अप्रेल में रिलीज नरेन्द्र मोदी फिल्म का कांग्रेस सेवादल करेगा विरोध

राजनीति Mar 25, 2019

खबरनेशन/Khabarnation                                                                                                                  

आगामी लोकसभा चुनाव के लिये सम्पूर्ण देश में आचार संहिता लागू की जा चुकी है लेकिन उसके उपरांत भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रचार के लिये अप्रेल माह में नरेन्द्र मोदी फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है, यह असंवैधानिक एवं चुनाव आचार का उल्लंघन है । 

यह जानकारी देते हुये म.प्र.कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता योगेश यादव ने बताया कि इस फिल्म में नरेन्द्र मोदी की सकारात्मक छबि को प्रस्तुत किया गया है जो यथार्थ से कोसों दूर है जबकि फिल्म में राफेल घोटाला, बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी एवं देश की असुरक्षा जैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यकाल के मुद्दों को प्रदर्शित नहीं किया गया है ।  

यादव ने कहा कि चुनाव आयोग फिल्म के प्रदर्शन को संज्ञान में लेते हुये इसके प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाये । यादव ने आश्चर्य व्यक्त किया कि चुनाव आचार संहिता के दौरान फिल्म सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को प्रदर्शन हेतु पास किस आधार पर कर दिया । यादव ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से यदि कोई कार्रवाई यथा समय में नहीं की जाती तो उच्च न्यायालय में इस संदर्भ में फिल्म प्रसारण के स्थगन हेतु एक याचिका दायर की जायेगी ।

यादव ने कहा कि म.प्र.कांग्रेस सेवादल की ओर से सम्पूर्ण म.प्र. के जिलों में इस फिल्म के विरोध में प्रदर्शन करते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) को ज्ञापन दिया जायेगा तथा गांधी प्रतिमा पर धरना आयोजित किया जायेगा । इस संदर्भ में सेवादल की ओर से प्रदेश के सभी जिला इकाईयों एवं लोकसभा प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है । 

Share:


Related Articles


Leave a Comment