05 मामलों में संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोेग, भोपाल (म.प्र.)

Khabar Nation
भोपाल



मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवस के विभिन्न समाचारो पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’05 मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

मंत्रालय परिसर के स्पोटर्स क्लब पर अवैध कब्जा
भोपाल शहर के वल्लभ भवन (मंत्रालय) के पास बनी एक मंजिला भवन पर
 बीते 43 साल से मध्यप्रदेश सचिवालय स्पोट्र्स क्लब द्वारा अवैध तरीके से कब्जा करनेे का मामला सामने आया हे। क्लब के अध्यक्ष का इतना रौब है कि इनके समर्थक बेखौफ पार्टियाॅं कर रहे है। मप्र सचिवालय स्पोट्र्स क्लब के इस भवन में खेल से संबंधित गतिविधियां होना चाहिए, लेकिन यहां आये दिन शादी की सालगिरह, जन्मदिन और अन्य आयोजन किये जा रहे है। मंत्रालय के कर्मचारियों का कहना है कि मप्र सचिवालय स्पोट्र्स क्लब में भारी अनियमितता हो रही है। सामान्य प्रशासन विभाग अपने खर्चे पर मुफ्त बिजली, पानी और सुरक्षा मुहैया करा रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, भोपाल से मामले की जांच कराकर तथ्यात्मक प्रतिवेदन आवश्यक सुसगंत दस्तावेज सहित तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
 
तबला संगतकारों को नहीं मिल रहा वेतनमान का लाभ
भोपाल शहर के काॅलेजों में संगीत विभाग में
 कार्यरत तबला संगतकारों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय समयमान वेतनमान नही मिलने का मामला सामने आया है। संगतकारों ने कई बार इसकी शिकायत उच्च शिक्षा विभाग, आयुक्त एवं सचिवालय, उच्च शिक्षा विभाग से की है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, उच्च शिक्षा (मप्र) संचालनालय, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही से संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मंागा है।

बिल्डिंग में डेªनेज एवं एसटीपी नहीं होने से खुले में बह रहा सीवेज
भोपाल शहर के कटारा हिल्स स्थित स्वर्णकंुज काॅलोनी के पाइनवुड अमलतास अपार्टमेंट में
 बिल्डर द्वारा डेªनेज सिस्टम और एसटीपी नही बनाये जाने से सीवेज का पानी खुले में छोड़ दिया गया है। जिससे खाली जगह पर पानी भर जाता है। जिस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर पालिका निगम, भोपाल से मामले की जांच कराकर विधि अनुसार की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

जर्जर सड़क और मंदिर के आसपास गंदगी से लोग परेशान
भोपाल जिले के कोलार क्षेत्र के वार्ड 83 की राजहर्ष बी-सेक्टर काॅलोनी की मुख्य सड़क जर्जर होने से गड्ढो में पानी भरने और मंदिर के आसपास कचरे के ढेर लगे होने से गंदगी होने का मामला सामने आया है। स्ट्रीट लाईटों के खराब हो जाने के कारण काॅलोनी में हमेशा अंधेरा छाया रहता है। रहवासियों ने काॅलोनी में अव्यवस्थाओं को लेकर कई बार वार्ड प्रभारी और स्थानीय पार्षद को सूचना भी दी है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर पालिका निगम, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

सुरक्षाकर्मी और सफाईकर्मियों को नहीं मिला तीन माह से वेतन
बैतूल जिले के घोड़ाडोगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में
 कार्यरत आउटसोर्स सुरक्षा और सफाई कर्मियों की तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं मिल पाने का मामला सामने आया है। जिसकी वजह से कर्मचारियों के घर परिवार संचालित करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार कलेक्टर दर के हिसाब से 10 हजार 507 रूपये वेतन सुरक्षा एवं सफाई कर्मियों को दिया जाना चाहिए, लेकिन प्रथ्म नेशनल सिक्योरिटी कंपनी के माध्यम से केवल 6 हजार रूपये प्रति माह का भुगतान किया जाता है। कर्मियों का कहना है कि उन्हें पिछले तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, बैतूल एवं सीएमएचओ, बैतूल से मामले की जांच कराकर सम्बन्धित कर्मचारियों को किये जा रहे वास्तविक भुगतान एवं अवशेष राशि के भुगतान के सम्बन्ध में कार्यवाही कर एक माह में जवाब मांगा है।  

मृतको के वैध वारिसों को मिला चार-चार लाख रूपये का भुगतान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा अनुशंसा करने पर मृतक नेहा मालवीय एवं रोनक मालवीय के वैध वारिसों को चार-चार लाख रूपये का आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गयी । मामला विदिशा जिले का है। आयोग के प्रकरण क्रं. 7510/विदिशा/2023 के अनुसार एक दैनिक सामाचार पत्र में  शीर्षक ’’खदान में डूबने से दो बहनों की मौत’’ खबर  दिनांक 02.10.2023 को  प्रकाशित हुई थी। आयोग ने खबर पर संज्ञान लिया और कलेक्टर, विदिशा से जांच कराकर प्रतिवेदन मांगा। कलेक्टर विदिशा से प्रतिवेदन प्राप्त हुआ, जिसके अनुसार मृतकों के विधिक वारसान पिता रेवाराम मालवीय पुत्र हरीराम मालवीय निवासी ग्राम मढीपुर तहसील गुलाबंज के खाते में प्रति मृतक राशि चार लाख रूपये के मान से कुल राशि आठ लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है।  
 
आयोग के प्रयासों से हुआ आवेदिका को चार लाख का भुगतान
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के प्रयासों से आवेदिका को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गयी । मामला छिंदवाड़ा जिले का है। आयोग के प्रकरण क्रं. 7792/छिंडवाड़ा/2022 के अनुसार श्रीमती रमली दर्शमा पति स्व. श्री तिवरलाल दर्शमा, ग्राम चंदनिया कोयलवाड़ी, ग्रा.प. कांगरा, तहसील-जुन्नारदेव. जिला-छिंडवाड़ा, मप्र ने आयोग में अपना आवेदन दिया था, कि उनके पति श्री तिवरलाल की दिनांक 04.06.2022 को पेड़ से गिरकर मृत्यु हो गई थी। जिनकी अंत्येष्ठि सहायता राशि एवं अनुग्रह सहायता राशि अभी तक मुझ आवेदिका को प्राप्त नही हुई है। आयोग ने शिकायत दर्ज कर मामले में निरन्तर जांच और कार्यवाही की। श्रम आयुक्त कार्यालय, मध्य्रपदेश, इंदौर ने प्रतिवेदन प्राप्त जिसके अनुसार मृतक स्वर्गीय श्री तिवरलाल दर्शमाके प्रकरण में अनुग्रह सहायता राशि रूपये चार लाख का भुगतान शासन की ओर से किया जा चुका है।

आयोग के प्रयासो से मिली आवेदिका को अनुकंपा नियुक्ति
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, भोपाल के प्रयासों से आवेदिका को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई । मामला छिंडवाड़ा जिले का है। आयोग के प्रकरण क्रं. 2362/छिंदवाड़ा/2022 के अनुसार आवेदिका कुमारी प्राची शर्मा पिता स्व. श्री चंचलेश शर्मा ग्राम पिपरिया, रत्ती, तहसील चैराई, जिला छिंदवाड़ा ने संकुल प्राचार्य व अन्य के द्वारा प्राथमिक शिक्षक पद पर रहते कोविड से मुझ आवेदिका के पिता की हुई मृत्यु के बाद मुख्यमंत्री कोविड 19 अनुकंपा नियुक्ति योजना अंतर्गत शिक्षा विभाग, छिंडवाड़ा द्वारा अनुकंपा नियुक्ति नहीं दिये जाने की शिकायत दिनांक 01.04.2022 को आयोग में की थी। आयोग ने शिकायत दर्ज कर मामले की निरन्तर जांच और कार्यवाही की। कार्यवाही व जांच उपरान्त आयोग को कलेक्टर, छिंडवाडा़ से प्रतिवेदन प्राप्त हुआ जिसके अनुसार कार्यालय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण जबलपुर, के आदेश क्रमांक/कोविड-19 अनु.नियु./आर-25/लिपिक/2022/2617 जबलपुर संभाग जबलपुर दिनांक 17/07/2023 के द्वारा आवेदिका कुमारी प्राची शर्मा को सहायक ग्रेड-3 के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा चुकी हे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment