपी 1300 का 1500 में व यूरिया 270 का 500 रूपये में मिल रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, छतरपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन मंे जवाब मांगा है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment