26 मामलों में संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोेग, भोपाल (म.प्र.)

Khabar Nation

भोपाल



मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं सदस्य श्री राजीव कुमार टण्डन ने विगत दिवस के विभिन्न समाचारो पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’26 मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

मासूम बच्चे को गर्म चूड़ियों से दागा


शहडोल जिले के लालपुर गंाव में एक माह के मासूम बच्चे को दागने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार लालपुर बुढ़ार ब्लाॅक में महक कोल का एक माह का शिशु निमोनिया से पीड़ित था, परिजनों ने बच्चे को अस्पताल ना ले जाकर गर्म चूड़ियों से दगवा दिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे मेडिकल काॅलेज शहडोल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर, शहडोल सम्भाग, शहडोल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है। ऐसी घटनाएं शहडोल/अनूपपुर में होते रहने के मामले आयोग में प्राप्त हो रहे है, जिनपर कार्यवाही हेतु पूर्व में कलेक्टर, शहडोल/अनूपपुर को पत्र भेजे गये है। अतः ऐसी प्रथा को रोकने के लिये आवश्यक जागरूकता कार्यक्रम के साथ उचित कार्यवाही अपेक्षित है। तदनुसार प्रतिवेदन मांग है।

शिक्षक ने शराब पीकर छात्र को पीटा

कटनी जिले के देवरीकला क्षेत्र में बीते सोमवार को प्राथमिक शाला सिंगपुर में
 पदस्थ शिक्षक द्वारा शराब पीकर छात्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट के साथ बच्चे को नाखून से खरोंचा और गाली गलौज भी। शिक्षक की शिकायत बच्चों ने घर जाकर अपने माता-पिता से की। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी, कटनी से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।  

वृद्ध पर भालू ने किया जानलेवा हमला

छतरपुर जिले के बकस्वाहा विकासखंड अंतर्गत ग्राम सगोरिया में 
बीते सोमवार को एक वृद्ध पर भालू द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। सगोरिया निवासी गनपत जब अपने खेत के पास जंगलों में लकड़ी लेने गया, तब भालू ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने घायल वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सवाहा ले गये। जहां वृद्ध की हालत नाजुक बनी हुई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीएफओ, छतरपुर से मामले की जांच कराकर घायल वृद्ध के इलाज एवं शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।  

प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने दी जान
इन्दौर जिले के बाणगंगा थाना अंतर्गत में 
एक युवक ने प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। ब्याज के रूपये नहीं देने पर आरोपितों ने गिरिराज निवासी भवानी नगर को इतना प्रताड़ित किया की उसमे आत्महत्या कर ली। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कमीशनर (पुलिस), इन्दौर, से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।  

बदमाशों का उत्पात, गाड़ियो में की तोड़-फोड़
भोपाल शहर के कमला नगर इलाके केे नेहरू नगर चैराहे के पास डी-सेक्टर मे
 बीते रविवार की रात को बेखौफ बदमाशों द्वारा घरों के सामने खड़ी कारों में तलवारों, पत्थर, लोहे की राड़ से तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। वाहन मालिकों ने पुलिस थाने पहंुचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर इस प्रकार की घटनाओं के निवारण हेतु  की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।

महिला ने एसिड पीकर की आत्महत्या


इंदौर जिले के बाणगंगा इलाके के भवानी नगर में एक महिला की एसिड पीकर उसकी आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। परिजन जब घर पहुंचे तो महिला को बेसुध हालत में पाया। उसके बाद उसे अस्पताल ले गये तो महिला ने अपने पति को जानकारी दी की पुलिसकर्मी की पत्नी लगातार उसे धमकियां दे रही थी। जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, इंदौर से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही से संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

फैक्ट्री में सो रहे मजदूरों की मौत


छतरपुर जिले के नौगांव में स्थित शराब फैैक्ट्री के एक कमरे में सो रहे दो मजदूरों की मौत होने की घटना सामने आई है। साथ में सो तीन अन्य मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम सभी मजदूरों को अस्पताल ले गई, जहां दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्ट एवं एसपी, छतरपुर से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

सैनिक स्कूल से छात्र हुआ लापता


रीवा जिले के सैनिक स्कूल में पढ़ने वाला दसवीं का छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। स्कूल प्र्रबंधन की तरफ से छात्र के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई है। घटना के बाद छात्र के परिजनों ने सैनिक स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्राचार्य के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, रीवा से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

गर्म लोहे से दागने से तीन माह की मासूम की मौत


शहडोल जिले के मानपुर अंतर्गत ग्राम कठार में एक तीन माह की मासूम की मौत होने की घटना सामने आई है। मासूम बच्ची की मां ने ही बच्ची को निमोनिया होने की शिकायत पर गर्म लोहे से दाग दिया। मासूम की तबीयत खराब देख उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर ले गये। जहां डाॅक्टर ने उसे मेडिकल काॅलेज शहडोल रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीन, मेडिकल काॅलेज, शहडोल से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सबंधं में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

नसबंदी के दौरान महिला की मौत


जबलपुर जिले के सिविल अस्पताल पाटन में नसबंदी के दौरान एक महिला की अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण मेडिकल काॅलेज अस्पताल मे मौत होने की घटना सामने आई है। घटना के बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल में प्रदर्शन किया और दोषी डाॅक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ, जबलपुर से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

मिल के टैंक में मिला लापता छात्र का शव


बैतूल जिले के बैतूलबाजार थानाक्षेत्र के दनोरा रोड़ स्थित राइस मिल में बीते मंगलवार को राइस मिल संचालक के पुत्र तन्मय साहू का शव मिल के टैंक में मिलने की घटना सामने आई है। बीते रविवार को तन्मय अपने पिता की राइस मिल में गया था। वहां से वह अचानक लापता हो गया था। बैतूलबाजार थाना प्रभारी ने बताया कि लापता तन्मय की तलाश के दौरान राइस मिल में उसकी साईकिल व जूते पाये गये। बीते मंगलवार को महिला कर्मचारी को चावल में खून दिखाई दिया तो धान के टैंक में तन्मय की लाश बरामद हुई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, बैतूल से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में दो सप्ताह में जवाब मांगा है।

आवारा कुत्तों के कारण दहशत में लोग


भोपाल शहर के एमपी नगर जोन वन स्थित प्रेस काॅम्प्लेक्स में बीते मंगलवार को एक आवारा कुत्ते ने 21 लोगों के काटने का मामला सामने आया है। कुत्ते के हमले से घायल लोगों ने जेपी अस्पताल जाकर एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाये। जब लोग अपने-अपने आॅफिस और दुकानों से वापस लौट रहे थे, तभी इस कुत्ते ने एक के बाद एक लोगों को काटना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने बताया कि काले कुत्ते ने प्रेस काॅम्प्लेक्स के पास मौजूद अन्य कुत्तों को भी काटा है। जिससे कुत्तों में भी रैबीज का संक्रमण फैल सकता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, भोपाल एवं कमिश्नर नगर निगम भोपाल से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। साथ ही नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तो के नियंत्रण हेतु क्या प्रयास किये गये है कि जानकारी भी मंागी है।

हाॅस्टल की छात्राओं को परेशान कर रहा मनचला

जबलपुर जिले के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कस्तूरबा गांधी गल्र्स हाॅस्टल 
की छात्राओं की एक मनचले युवक ने हाॅस्टल की वाॅल के अंदर घुसकर छात्राओं की फोटो खीचकर और वीडियों बना कर उन्हे परेशान करने का मामला सामने आया है। छात्राओं ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों सहित वार्डन और सिविल लाइन पुलिस को भी इसकी शिकायत सौंपी है। कई दिन बीतने के बाद भी इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने रजिस्ट्रार, रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

जेल के अंदर चल रहा कमीशन का खेल

 
जबलपुर जिले के नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में
 कमीशन लेकर रूपये पहंुचाने का वीडियों वायरल होने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियों में सजायाफ्ता कैदी उजियार सिंह जेल परिसर में चाय-नाश्ते का ठेला लगाता है, वही दूसरा बंदी नागेंद्र काउंटर के पास बैठकर बंदियों के परिजनों द्वारा दिये गये कपड़ो को बंदियों तक पहंुचाने का काम करता है। दोनों के बीच पैसों के लेन-देन व कमीशन काटकर रकम तीसरे कैदी तक पहंुचाने की बात सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने महानिदेशक (जेल) जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, जेल मुख्यलय, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

फूटी पाइप लाइन से सड़क पर हो गया जानलेवा गड्ढा


जबलपुर जिले के हनुमानताल वार्ड अंतर्गत दरहाई की एक सड़क और यहां से गुजरने वाली पाइप लाइन अचानक फूट गई। जिससे कारण यहां पानी रिसने की वजह से गड्ढा बन गया है। जो रास्ते से आवाजाही करने वाले लोगों के लिये जानलेवा साबित होता जा रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम में भी की, लेकिन अब तक कोई सुधार कार्य नहीं हो पाया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर पालिका निगम, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

असावधानिपूर्वक बन रहा अस्पताल के मरीजों के लिये भोजन


जबलपुर जिले के मेडिकल काॅलेज अस्पताल में मरीजों के लिये असावधानीपूर्वक द्वारा भोजन बनने का मामला सामने आया है। भोजन जिस असावधानी से गंदे फर्श पर तैयार किया जा रहा है। कर्मचारियों को प्रबंधन द्वारा एप्रन, फेस और हेयर मास्क प्रदान किया जाता है। इसके अलावा हाथों में हैंड ग्लव्ज और फर्श पर साफ दरी भी बिछाने के लिये दी जाती है। ऐसी लापरवाही के चलते रोगियों की सेहत और भी बिगड़ने का खतरा बना हुआ है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीन, मेडिकल काॅलेज, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

अस्पताल के गार्डन में भरा सीवर लाइन का पानी


जबलपुर जिले के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल काॅलेज अस्पताल में सेंट्रल लैब से लगे हुये गार्डन में बीते कई दिनों से सीवर लाइन का पानी भरने का मामला सामने आया है। जिसके कारण अस्पताल परिसर में गंदगी और मच्छर बढ़ गये है। अस्पताल में आने वाले मरीजों का भी बदबू और गंदगी से भूरा हाल है और कई परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। अस्पताल की साफ-सफाई की जिम्मेदारी एक निजी ठेका कंपनी के जिम्मे है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीन, मेडिकल काॅलेज, जबलपुर एवं आयुक्त नगर पालिका निगम, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

अधीक्षिका ने दी आश्रमवासियों को बाहर निकलवाने की धमकी


जबलपुर जिले के रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा संचालित वृद्धाश्रम की अधीक्षिका का व्यवहार कर्मचारियों के साथ ठीक नहीं और बुजुर्गाें को परेशान करने का मामला सामने आया है। अधीक्षिका बुजुर्गाें के साथ जाति सूचक शब्दों से अपमानित करना, आश्रम की सामग्री का निजी उपयोग करना, वेतन समय पर नहीं देना, बुजुर्गों को बांधकर रखना आदि मुख्य शिकायते भी सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।


पंेशन पाने भटक रहे सेवानिवृत्त प्राचार्य, नहीं हो रही सुनवाई


रीवा जिले के शासकीय माॅडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर के सेवानिवृत्त प्राचार्य श्रवण कुमार सिंह तिवारी को अपनी पेंशन पाने के लिये भटकना पड़ रहा है। सेवानिवृत्त प्राचार्य ने संभागायुक्त कार्यालय को इससे संबंधित आवेदन भी दिया। संयुक्त संचालक सेवानिवृत्त प्राचार्य श्रवण सिंह तिवारी को पेंशन सहित अन्य देयकों का भुगतान नहीं कराया जा रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संचालक, स्कूल शिक्षा मप्र, संचालनालय, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

मेडिकल की लापरवाही से उजड़ा मासूमों का भविष्य


जबलपुर जिले के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल काॅलेज अस्पताल में बच्चों के भविष्य को तबाह कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ईएनटी विभाग वालों ने दो बच्चों काॅक्लीयर इम्पलाॅण्ट (कर्णवत प्रत्यारोपण) ऐसे डाॅक्टर ने करवा दिया जो इस काम में दक्ष नहीं थीं। छः माह पहले किये गये प्रत्यारोपण न सिर्फ फेल हुआ, बल्कि एक बच्ची इन्फेकशन की चपेट में आ गई। दूसरी को वायरल बुखार ने बुरी तरह से ग्रहस्त है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संचालक चिकित्सा शिक्षा मप्र, भोपाल से मामले की जांच कराकर पीड़ित दोनों बच्चों के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

सीवर लाइन के लिये खोदी सड़क, मिट्टी भरकर छोड़ दिया


जबलपुर जिले के अमखेरा स्थित श्रीराम परिसर स्थित काॅलोनी में दो साल पहले सीवर लाइन डालने के लिये खोदी सड़क को मिट्टी से भरकर छोड़ दिया गया है। जिससे सड़क पर पानी भर रहा है। जिसके कारण लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानी का सामना पड़ रहा है। काॅलोनिवासियों ने नगर निगम को सड़क निर्माण के लिये कई बार आवेदन दे चुके है, लेकिन अब तक कोई निर्माण नहीं हो पाया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर पालिक निगम, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।  

ग्राम सहायक की मनमानी से ईलाज के लिये परेशान हो रही वृद्धा


जबलपुर जिले के ग्राम रैपुरा निवासी वृद्धा श्रीमती अंगूरी बाई को ब्रेन हेमरेज एवं पैरालिसिस अटैक आने के कारण मेडिकल के वार्ड नंबर 17 में भर्ती कराया था। वृद्धा की समग्र आईडी में नाम त्रुटि होने से उसका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है। जिससे उसका सस्ता और सुगम उपचार नही हो पा रहा है। सम्रग आईटी अपडेट के लिये पीड़ित परिवार ग्राम के सहायक सचिव के सामने निवेदन किया था। लेकिन सहायक सचिव अपनी मनमानी कर रहा है। सहायक सचिव की मनमानी से पीड़ित परिवार ने नायब तहसीलदार से आग्रह किया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही तथा विलम्ब कारित होने वाले अधिकारियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 10 दिन मे मांगा है।

दलदल सड़क से फिसलकर गिर रहे दोपहिया चालक


सीहोर जिले के गांधीग्राम से माल्हा मार्ग बारिश के कारण दलदल में बदल गया है। गड्ढों में पानी भरे होने से रागीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी मार्ग से स्कूली छात्र-छात्रएं आते-जाते हे। कीचड़ में बच्चे फिसलकर गिर जाते है। जिससे उनकी यूनिफार्म खराब हो जाती है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

सड़क पर लीक हो रहा पानी, गिरकर घायल हो रहे वाहन चालक


जबलपुर जिले के रांझी स्थित महर्षि वाल्मीकि वार्ड नंबर-78 के एकता काॅलोनी रोड़ पर पानी लीक होने से आये दिन यहां वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे है। सड़क पर हो रहे लीकेज नलों का पानी सड़क पर भर रहा है, जिसके कारण कीचड़ होने से आये दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार शिकायतों के बावजूद अब तक कोई सुधार नहीं हो पाया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर पालिका निगम, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

स्कूल की अव्यवस्थाओं के चलते छात्र परेशान


जबलपुर जिले के शासकीय दृष्टिबाधित स्कूल में छात्रों को स्कूली अव्सवस्थाओं के अभाव में पढ़ने को मजबूर होना पड़ रहा है। छात्रों का कहना है कि स्कूल की इमारत कभी भी गिर सकती है। वहीं शिक्षकों की कमी है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्कूल के कई कर्मचारी छात्रों में नशे की लत डाल रहे है। काफी विद्यार्थी नशे की गिरफ्त में आ चुके है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, जबलपुर से मामले की जंाच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

शिक्षा के मंदिर में दूध का धंधा


जबलपुर जिले के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय परिसर के सरकारी आवास में लंबे समय से अवैध डेयरियाॅ संचालित होने का मामला सामने आया है। सरकारी परिसर में हर तरफ गोबर और गंदगी से मच्छर पनप रहे है। जिससे अधिकारी-कर्मचारी खासे परेशान हो रहे है। डेयरी हटाने को लेकर विवि प्रशासन और नगर निगम को कह चुके है। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर, जबलपुर संभाग, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही से संबंध में एक माह में जवाब मांगा है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment